-->
Aspirants (2021) New Indian Web Series Review in Hindi

Aspirants (2021) New Indian Web Series Review in Hindi

Aspirants (2021) Web Series Review in Hindi
Aspirants (2021)

Aspirants 2021 की भारतीय हिंदी भाषा में बनी एक Comedy, Drama web series है। इस वेब सीरीज को Deepesh Sumitra Jagdish ने लिखा है।

Aspirants web series को Arunabh Kumar और Shreyansh Pandey ने create किया है और इस web series को Apoorv Singh Karki द्वारा direct किया गया है। इस वेब सीरीज को Arunabh Kumar, Arun Kumar, Shreyansh Pandey और Vijay Koshy ने 'The Viral Fever Media' Production Company के तहत produce किया है।

Aspirants web series में आपको मुख्य भूमिका में Naveen Kasturia, Shivankit Parihar, Abhilash Thapliyal, Sunny Hinduja और Namita Dubey देखने को मिलेंगे।

Aspirants web series का पहला एपिसोड भारत में दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफार्म YouTube पर 7 April 2021 को YouTube Channel 'The Viral Fever' पर रिलीज़ किया गया था।

इस वेब सीरीज को हर हफ्ते weekend पर YouTube पर रिलीज़ किया गया है। इस वेब सीरीज का अभी एक सीजन आया है जिसमे कुल 5 episode हैं और हर एक एपिसोड की औसत अवधि 35-45 minute के बीच है।

अगर हम बात करें इस वेब सीरीज की कहानी के बारे में तो Aspirants वेब सीरीज की कहानी तीन दोस्तों की लाइफ के इर्द गिर्द घूमती है। वो तीन दोस्त हैं - अभिलाष, गुरी और श्वेतकेतु (एसके).

ये तीनो बचपन के दोस्त रहते हैं और एक साथ दिल्ली के राजेंद्र नगर में UPSC की preparation कर रहे होते हैं।अभिलाष, गुरी और श्वेतकेतु (एसके) इन तीनो का ये last attempt होता है।

वेब सीरीज की कहानी present से 6 साल past में जाती है और उनके स्ट्रगल को और उनकी दोस्ती को दिखाती है। और ये भी बताती है कि कैसे आप भी UPSC की preparation कर सकते हैं।

इतना ही नहीं इस वेब सीरीज के हर एक एपिसोड में इंडिया के सबसे बड़े learning platform Unacademy का भी बहुत ad किया गया है।

इसलिए अगर आप UPSC की preparation इस lockdown में करना चाहते हैं तो आप Unacademy का Subscription लेकर अपनी तैयारी आज ही शुरू कर सकते हैं।

Aspirants web series को लोगों ने इतना ज़्यादा पसंद किया है कि लोगों ने इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 9 rating दी है। अब इससे ये अंदाज़ा तो आप लगा ही सकते हैं कि ये वेब सीरीज कैसी होगी।

इतना ही नहीं 95% Google User इस वेब सीरीज को like भी कर चुके हैं ऐसे में अगर आप कोई Motivational, Emotional, Drama web series देखने की सोच रहे हैं तो आपको ये वेब सीरीज बिना देर किये देख लेनी चाहिए।

मैं खुद भी इस वेब सीरीज को देख चुका हूँ और मैं आपको इस बात की पूरी गारंटी देता हूँ कि आपको ये वेब सीरीज ज़रूर पसंद आएगी। तो दोस्तों बिना देर किये आप जल्द से जल्द इस बेहतरीन वेब सीरीज को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ देख लें।


You have to wait 15 seconds.

For More News Visit