पंचायत (Panchayat) 2020 Indian Web Series Season 1 Review in Hindi
पंचायत (Panchayat) 2020 |
Panchayat (पंचायत) 2020 की भारतीय हिंदी भाषा में बनी एक कॉमेडी, ड्रामा वेब सीरीज है जिसे द वायरल फीवर (The Viral Fever) ने Amazon PrimeVideo के लिए बनाया है और इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। इस वेब सीरीज की कहानी चंदन कुमार (Chandan Kumar) ने लिखी है और इस वेब सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा (Deepak Kumar Mishra) ने डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज को समीर सक्सेना (Sameer Saxena) ने The Viral Fever प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है।
इस वेब सीरीज में आपको मुख्य भूमिका में जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) , रघुबीर यादव (Raghubir Yadav), नीना गुप्ता (Neena Gupta), बिस्वापति सरकार (Biswapati Sarkar) और चंदन रॉय (Chandan Roy) देखने को मिलेंगे।
इस इस वेब सीरीज को हिंदी भाषा में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 3 अप्रैल 2020 को रिलीज किया गया था। इस वेब सीरीज का अभी एक सीजन आया है और इसके एक सीजन में कुल 8 एपिसोड थे और हर एक एपिसोड की औसत अवधि 35-40 मिनट थी।
अगर हम बात करें इस वेब सीरीज की कहानी के बारे में तो इस सीरीज सी कहानी एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट की कहानी है जो कि उत्तर प्रदेश के एक गांव फुलेरा में पंचायती सेक्रेटरी की नौकरी ज्वाइन करता है क्योंकि उसके पास बेहतर रोजगार का विकल्प नहीं है।
इस वेब सीरीज की कहानी बहुत ही रोमांचक है और आपको कहानी कहीं भी बोर नही करेगी।
अगर हम बात करें इस वेब सीरीज के रिव्यु के बारे में तो पंचायत वेब सीरीज की IMDb Rating 8.7/10 है इस वेब सीरीज को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है जिसके चलते इस वेब सीरीज को 97% गूगल यूजर ने लाइक भी किया है।
तो फ्रेंड्स इतनी अच्छी रेटिंग और लाइक मिलने के बाद तो ये वेब सीरीज आपको एक बार तो देखनी ही चाहिए। ये वेब सीरीज आपको बहुत पसन्द आएगी।
For More News Visit