-->
Spider-Man: Homecoming (2017) Movie Review in Hindi

Spider-Man: Homecoming (2017) Movie Review in Hindi

Movie scene of Spider-Man: Homecoming released in 2017 in theatre
Spider-Man: Homecoming (2017)

Spider-Man: Homecoming Movie Overview

दोस्तों स्पाइडर-मैन की फिल्मों के बारें में हम सब बचपन से सुनते और देखते आ रहे हैं। चाहे बच्चे हो, जवान हो या हो बूढ़े सभी को Spider-Man फिल्म पसंद आती ही है। दिन प्रतिदिन अब स्पाइडर-मैन की फैन फॉलोविंग भी बढ़ती जा रही है।

दोस्तों बचपन से ही मैं स्पाइडर-मैन का बड़ा फैन रहा हूँ और मैंने Spider-Man की एक भी फिल्म मिस नहीं की है और जहाँ तक मुझे लगता है कि आपने भी कभी न कभी तो स्पाइडर-मैन की फिल्म तो देखी ही होगी।

अबतक Spider-Man की कुल 7 फ़िल्में आ चुकी हैं जो Animation में नहीं आती है। साल 2002 में रिलीज़ हुई फिल्म Spider-Man को लोगों ने बहुत पसंद किया और इसी की दें है कि आज दुनिया भर में हर कोई Spider-Man की फिल्मों का फैन है।

2002 में रिलीज़ हुई Spiderman फिल्म में मुख्य भूमिका में हमे Tobey Maguire, हीरो के रोल में देखने को मिले थे। वहीँ इस फिल्म में विलन का रोल Willem Dafoe ने निभाया था और Kirsten Dunst इस फिल्म की हीरोइन थी।

हम सभी इस बात को जानते ही हैं की स्पाइडर-मैन के हर पार्ट में हीरो का नाम पीटर पार्कर (Peter Parker) रहता है। लेकिन वहीँ फिल्म की हीरोइन की बात करें तो अबतक Spider-Man फिल्म के तीन वर्शन (Version) आ चुके हैं जिनमे से सभी version में हीरो का नाम तो वही पीटर पार्कर ही रहता है लेकिन हीरोइन का नाम थोड़ा चेंज हो जाता है।

पहले वर्शन (Version) में हीरोइन का नाम Mary Jane Watson रहता है जबकि दूसरे वर्शन में हीरोइन का नाम Gwen Stacy रहता है और तीसरे वर्शन में हीरोइन का नाम Michelle "MJ" Jones है।

Spider-Man के पहले वर्शन के कुल 3 पार्ट आये थें - Spider-ManSpider-Man 2 और Spider-Man 3. तीनो ही पार्ट में आपको हीरो के रोल में Tobey Maguire और हीरोइन के रोल में Kirsten Dunst देखने को मिलती हैं।

इसके बाद नंबर आता है Spider-Man के दूसरे वर्शन का जो की मेरा पसंदीदा Spider-Man था। इस वर्शन में कुल दो पार्ट बने थे - The Amazing Spider-Man और The Amazing Spider-Man 2. ये फिल्म लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आयी थी लेकिन न जाने क्यों इस फिल्म के निर्माता ने इस फिल्म के सीरीज को यहीं खत्म कर दिया।

The Amazing Spider-Man में आपको हीरो की भूमिका में Andrew Garfield देखने को मिलते हैं वहीं फिल्म में हीरोइन की भूमिका में हमे Emma Stone देखने को मिलती हैं।

अब हम आ गए हैं Spider-Man के अभी तक के सबसे नए वर्शन पर जिसमे अबतक हमे दो फ़िल्में देखने को मिल चुकी हैं और एक अभी हाल ही में 16 December, 2021 को रिलीज़ होने वाली है।

इस वर्शन के फिल्मों के नाम कुछ इस प्रकार से हैं - Spider-Man: HomecomingSpider-Man: Far from Home और 16 December 2021 को रिलीज़ होने वाली Spider-Man: No Way Home.

आज के इस पोस्ट में मैं आपसे 'Spider-Man: Homecoming' के बारे में ही बात करूँगा। तो चलिए बिना देर किये हम सब इस फिल्म के बारे में सब कुछ जान लेते हैं।

Who is the director of Spider-Man: Homecoming movie?

'Spider-Man: Homecoming' 2017 में आयी Hollywood की एक Action, Adventure, Sci-Fi फिल्म है जिसे Jon Watts ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की स्टोरी Jonathan Goldstein और John Francis Daley ने दी है जबकि फिल्म का Screenplay Jonathan Goldstein, John Francis Daley, Jon Watts, Christopher Ford, Chris McKenna और Erik Sommers ने किया है। Spider-Man फिल्म बेस्ट कॉमिक राइटर Stan Lee की कॉमिक बुक पर बेस्ड है।

Who produced Spider-Man: Homecoming movie?

'Spider-Man: Homecoming' फिल्म के प्रोड्यूसर Kevin Feige और Amy Pascal हैं और इन्होंने इस फिल्म को 'Columbia Pictures', 'Marvel Studios' और 'Pascal Pictures' Production Companies के तहत प्रोड्यूस किया है। वहीं 'Spider-Man: Homecomingफिल्म को 'Sony Pictures Releasing' कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

Who is the main cast of Spider-Man: Homecoming film?

'Spider-Man: Homecomingफिल्म में हमें हीरो की मुख्य भूमिका में सबके चहिते Tom Holland देखने को मिलेंगे वहीँ हेरोइन के रोल में हमें Laura Harrier और Zendaya देखने को मिलेंगी। इन सब के अलावा इस फिल्म में और भी कई कास्ट्स हैं जीने बिना ये फिल्म अधूरी रह जाती है जैसे इस फिल्म का Villain कौन है? हीरो का दोस्त कौन है? और भी कई ऐसे सन जिसमे कई सपोर्टिंग कास्ट्स की ज़रुरत पड़ती है।

'Spider-Man: Homecoming' मूवी के अन्य कलाकार कुछ इस प्रकार से हैं - Michael Keaton, Jon Favreau, Gwyneth Paltrow, Donald Glover, Jacob Batalon, Tony Revolori, Bokeem Woodbine, Tyne Daly, Marisa Tomei, Robert Downey Jr.

1. Tom Holland


2. Laura Harrier


3. Zendaya


When was Spider-Man: Homecoming movie released?

'Spider-Man: Homecomingमूवी को United States में English भाषा में और India में Hindi और English भाषा में सिनेमाघरों में July, 2017 को रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म की अवधि 2h 13min है।

Where can I watch Spider-Man: Homecoming movie?

अगर आपने अबतक इस फिल्म को नहीं देखा है तो मैं आपको ये बात बता दूँ कि 'Spider-Man: Homecomingमूवी को देखने के लिए आपको theatre जाने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि अब ये फिल्म आपको थिएटर में देखने को नहीं मिलने वाली।

लेकिन हम सब इस फिल्म को एक OTT Platform पर देख सकते हैं जिसका नाम है Disney+ Hotstar. आपको इस फिल्म को देखने के लिए बस एक छोटा सा प्लान लेना होगा जिसमे आप हिंदी में Marvel Cinematic Universe की हर एक फिल्म को देख सकते हैं। ये प्लान आपको मात्र ₹499 में मिल जायेगा वो भी साल भर के लिए।

Spider-Man: Homecoming movie trailer


What is the main story of Spider-Man: Homecoming film?

अगर हम बात करें इस फिल्म की कहानी के बारें में तो 'Spider-Man: Homecomingफिल्म की कहानी पीटर पार्कर के इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है। पीटर पार्कर जो कि स्पाइडर-मैन है वह Vulture नाम के villain को weapons supply करने से रोकने की कोशिश करता है।

तो अगर आप इस फिल्म को देख चुके हैं तो आप जान ही चुके होंगे की फिल्म की सच्चाई क्या है? इसलिए मुझे इस फिल्म के बारे में और ज़्यादा बताने की ज़रुरत नहीं है।

Tell me the review of Spider-Man: Homecoming film

बात रही इस फिल्म के रिव्यु की तो 'Spider-Man: Homecomingमूवी को लोगों द्वारा बहुत ज़्यादा पसंद किया गया है। इस फिल्म को 569K IMDb User द्वारा 7.4/10 की IMDb Rating दी गयी है। इतना ही नहीं इस फिल्म को 82% Google User ने पसंद भी किया है।

एक गूगल यूजर ने इस फिल्म को 5 Star (⭐⭐⭐⭐⭐) की रेटिंग देकर बहुत ही अच्छा रिव्यु लिखा है जिसे मैं आपको दिखाना चाहता हूँ।

"The director made a comprehensive list of things done in previous Spider-Man movies so that this one would avoid them and feel fresh. It paid off well.

The portrayal of Spider-Man/Peter Parker in this film goes into more of his portrayal in the Ultimate Spider-Man comic series with the younger Aunt May, having an experienced mentor, focusing on Peter's high school years, and working with a team of superheroes, which is all an original use of the character in Spider-Man cinema.

Tom Holland portrays Spider-Man extremely well and even Stan Lee agrees with this saying he's exactly how he envisioned the character.

Captain America appearing in a PSA coach video is a fun nod to real-life PSA tests in high school.

While recent MCU movies went for surrealistic and high-stakes plots at the time, Homecoming went for a more realistic story with noticeably lower stakes, giving it a more down-to-Earth feel akin to Marvel's street-level heroes such as Daredevil, Jessica Jones, Luke Cage, Iron Fist, and the Punisher.

This emphasized by having both Spider-Man and Vulture treated as a B grade hero/villain by the other superheroes.

No origin story of Peter getting bitten by the mutant spider or Uncle Ben's death. Marvel avoided having to show that yet again by introducing Spider-Man in Captain America: Civil War and having this movie pick up from there. Peter still mentions the spider bite and Uncle Ben but only very briefly.

While Iron Man is an important character he doesn't steal the spotlight from Peter Parker.
It's easy to feel identified with Peter over his desire to prove he's a worthy superhero that should be taken seriously only to try too hard screw it up. Most go through that in their teenage and early adulthoods.

One scene references the classic Spider-Man story "The Commuter Cometh".

The Vulture is arguably one of the best villains in the MCU (both movies and Netflix shows). Unlike most villains who tend to be generic and forgettable one-note evil doer, Adrian Toomes is an interesting character with a fleshed-out personality as well as being very sympathetic and relatable - an honest worker and family man who was driven out of business and was forced to become criminal to keep supporting his family - yet he still comes off as dangerous and menacing who, despite his relatable motivation, is still in the wrong.

He also has a very well-executed Hero-Villain relationship to Spider-Man as he is the father of Liz Allan-Toomes in this version and once drove both Peter and Liz to the homecoming dance.

Likewise, Peter is a young eager teen who looks forward to his future as a hero while Toomes is a frustrated middle-aged man who has seen life and feels he has no choice but become a criminal.

The Vulture's popularity was helped by Michael Keaton's performance, which is an almost opposite-world-reflection of his performance as the eponymous hero of Batman and Batman Returns.

In addition to Vulture, The Shocker, and the Tinkerer also appear but they don't steal the spotlight from the main antagonist so the movie doesn't feel like it has too many villains.

Great acting from Tom Holland, Michael Keaton, and to an extent, Tony Revolori. Great visual effects as well as cool action.

Tons of funny moments such as Spider-Man clumsily swinging towards other people's houses, stopping a robber on his bicycle, and falling flat on his face as well as funny lines such as "You guys are losers".

The movie features a remix of the classic Spider-Man theme song which is truly great.

तो दोस्तों देखा ना अपने की यूजर को ये फिल्म कितनी ज़्यादा पसंद आयी है। तो दोस्तों ऐसे ही कई यूजर इस तरह के रिव्यु दे चुके हैं जिसके वजह से इस फिल्म को Google पर 5 में से 4.2 (4.2/10) की रेटिंग मिली है।

वहीं इस फिल्म का बजट मात्र $175 million था वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर कुल $880 million की कमाई की और साल 2017 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गयी।

दोस्तों अब तो आपको इस फिल्म के बारे में सबकुछ पता चल गया होगा। तो दोस्तों बिना देर किये आप 'Spider-Man: Homecoming' फिल्म को जल्द से जल्द अपने घर वालों या फिल्म अपने पार्टनर या फिर अपने जिगरी दोस्तों के साथ बैठ कर ज़रूर देख लें क्योंकि आपको ये फिल्म Action, Adventure और Sci-Fi का एक बड़ा डोज़ देगी।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit