Guilty Minds (2022) Review in Hindi
Guilty Minds (2022) |
दोस्तों वेब सीरीज तो आपने कई देखी होंगी लेकिन अब कई सारी वेब सीरीज आ रही हैं जो एक से बढ़कर एक सस्पेंस वाली होती है और जिसे हर कोई पसंद करता है।
क्या आप Mirzapur की Sweety Gupta को जानते हैं? अगर हाँ तो आप जानते ही होंगे कि वह किस तरह की एक्ट्रेस हैं और वह किस तरह की ऐक्टिंग करती हैं।
दरअसल Mirzapur की Sweety का असली नाम Shriya Pilgaonkar है और इन्होंने कई बड़ी बड़ी वेब सीरीज में और फिल्मों में काम किया है। इनमें से कुछ नाम इस प्रकार से हैं - Mirzapur, Crackdown, 13 Mussoorie, Haathi Mera Saathi, The Gone Game, House Arrest etc.
इनमें से कई फ़िल्में और वेब सीरीज को आपने तो देखा ही होगा और आप जान ही गए होंगे की Shriya कितनी कमाल की एक्ट्रेस हैं।
आज भी हम बात करने वाले हैं Shriya Pilgaonkar की ही एक नयी वेब सीरीज के बारे में जिसका नाम है - Guilty Minds और ये वेब सीरीज अभी हाल ही में Amazon Prime Video पर रिलीज़ की गयी है। दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूँ कि ये वेब सीरीज बहुत ज़्यादा अच्छी है और लोग इस वेब सीरीज को बहुत पसंद भी कर रहे हैं।
मैं बता दूँ कि अगर आप Guilty Minds वेब सीरीज को देखेंगे तो आपको एक से बढ़कर एक Suspense, Drama, Comedy सीन्स देखने को मिलेंगे जो आपको खूब मज़ा देंगे। आइये जानते हैं कि क्या-क्या है इस वेब सीरीज में।
तो दोस्तों बता दूँ कि Guilty Minds 2022 की एक Indian Web Series है जो हिंदी भाषा में बनी है और इस वेब सीरीज के डायरेक्टर Shefali Bhushan और Jayant Digambar Somalkar जी हैं। वहीं इस वेब सीरीज की कहानी को Deeksha Gujral, Shefali Bhushan, Manav Bhushan और Jayant Digambar Somalkar ने मिलकर लिखा है।
गिल्टी माइंड्स बहुत ही अच्छी वेब सीरीज है और इस वेब सीरीज को बहुत सारे प्रोड्यूसर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है और इनके नाम अंतरा बैनर्जी नेपाली भूषण जसपाल दुबरा नवेद फारुकी और करण ग्रोवर है।
वहीं इस वेब सीरीज को music सागर देसाई ने दी है और सीरीज की एडिटिंग नवीता सेन द्वारा की गई है। वेबसाइट को सिंगरों मीडिया इनोवेशंस प्रोडक्शन कंपनी के द्वारा बनाया गया है।
इस बहुत ही अच्छी लगती है तो इंडिया में हिंदी लैंग्वेज में 21 अप्रैल 2022 को ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है और इस वेब सीरीज के टोटल 10 एपिसोड से और एपिसोड की औसत अवधि 30 से 40 मिनट के बीच है।
तो चलिए बात करते हैं Guilty Minds web series की कहानी के बारे में। तो मैं बता दूंगा आपको की वेब सीरीज कहानी बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग है और कहानी में आपको कई केस देखने को मिलेंगे जो कि कुछ छोटे हैं कुछ बड़े हैं और किसी में बहुत सारे सस्पेंस देखने को मिलेगा तो कुछ बात आसानी से सॉल्व हो जाएंगे।
उसमें हमें बीच में कई सारे सस्पेंस वाले सीन और कई कॉमेडी सींस भी देखने को मिलेंगे जिसे देख कर आप सभी को बहुत ही ज्यादा हैरानी भी होगी और मजा भी आएगा। इसलिए आप इस वेब सीरीज को बिना देर किए जरूर देखें वह भी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर।
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यह व्यक्ति की पूरी तरह से पारिवारिक करती है और आपको इस वेब सीरीज में किसी भी प्रकार के ऐसे देश नहीं देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से आप अपने परिवार वालों के साथ में शर्मिंदा होने का मौका मिले।
इसीलिए आप इस वेब सीरीज को अपने घर वालों के साथ बैठकर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं आपको बस इसके लिए अमेजॉन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेना होगा और इसका सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप इसके साथ-साथ कई ऐसे व्यक्ति इस देख सकेंगे जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर बहुत ज्यादा चर्चा में रहे हैं।
चलिए अब हम बात कर लेते हैं गिल्टी - वेब सीरीज के रिव्यु के बारे में जो कि हमें यह जानना जरूरी है क्या यह क्या यह वेब सीरीज इतनी अच्छी है क्या हम इस सीरीज को देखें क्या हमारा समय तो बर्बाद नहीं हो जाएगा इसमें फिर इसको देखकर अगर इन सभी को आप को जानना है तो इसके लिए हमें जानना होगा कि जिन लोगों ने इस वक्त इसको देखा है उन्होंने इस वेब सीरीज को किस तरह की रेटिंग दी है।
और इसका पता आपको तब चलेगा जब आप इसकी आईएमडीबी रेटिंग देखेंगे तो चलिए मैं बताता हूं कि इस सीरीज को कितनी आईएमडीबी रेटिंग मिली है दोस्तों यह वेब सीरीज लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है और इसको आप तक 112 यूजर से 7.0/10 की आईएमडीबी रेटिंग मिल चुकी है जिससे यह साबित होता है कि यह वाकई में लोगों द्वारा की जा रही है।
तो दोस्तों आज हमने जान लिया है गिल्टी माइंड्स वेब सीरीज के रिव्यू को। और अब हम सब रेडी है इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने के लिए। इसलिए आप सभी इस वेब सीरीज को बार तो जरूर से ही देखें बिल्कुल भी ना भूलें। साथ ही इसी तरह के रिव्यूस को यहां आकर रोज़ाना पढ़ा करें क्योंकि हम रोजाना आपके लिए कुछ न कुछ नया जरूर लेकर आते हैं।
You have to wait 15 seconds.
For More News Visit