-->
Cubicles Season 2 (2021) Web series Review in Hindi

Cubicles Season 2 (2021) Web series Review in Hindi

Cubicles season 2 Web series created by The Viral Fever
Cubicles season 2

Cubicles season 2 web series overview

दोस्तों आजकल कई सारी OTT Platform उपलब्ध हो चुकी है जहाँ हम जब चाहे तब अपनी मन पसंद web series देख सकते है बस हमें उन OTT's का subscription लेना पढ़ता है जैसे - NetflixDisney+ Hotstar, Amazon PrimeVideo, SONY LIV और VOOT.

दोस्तों TVF का नाम तो आपने सुना ही होगा। इसका फुल फॉर्म The Viral Fever है। ये एक ऐसा वीडियो प्लेटफार्म है जिसने हमे एक से बढ़कर एक बढ़िया वेब सीरीज दी हैं।

आईये कुछ वेब सीरीज के नाम मैं आपको बताता हूँ जो The Viral Fever द्वारा बनाया गया है। ये वेब सीरीज हैं - Kota Factory, Aspirants, Panchayat, Hostel Daze etc.

ये सारे के सारे वेब सीरीज बहुत ही ज़्यादा पसंद किये जाने वाले वेब सीरीज हैं। जिसे हर व्यक्ति देखना चाहता है और मैक्सिमम लोग इन सभी वेब सीरीज को देख चुके हैं।

दोस्तों! आज मैं आपको The Viral Fever की ही एक बड़ी ही मज़ेदार वेब सीरीज के बारे में बताने वाला हूँ जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इस वेब सीरीज का दो सीजन आ चुका है।

दोस्तों मैं जिस वेब सीरीज़ की बात कर रहा हूँ उस वेब सीरीज का नाम 'Cubiclesहै। यह एक Indian वेब सीरीज है।

तो चलिए बिना देर किये जल्द से जल्द मैं आपको इस वेब सीरीज के बारे में पूरी जानकारी दे देता हूँ। ताकि आपको वेब सीरीज के बारे में पूरी जानकारी हो जाए।

Who is the director of Cubicles season 2 web series?

'Cubicles' season 2 2022 में आयी The Viral Fever द्वारा बनायी गयी एक Indian Comedy, Drama वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज के क्रिएटर Arunabh Kumar और Shreyansh Pandey हैं, राइटर Amit Galoni, Avinash Singh, Vijay Narayan Verma और Siddhartha Tiwari हैं वहीं इस सीरीज के डायरेक्टर Chaitanya Kumbhakonum है।

Who produced Cubicles season 2 web series?

'Cubicles' सीजन 2 के Producers Mohammad Sabir Ali, Mehboob Pal Singh Brar, Abhishake Jha, Arun Kumar, Krutika Mehta, Shreyansh Pandey, Sameer Saxena और Arunabh Kumar हैं जिन्होंने इस वेब सीरीज को TVF Creation द्वारा बनाया है।

What is the name of production house of Cubicles?

'Cubicles' season 2 वेब सीरीज को 'Contagious Online Media Network' और 'The Viral Fever' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। वहीं इस वेब सीरीज को 'The Viral Fever' कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट भी किया गया है।

Who is the lead role of Cubicles web series?

'Cubicles Season 1' वेब सीरीज में हमें मुख्य भूमिका में Abhishek Chauhan, Nidhi Bisht और Shivankit Singh Parihar देखने को मिलेंगे। इनके आलावा हमें इस वेब सीरीज में कुछ सपोर्टिंग कास्ट्स भी देखने को मिलते हैं जिन्होंने वेब सीरीज में बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है।

उनके नाम है - Mehak, Abhishek Pandey, Sonu Anand, Pratish Mehta, Ashish Gupta, Vidya Patel, Shaurya Shah, Bharat Patel, Abhishek Jashnani, Karthik Balraj, Siddhartha Tiwari, Ananyabrata Chakravorty, Shivani Sinha, Prakhar Sharma, Rajlaxmi Barua.

'Cubicles' सीजन 2 वेब सीरीज में सभी ने बड़ी अच्छी ऐक्टिंग की है जिसकी वजह से वेब सीरीज और भी ज़्यादा अच्छी और मज़ेदार लगती है।

1. Abhishek Chauhan


2. Nidhi Bisht


3. Shivankit Singh Parihar


When was season 2 of Cubicles web series released?

वेब सीरीज 'Cubicles' के पहले सीजन को India में Hindi भाषा में OTT Platform SONY LIV पर 10 December, 2019 को रिलीज़ किया गया था। इसके पहले सीजन में कुल 5 Episode थे और हर एक एपिसोड की औसत अवधि 25-30 मिनट के बीच थी।

काफ़ी लम्बे समय बाद इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज़ किया गया है। 'Cubicles' Season 2 को India में हिंदी भाषा में 6 January, 2022 को रिलीज़ किया गया है। इस वेब सीरीज को भी OTT Platform SONY LIV पर रिलीज़ किया गया है। 'Cubicles' Season 2 में भी कुल 5 एपिसोड है जिनकी औसत अवधि 25-30 min है।

What is the story of Cubicles seaon 2?

अगर हम 'Cubicles' वेब सीरीज के सीजन 2 की कहानी के बारे में बात करें तो कहानी एक बार फिर से Piyush Prajapati (Abhishek Chauhan) के इर्द-गिर्द घूमती है

Piyush जो एक IT कंपनी में काम करता था, बिल्कुल नया था, उसके अंदर जोश था , वह नयी-नयी चीज़ों को जानना चाहता था। लेकिन अब वह पहले वाला Piyush नहीं रह गया था। अब उसका कोई भी ऑफिस में मज़ाक नहीं बनाता है।

वह अपनी ज़िन्दगी में बिल्कुल ही सीरियस हो चुका है। अब वह अपने दोस्त Kalpesh (Arnav Bhasin) के साथ नहीं रहता जिसके साथ वह हँसी-मज़ाक किया करता था। अब वह अपने co-worker Gautam (Badri Chavan) के साथ ज़्यादा समय बिताता है।

आखिर इसके पीछे क्या कारण है की एक एनर्जेटिक लड़का जो हमेशा ही लोगों से घुला मिला करता था अब कैसे वह सबसे दूर हो गया है। इस बात का पता आपको तभी चलेगा जब आप 'Cubicles' वेब सीरीज का दूसरा सीजन देखेंगे।

वैसे इस वेब सीरीज की स्टोरी भी पहले सीजन की ही तरह काफ़ी मज़ेदार है और लोगों को पसंद भी आ रही है इसलिए आप इस वेब सीरीज में बोर नहीं होंगे।

Cubicles Season 1 Review - Click Here to Read


Cubicles Seaon 2 Trailer


Can I watch Cubicles web series with my family?

दोस्तों अगर आपने 'Cubicles' वेब सीरीज का पहला सीजन देखा होगा तो आपको पता होगा की यह सीरीज परिवार के साथ आराम से देखा जा  सकता है। बस यह ध्यान देने वाली बात है की आपकी उम्र कम से कम 16 साल से ज्यादा होनी चाहिए अगर है तो, ये एक फैमिली वेब सीरीज है इसलिए आप इसे बेझिझक सबके साथ बैठ कर देख सकते हैं और आपको यह वेब सीरीज काफी हंसाएगी भी।

Review of Cubicles season 2 

बात करें  'Cubicles' वेब सीरीज के सीजन 2 के रिव्यु के बारे में तो इस वेब सीरीज को लोगों ने बहुत ज़्यादा पसंद किया है और अच्छी रेटिंग दी है।

'Cubicles' सीजन 2 वेब सीरीज को IMDb Rating 8.3/10 है जिसे 6.5K IMDb यूजर से मिली है जो किसी भी web series या movies के लिए बहुत ज़्यादा ही अच्छी मानी जाती है।

इस वेब सीरीज को  कई लोगों ने IMDb पर 10 Stars भी दिया है और अपना रिव्यु भी दिया है जिसे मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ।

"From the past 2 years we are working from home & are missing office terribly. TVF's Cubicles Season 2 will surely take you down memory lane into those cubicles you work in and the office environment. A beautifully scripted 1st season is followed by equally sensitive and nostalgic season 2.

Piyush who was a very underconfident & shy in 1st season has now become mature, smart & intelligent as he is now permanent in the company. S2 follows his daily life within the cubicles, his relationship with colleagues, his fight for performance, his responsibilities & more.

A series which everyone should watch as it will take you down memory lane for sure."

2 --

"The way the entire show has been portrayed to the audience is just amazing. You feel every character in the show and it makes you a part of their journey.

The emotions at the right time, the background music, the beautiful songs, every meaningful sentence which makes you think about the journey of your own life....and the innocence and aggressiveness of each and every character just adds the cherry on top of the cake. Overall a must watch series for everyone.

TVF!! You rock, and thank you sony liv for taking up season 2 as a part of you. Waiting for season 3!! :)"

तो दोस्तों अगर इतनी अच्छी रेटिंग के साथ मैं आपको यह जरूर रेकमेंड करूँगा की आप एक बार यह वेब सीरीज जरूर देखे।

यह वेब सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी क्योकि इसमें आपको कॉमेडी का भरपूर डोज मिलेगा। दोस्तों कॉमेडी वेब सीरीज हमेशा मज़ेदार ही होती है। अगर आप किसी IT कंपनी काम करते है तो आपको यह वेब सीरीज एक बार जरूर देखनी चाहिए।

आप इस वेब सीरीज को कहीं भी कभी भी देख सकते है OTT Platform SONY LIV पर।

FAQ


Ques. 1 - Which type of web series Cubicals Season 2?

Ans. - Cubicals Season 2 2022 की एक family Comedy, Drama web series है

Ques. 2 - Who is Cubicals Season 2 web series writer?

Ans. - Cubicals Season 2 web series की कहानी Amit Galoni, Avinash Singh और Vijay Narayan Verma ने लिखी है

Ques. 3 - Who is directed Cubicals Season 2 web series?

Ans. - Cubicals Season 2 web series के डायरेक्टर Chaitanya Kumbhakonum हैं।

Ques. 4 - When was Cubicals Season 2 web series released?

Ans. - Cubicals Season 2 web series को India में Hindi language में OTT Platform SONY LIV पर 6 January, 2022 को रिलीज़ किया गया था।

Ques. 5 - When will Cubicals Season 2 web series releasing?

Ans. - Cubicals Season 2 web series को India में Hindi language में OTT Platform SONY LIV पर 6 January, 2022 को रिलीज़ किया गया है।

Ques. 6 - In how many languages Cubicals Season 2 is available?

Ans. - Cubicals Season 2 web series को हम Hindi में देख सकते हैं।

Ques. 7 - Can we watch Cubicals season 2 web series with family members?

Ans. - दोस्तों Cubicals Season 2 एक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है इसलिए आप इस वेब सीरीज को अपने घर वालों के साथ देख सकते हैं।

Ques. 8 - How to watch Cubicals web series?

Ans. - दोस्तों अगर आप Cubicals Season 2 web series को घर पर बैठ कर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको SONY LIV का Subscription लेना होगा। इसके बाद आप इस web series को Hindi Language में देख पाएंगे।

Ques. 9 - Cubicals Season 2 web series की IMDb Rating कितनी है?

Ans. - Cubicals Season 2 web series की  IMDb Rating 8.3/10 है जिसे 6.5K IMDb यूजर ने दी है।


दोस्तों! आशा करता हूँ कि आपको इस web series का रिव्यु पसंद आया होगा। इसलिए अगर आप इसी तरह के और भी Reviews को पढ़ना चाहते हैं तो रोज़ाना 'The Review Times' पर विजिट करते हैं।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit