-->
Spider-Man: Far from Home (2019) Movie Review in Hindi

Spider-Man: Far from Home (2019) Movie Review in Hindi

Movie scene of Spider-Man: Far from Home released in 2019 in theatre
Spider-Man: Far from Home (2019)

Spider-Man: Far from Home Movie Overview

दोस्तों स्पाइडर-मैन की फिल्मों के बारें में हम सब बचपन से सुनते और देखते आ रहे हैं। चाहे बच्चे हो, जवान हो या हो बूढ़े सभी को Spider-Man फिल्म पसंद आती ही है। हर रोज़ अब स्पाइडर-मैन की फैन फॉलोविंग भी बढ़ती जा रही है।

दोस्तों बचपन से ही मैं स्पाइडर-मैन का बड़ा फैन रहा हूँ और मैंने Spider-Man की एक भी फिल्म मिस नहीं की है और जहाँ तक मुझे लगता है कि आपने भी कभी न कभी तो स्पाइडर-मैन की फिल्म तो देखी ही होगी।

अबतक Spider-Man की कुल 7 फ़िल्में आ चुकी हैं जो Animation में नहीं आती है। साल 2002 में रिलीज़ हुई फिल्म Spider-Man को लोगों ने बहुत पसंद किया और इसी की दें है कि आज दुनिया भर में हर कोई Spider-Man की फिल्मों का फैन है।

2002 में रिलीज़ हुई Spider-Man फिल्म में मुख्य भूमिका में हमे Tobey Maguire, हीरो के रोल में देखने को मिले थे। वहीँ इस फिल्म में विलन का रोल Willem Dafoe ने निभाया था और Kirsten Dunst इस फिल्म की हीरोइन थी।

हम सभी इस बात को जानते ही हैं की स्पाइडर-मैन के हर पार्ट में हीरो का नाम पीटर पार्कर (Peter Parker) रहता है। लेकिन वहीँ फिल्म की हीरोइन की बात करें तो अबतक Spider-Man फिल्म के तीन वर्शन (Version) आ चुके हैं जिनमे से सभी version में हीरो का नाम तो वही पीटर पार्कर ही रहता है लेकिन हीरोइन का नाम थोड़ा चेंज हो जाता है।

पहले वर्शन (Version) में हीरोइन का नाम Mary Jane Watson रहता है जबकि दूसरे वर्शन में हीरोइन का नाम Gwen Stacy रहता है और तीसरे वर्शन में हीरोइन का नाम Michelle "MJ" Jones है।

Spider-Man के पहले वर्शन के कुल 3 पार्ट आये थें - Spider-ManSpider-Man 2 और Spider-Man 3. तीनो ही पार्ट में आपको हीरो के रोल में Tobey Maguire और हीरोइन के रोल में Kirsten Dunst देखने को मिलती हैं।

इसके बाद नंबर आता है Spider-Man के दूसरे वर्शन का जो की मेरा पसंदीदा Spider-Man था। इस वर्शन में कुल दो पार्ट बने थे - The Amazing Spider-Man और The Amazing Spider-Man 2. ये फिल्म लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आयी थी लेकिन न जाने क्यों इस फिल्म के निर्माता ने इस फिल्म के सीरीज को यहीं खत्म कर दिया।

The Amazing Spider-Man में आपको हीरो की भूमिका में Andrew Garfield देखने को मिलते हैं वहीं फिल्म में हीरोइन की भूमिका में हमे Emma Stone देखने को मिलती हैं।

अब हम आ गए हैं Spider-Man के अभी तक के सबसे नए वर्शन पर जिसमे अबतक हमे दो फ़िल्में देखने को मिल चुकी हैं और एक अभी हाल ही में 16 December, 2021 को रिलीज़ होने वाली है।

इस वर्शन के फिल्मों के नाम कुछ इस प्रकार से हैं - Spider-Man: HomecomingSpider-Man: Far from Home और 16 December 2021 को रिलीज़ होने वाली Spider-Man: No Way Home.

आज के इस पोस्ट में मैं आपसे 'Spider-Man: Far from Home' के बारे में ही बात करूँगा। तो चलिए बिना देर किये हम सब इस फिल्म के बारे में सब कुछ जान लेते हैं।

Who is the director of Spider-Man: Far from Home movie?

'Spider-Man: Far from Home' 2019 में आयी Hollywood की एक Action, Adventure, Sci-Fi फिल्म है जिसे Jon Watts ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की स्टोरी Chris McKenna और Erik Sommers ने लिखी है। Spider-Man फिल्म बेस्ट कॉमिक राइटर Stan Lee की कॉमिक बुक पर बेस्ड है।

Who produced Spider-Man: Far from Home movie?

'Spider-Man: Far from Home' फिल्म के प्रोड्यूसर Kevin Feige और Amy Pascal हैं और इन्होंने इस फिल्म को 'Columbia Pictures', 'Marvel Studios' और 'Pascal Pictures' Production Companies के तहत प्रोड्यूस किया है। वहीं 'Spider-Man: Far from Homeफिल्म को 'Sony Pictures Releasing' कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

Who is the main cast of Spider-Man: Far from Home film?

'Spider-Man: Far from Homeफिल्म के स्टार कास्ट्स की अगर हम बात करें तो फिल्म में हमें Tom HollandJake GyllenhaalSamuel L. JacksonZendayaCobie SmuldersJon FavreauJ. B. SmooveJacob BatalonMartin Starr और Marisa Tomei मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे।

तो इन सभी कास्ट्स में से हीरो का नाम है Tom Holland वहीँ फिल्म में हीरोइन की भूमिका में हमे Zendaya देखने को मिली हैं। इस फिल्म में हमे villain की भूमिका में Jake Gyllenhaal देखने को मिलने वाले हैं।

1. Tom Holland


2. Jake Gyllenhaal



3. Zendaya


When was Spider-Man: Far from Home movie released?

'Spider-Man: Far from Home' फिल्म के रिलीज़ डेट की अगर बात करें तो इस फिल्म का प्रीमियर 'TCL Chinese Theatre' में 26 June, 2019 को हुआ था। बाद में इस फिल्म को United States में English भाषा में और India में Hindi, English, Tamil और Telugu भाषा में सिनेमाघरों में July, 2019 को रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म की अवधि 2h 9min है।

Where can I watch Spider-Man: Far from Home movie?

अगर आपने अबतक 'Spider-Man: Far from Homeमूवी को को नहीं देखा है तो मैं आपको ये बात बता दूँ कि 'Spider-Man: Far from Homeमूवी को देखने के लिए आपको सिनेमाघर जाने की कोई भी ज़रुरत नहीं है बस आपको एक OTT Platform का Subscription लेना होगा।

इस OTT Platform का नाम है Disney+ Hotstar. इस प्लेटफार्म पर आप Marvel Studios की सारी फिल्मों को Hindi और English दोनों ही language में देख सकते हैं। इसका प्लान ज़्यादा महंगा नहीं है और आजकल तो सभी लोग OTT Platforms पर ही मूवीज और Series देखना पसंद करते हैं।

Spider-Man: Far from Home movie trailer


What is the main story of Spider-Man: Far from Home film?

अगर हम बात करें इस फिल्म की कहानी के बारें में तो 'Spider-Man: Far from Homeफिल्म की कहानी पीटर पार्कर के इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है। पीटर पार्कर जो कि स्पाइडर-मैन है वह Vulture नाम के villain को weapons supply करने से रोकने की कोशिश करता है।

तो अगर आप इस फिल्म को देख चुके हैं तो आप जान ही चुके होंगे की फिल्म की सच्चाई क्या है? इसलिए मुझे इस फिल्म के बारे में और ज़्यादा बताने की ज़रुरत नहीं है।

What is the budget of Spider-Man: Far from Home movie?

अगर हम बात करें इस फिल्म के बजट की तो 'Spider-Man: Far from Homeफिल्म का कुल बजट $160 million (160 million dollar) यानी लगभग 1212 Crore INR था। जिसमे से फिल्म के हीरो Tom Holland ने $500,000 लिया था वहीँ फिल्म की हीरोइन Zendaya ने भी इस फिल्म में $500,000 ही लिया था।

How much Spider-Man: Far from Home movie collected at Box Office?

'Spider-Man: Far from Homeफिल्म के Box Office Collection की बात करें तो दोस्तों आप इस फिल्म के कलेक्शन को जान कर दंग रह जाएंगे क्योंकि इस फिल्म ने Box Office पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म का कुल Box Office Collection $1.131 billion (1.131 billion dollar) यानी लगभग 9928 Crore INR का रहा।

इस Box Office Collection की वजह से 'Spider-Man: Far from Homeफिल्म 2019 की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी। पहले नंबर पर इसी साल (2019) Marvel Studios की 'Avengers: Endgame' रिलीज़ हुई थी जिसने दुनिया भर में कुल $2.798 billion (2.798 billion dollar) का Collection किया था।

दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि 'Avengers: Endgame' दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है। कमाई के मामले में अभी पहले स्थान पर James Cameron की फिल्म 'Avatar' है जिसने दुनिया भर में कुल $2.847 billion (2.847 billion dollar) की कमाई की है।

Tell me the review of Spider-Man: Far from Home film

बात रही इस फिल्म के रिव्यु की तो 'Spider-Man: Far from Homeमूवी को लोगों द्वारा बहुत ज़्यादा पसंद किया गया है। इस फिल्म को 397K IMDb User द्वारा 7.4/10 की IMDb Rating दी गयी है। इतना ही नहीं इस फिल्म को 86% Google User ने पसंद भी किया है।

एक गूगल यूजर ने इस फिल्म को 5 Star (⭐⭐⭐⭐⭐) की रेटिंग देकर बहुत ही अच्छा रिव्यु लिखा है जिसे मैं आपको दिखाना चाहता हूँ।

"#MovieReview : Spiderman Far From Home🕸️🕷️
🌸 This was my first ever superhero movie and I totally totally loved it to the core 💛

🌸 Ofcourse the movie is revolve around spider man saving the people from some dangerous extra powerful villains.

🌸I just love the use of technology in the movie. The way Beck uses technology to create an illusion to be the next iron man was marvellous👐

🌸Ab superhero hai toh romance bhi toh karega😂 Just like a cute boy who is madly in love with a girl, he also got a pendant and wished to gift it to the girl he liked on the top of Eiffel Tower and kiss her😻

🌸And that scene when Happy gave him the suit was superbbb. You can see the spiderman himself designing his suit with the immense use of technology💚

🌸The movie also had the comic elements played by FOS i.e. friend of spiderman. Yes that's what Peter's best friend Ned called himself.

🌸You will definitely laugh when in the beginning of the trip Ned fell in love with a girl and at the end of the trip they broke up, their dialogues were worth laughing😂

🌸Our super cute spider man looks gazab in the glares having tech savvy powers❤️ Even his crush complimented him that she liked his new look💛

🌸Us chashme ka pehla experiment toh bhaisahab😂😂😂 🌸Oh how can I miss the Peter Tingle😅😅

🌸And in the end when he takes his girl (MJ) on the date na, jagah toh aap guess bhi nahi kar skte. Usko dekh ke to you will be like bahut hard bahut hard🤣🤣

Overall I loved the movie. It was a 3D movie but I didn't like the 3D system of Rave 3. I highly recommend you all to watch this movie✔️✔️

तो दोस्तों देखा ना अपने की यूजर को ये फिल्म कितनी ज़्यादा पसंद आयी है। तो दोस्तों ऐसे ही कई यूजर इस तरह के रिव्यु दे चुके हैं जिसके वजह से इस फिल्म को Google पर 5 में से 4.3 (4.3/10) की रेटिंग मिली है।

दोस्तों अब तो आपको इस फिल्म के बारे में सबकुछ पता चल गया होगा। तो दोस्तों बिना देर किये आप 'Spider-Man: Far from Home' फिल्म को जल्द से जल्द अपने घर वालों या फिल्म अपने पार्टनर या फिर अपने जिगरी दोस्तों के साथ बैठ कर ज़रूर देख लें क्योंकि आपको ये फिल्म Action, Adventure और Sci-Fi का एक बड़ा डोज़ देगी।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit