-->
Marakkar: Lion of the Arabian Sea (2021) Movie Review

Marakkar: Lion of the Arabian Sea (2021) Movie Review

Marakkar: Lion of the Arabian Sea (2021) Movie Review by The Review Times
Marakkar: Lion of the Arabian Sea (2021)

Marakkar: Lion of the Arabian Sea movie Overview

दोस्तों आजकल कई फ़िल्में रिलीज़ हो रही है चाहे वह Hollywood की हों, Bollywood की हों या फिर South की। सभी फिल्मों में हमे एक से बढ़कर एक Action Scenes, Comedy Scenes और Romantic Scenes देखने को मिलते हैं।

जो Industry आपको ये सभी Scenes प्रोवाइड करती है वो है South Industry. जी हाँ दोस्तों मैं बात कर रहा हूँ South के फिल्मों के बारे में जिसमे Action के साथ साथ हमे Comedy और Romance का भी तगड़ा डोज़ मिलता है। आज मैं आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसे हर कोई देखना चाहता है।

दोस्तों जिस फिल्म का हम सभी को बेसब्री से इंतज़ार था अब वो फिल्म रिलीज़ हो चुकी है और आप इस फिल्म को अब हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं।

दोस्तों मैं South की Telugu भाषा में बनी एक नयी Action, History, Drama फिल्म की बात कर रहा हूँ जिसमे आपको मुख्य भूमिका में Mohanlal और Sunil Shetty देखने को मिलेंगे। जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ 17th December 2021 को India में OTT Platform Amazon Prime Video पर रिलीज़ हुई फिल्म 'Marakkar: Lion of the Arabian Sea' के बारे में।

तो चलिए बिना देर किये हम सभी 'Marakkar: Lion of the Arabian Sea' फिल्म के बारे में अच्छे से जान लेते हैं -

'Marakkar: Lion of the Arabian Sea' 2021 की Malayalam और Tamil भाषा में बनी एक Action, History, Drama फिल्म है। इस फिल्म के Writer और Director Priyadarshan हैं। Antony Perumbavoor ने इस फिल्म को 'Aashirvad Cinemas' तथा 'Confident Group' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। इस नयी Action-Drama फिल्म को 'Max Movies', 'V. Creations' और 'Phars Films' कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

Who leads the movie Marakkar: Lion of the Arabian Sea?

'Marakkar: Lion of the Arabian Sea' movie में आपको mainly Mohanlal, Sunil Shetty और Arjun Sarja देखने को मिलेंगे। वहीँ कुछ और भी Supporting casts हैं जिनके वजह से आपको ये फिल्म इतनी ज़्यादा अच्छी लग रही है। ये Supporting casts Prabhu, Manju Warrier, Keerthy Suresh, Siddique, Mukesh, Nedumudi Venu, Pranav Mohanlal, Ashok Selvan, Kalyani Priyadarshan, Jay J. Jakkrit और Fazil हैं

इन सभी कलाकारों ने फिल्म में बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है जो इस फिल्म को और भी ज़्यादा इंटरेस्टिंग बनाती है।

1. Mohanlal


2. Sunil Shetty


3. Arjun Sarja


When was Marakkar: Lion of the Arabian Sea movie released?

'Marakkar: Lion of the Arabian Sea' फिल्म को India में Telugu भाषा में सिनेमाघरों में 2 December 2021 को रिलीज़ किया गया था। लेकिन फिल्म के न चल पाने की वजह से इस फिल्म को OTT Platform Amazon Prime Video पर 17 December 2021 को रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म की कुल अवधि 3h 1min है।

इस फिल्म को आप Malayalam, Tamil, Telugu, Hindi और Kannada भाषा में देख सकते हैं।

Marakkar: Lion of the Arabian Sea Movie Trailer


What is the story of Marakkar: Lion of the Arabian Sea film?

बात करें अगर हम 'Marakkar: Lion of the Arabian Sea' फिल्म की कहानी की तो फिल्म की कहानी Kunjali Marakkar IV के इतिहास पर आधारित है जिसका मतलब ये है कि इस फिल्म को देखने से आपको Kunjali Marakkar IV की पूरी History पता चल जायेगी।

दोस्तों मैं ये बात बता दूँ कि Kunjali Marakkar IV ने पुर्तगालियों से बहुत ही अच्छी तरह से लड़ाई की थी। मैं ये बात तो नहीं जनता की इस फिल्म को लोगों ने ज़्यादा पसंद क्यों नहीं किया लेकिन ये फिल्म उन लोगों को बहुत ही ज़्यादा अच्छी लग रही है जिनकी रूचि पढ़ने लिखने में होती है।

What is the budget & box office collection of Marakkar: Lion of the Arabian Sea film?

बात करें अगर हम 'Marakkar: Lion of the Arabian Sea' फिल्म के बजट और कलेक्शन की तो 'Marakkar: Lion of the Arabian Sea' फिल्म का बजट ₹85–100 करोड़ के बीच थे वहीँ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल ₹20 करोड़ का ही कलेक्शन किया है।

दोस्तों हालाँकि फिल्म उतनी सक्सेस नहीं रही है लेकिन मैं आपको बता दूँ कि फिल्म की कहानी बहुत ही अच्छी है इसलिए आप इस फिल्म को एक बार तो ज़रूर देखिएगा।

Marakkar: Lion of the Arabian Sea movie review in hindi

रही बात अब इस फिल्म के रिव्यु की तो फिल्म के बारे मैं मैंने जैसे की पहले ही कह रखा है कि ये फिल्म उन लोगों को काफी पसंद आ रही है जो history subject के दीवाने हैं। इस फिल्म को 5.8K IMDb User द्वारा 6.7/10 की रेटिंग मिली है जो किसी भी फिल्म के लिए बहुत ही अच्छी रेटिंग होती है।

इतना ही नहीं कुछ यूजर है जिन्होंने इस फिल्म को Google पर भी पसंद किया है और अच्छी रेटिंग भी दी है। दोस्तों 80% Google Users 'Marakkar: Lion of the Arabian Sea' फिल्म को पसंद भी कर चुके हैं।

एक गूगल यूजर को ये फिल्म इतनी ज़्यादा पसंद आयी की उसने इस फिल्म को 5 star (⭐⭐⭐⭐⭐) की रेटिंग भी दी और काफी बढ़िया रिव्यु भी लिखा जो मैं आपको दिखाना चाहता हूँ।

"For the first time I switched off my mobile during the screening of a film, thanks to the visual extravaganza called Marakkar filmed by none other than the master craftsman Priyadarshan. There are so many beautiful shots throughout the film that I lost count and I'm so glad I watched it on the big screen.

Marakkar, unlike a Baahubali, is not a fictional story and we know what's instore. However, the director has taken plenty of creative liberty in executing a pretty straight forward screenplay with few twists in the second half. Also brilliant are cinematography by Thiru, art direction by Sabu Cyril and costume design by Rasheed.

I expected a little better from Rahul Raj's score but the songs are, as always, given a midas touch by Priyan. Appu does his part well despite my huge reservations of the actor he is but he doesn't have a huge screen space for obvious reasons. Among the other supporting cast, Arjun, Harish Perady and Ashok Selvan (what a perfect casting) shine whereas Keerthy Suresh does her minuscule role well.

I think the last few minutes of the film are rushed for no obvious reason and it feels like a couple of melodramatic scenes could have been chopped to make way for a more elaborate climatic episode. But that's just among the few downers I felt in an otherwise brilliantly shot majestic film. I'm still stunned at the scale at which this Malayalam film has been mounted.

Having a vision is one thing but bringing it to life with a finite budget (unlike those Hollywood epics) is totally different. Accolades must galore for Antony, Priyan and for none other than the actor par excellence Mohanlal who at this age is just having a gala time pulling off stunners one after the other.

Marakkar is a visual spectacle that deserves a big screen experience but decide whether you wanna be an armchair expert having access to a mobile phone or a cinegoer who ignores all the reviews (mine included) and witnesses this magnum opus unravel in a theatre.
PS: We will miss you Venu sir 😔"

तो दोस्तों अब ऊपर यूजर ने जो रिव्यु दिया है उसे देख कर तो ऐसा ज़रूर लग रहा है कि हम सभी को इस फिल्म को देख लेना चाहिए। इतना ही नहीं वाकई में इस बार फिल्म के डायरेक्टर ने काफी नयी कहानी सोची है और Mohanlal की जितनी भी तारीफ की जाये वो तो कम ही है।

इसलिए दोस्तों अगर आप वाकई में Mohanlal और Sunil Shetty के बड़े फैन हैं तो अगर अब तक आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो तुरंत देख लें क्योंकि ये फिल्म full of Action और Historical Drama से भरी पड़ी है जो आपको किसी भी पॉइंट पर बोर नहीं होने देगी।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit