-->
Bunty Aur Babli 2 (2021) Movie Review | Released in HD on 17th December 2021

Bunty Aur Babli 2 (2021) Movie Review | Released in HD on 17th December 2021

Bunty aur Babli 2 is a 2021 new bollywood movie of Saif Ali Khan & Rani Mukharji released on November 19, 2021
Bunty Aur Babli 2 (2021)

Overview

दोस्तों जिस फिल्म का आप सभी को बेसब्री से इंतज़ार था अब वह फिल्म भारत के सिनेमघरों में हिंदी भाषा में रिलीज़ हो चुकी है।

दोस्तों अगर आप भी अगर इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को देखने से पहले इस फिल्म के बारे में सब कुछ जान लीजिये ताकि आपको इस बात का पता चल जाये कि आपको ये फिल्म सिनेमाघर में देखनी है या नहीं।

तो चलिए बात कर लेते हैं हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्म 'बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2)' के बारे में।

'बंटी और बबली 2' 2021 की भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई Comedy, Romance Genre की एक Bollywood फिल्म है। इस फिल्म की कहानी व निर्देशन Varun V. Sharma द्वारा किया गया है वहीं इस फिल्म को Aditya Chopra ने प्रोड्यूस किया है।

Aditya Chopra ने 'Bunty Aur Babli 2 फिल्म को 'Yash Raj Films' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। 'Yash Raj Films' प्रोडक्शन कंपनी के तहत ही इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट भी किया गया है।

Star Casts

'Bunty Aur Babli 2' फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में Saif Ali Khan, Rani Mukerji, Siddhant Chaturvedi और Sharvari Wagh देखने को मिलेंगे।

वहीं कुछ और भी Supporting Casts जैसे Pankaj Tripathi, Yashpal Sharma, Mohit Baghel, Asrani, Gopal Datt, Prem Chopra, Lankesh Bhardwaj, Neeraj Sood भी हैं जिनके बिना ये फिल्म पूरी हो ही नहीं सकती थी।

इन सभी Actors और Actresses ने इस फिल्म में बहुत ही अच्छी Acting की है जिसकी वजह से फिल्म में किसी भी तरह की कमी नहीं दिखती है।

1. Saif Ali Khan


2. Rani Mukharji



Release Date

अब दोस्तों चलिए हम 'बंटी और बबली 2' फिल्म के रिलीज़ डेट के बारे में बात कर लेते हैं। तो जैसा की हम सभी लोग इस बात को भली भांति जानते ही हैं कि कोरोना की वजह से बहुत सी फ़िल्में अपने समय से रिलीज़ नहीं हुई। 

यहाँ तक की कई फिल्मों को तो कोरोना की वजह से फ्लॉप हो जाने के डर से फिल्म के Producers और Director ने फिल्मों को OTT Platform पर ही रिलीज़ करना उचित समझा और रिलीज़ भी किया जैसे Akshay Kumar की फिल्म Laxmii को कोरोना संकट के समय OTT Platform Disney+Hotstar पर रिलीज़ किया गया था वहीँ दूसरी ओर Vidyut Jammwal की फिल्म Khuda Haafiz को भी OTT Platform Disney+Hotstar पर रिलीज़ किया गया था।

लेकिन अब ऊपर वाले का लाख लाख शुक्र है कि अब दुनिया भर में कोरोना के बहुत कम मरीज़ मिल रहे हैं और इससे न केवल लोगों ने चैन की सांस ली है वही अब दुनिया भर की अर्थव्यवस्था एक बार फिर से सुधरने लगी है।

जैसे जैसे कोरोना के मामले भारत में कम होने शुरू हुए वैसे वैसे फिल्म जगत ने भी जल्द से जल्द फिल्मों को रिलीज़ करना शुरू कर दिया और अभी हाल ही में कुछ बॉलीवुड की कुछ फ़िल्में जैसे Sooryavanshi और Babloo Bachelor फिल्मों की भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है।

फिल्म की सक्सेस को देखते हुए 'Bunty Aur Babli 2' फिल्म के क्रिएटर्स ने भी अब इस फिल्म को रिलीज़ करने की तैयारी पूरी कर ली और इस फिल्म को भारतीय सिनेमघरों में November 19, 2021 को रिलीज़ कर दिया है। इस फिल्म को आप अपने नज़दीकी सिनेमघरों में कभी भी देख सकते हैं।

अगर हम बात करें इस फिल्म के HD Print की तो इस फिल्म को OTT Platform Amazon Prime Video पर 17 December 2021 को HD Print में रिलीज़ कर दिया गया है इसलिए जो भी Users इस फिल्म को HD में देखना चाहते हैं वो इस फिल्म को OTT Platform OTT Platform Amazon Prime Video पर जब चाहे तब देख सकते हैं।

Trailer of Bunty Aur Babli 2


Story of Bunty Aur Babli 2

अब चलिए हम 'बंटी और बबली 2' फिल्म की कहानी के बारे में बात कर लेते हैं। जैसा की हम सभी 'बंटी और बबली ' फिल्म को बहुत साल पहले देख चुके हैं कि कैसे बंटी और बबली मिलकर लोगों को ठगा करते थे और अपनी खूब पैसे कमाते थे। बिल्कुल ऐसा ही हमे  'Bunty Aur Babli 2' में भी देखने को मिलेगा।

लेकिन इस बार कहानी में आपको एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा, दरअसल फिल्म में इस बार कोई और ही बंटी और बबली बन बैठा है और वे हर चोरी के बाद असली बंटी और बबली का ट्रेड मार्क छोड़ देते है अब ऐसे में पुलिस असली बंटी और बबली को पकड़ लेती है लेकिन बाद में पुलिस को पता चलता है कि अब असली बंटी और बबली अब चोरी नहीं कर रहे हैं बल्कि कोई और ही है जो उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा है।

पुलिस असली बंटी और बबली से नकली बंटी और बबली को पकड़ने में साथ देने को कहती है। लेकिन क्या बंटी और बबली पुलिस का साथ देंगे ? और अगर देंगे भी तो क्या ये दोनों पुलिस के साथ मिलकल नकली बंटी और बबली को पकड़ पाएंगे ? इसका पता आपको फिल्म देखकर ही चलेगा।

फिल्म में आपको हँसाने के लिए एक से बढ़कर एक कॉमेडी सीन्स हैं जो आपको कहीं भी बोर नहीं होने देंगे और पूरी फिल्म के दौरान आपको बाँध कर रखेंगे।

Review of Bunty Aur Babli Movie

अगर हम बात करें 'बंटी और बबली 2' फिल्म के रिव्यु के बारें में तो जहाँ तक मुझे लगता है कि आप सभी ने इस फिल्म के ट्रेलर को तो देख ही लिया होगा और ट्रेलर देख कर आपको इस बात का पता चल ही चुका है कि फिल्म में आखिर होगा क्या।

फिल्म में आपको इस बार सैफ अली खान बंटी की भूमिका में देखने को मिलेंगे वहीँ बबली का किरदार एक बार फिर से रानी मुखर्जी ने निभाया है लेकिन इस बार एक और बंटी है जिसका किरदार सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने निभाया है वहीं सिद्धार्थ चतुर्वेदी के अपोजिट बबली (2) के किरदार में आपको शर्वारी वाघ देखने को मिलेंगी।

लेकिन दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि 'बंटी और बबली 2' फिल्म को लोग ज़्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं। अब इसके पीछे क्या राज़ है इसका तो पता नहीं लेकिन इतना ज़रूर कह सकते हैं कि फिल्म में आपको उस तरह की कॉमेडी देखने को नहीं मिलती है जिस तरह की इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी।

दोस्तों न जाने आजकल लोग फिल्मों में क्या ही ढूंढते हैं। न जाने क्या कारण है कि लोगों ने इस फिल्म को बहुत ही ख़राब रेटिंग दी है जबकि यह एक अच्छी कॉमेडी फिल्म है और हम सब इस फिल्म को अपने परिवार वालों के साथ बैठ कर भी देख सकते हैं।

'Bunty Aur Babli 2' फिल्म को अभी 830 IMDb User द्वारा 3.8/10 की रेटिंग मिली है जो कि किसी भी फिल्म के लिए बहुत ही ख़राब रेटिंग है। इस फिल्म को केवल 61% Google Users ने ही पसंद किया है। मैं उन सभी लोगों से यह कहना चाहूंगा जो फिल्मों को बिना देखे ख़राब रेटिंग दे देते हैं।

मैं खुद इस फिल्म को 10 में से 10 रेटिंग दूंगा क्योंकि इस फिल्म में आपको हँसाने के लिए बहुत ही अच्छे कंटेंट्स हैं जो कि आपको पूरी फिल्म के दौरान बाँध कर रखेगा।

फिल्म में सभी कास्ट्स ने भी ऐक्टिंग करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। मै आपसे बस इतना ही कहूंगा कि अगर आप कोई नयी बॉलीवुड की फिल्म देखने की सोच रहे हैं जिसमे न केवल रोमांस हो बल्कि साथ में कॉमेडी का भी तगड़ा डोज़ हो तो आप 'Bunty Aur Babli 2' फिल्म को अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में जाकर ज़रूर देखें ये फिल्म आपको पसंद आएगी ही आएगी।

दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको इस फिल्म का रिव्यु पसंद आया होगा। इसी तरह के रिव्यु के लिए हर रोज़ आप 'The Review Times' पर विजिट करते रहें।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit