London Files (2022) Web Series Review
London Files 2022 Series |
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका द रिव्यू टाइम्स में आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे एक बहुत ही कमाल की वेब सीरीज के बारे में जो Suspense से भरी हुई है और यह Crime और Thriller, Mystery है जिसका नाम है लंदन फाइल्स।
आज हम इस पोस्ट में London Files के बारे में सारी डिटेल जानेंगे कि किसने इसे बनाया है इस के राइटर कौन हैं इसके प्रोड्यूसर कौन हैं और किन-किन लोगों ने इस में काम किया है तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं आज का हमारा रिव्यू।
दोस्तों अगर बात की जाए London Files वेब सीरीज के स्टाइल और टाइप की तो यह वेब सीरीज एक्शन, क्राइम, थ्रिलर वेब सीरीज है जो मिस्ट्री से भरी हुई है और अगर बात करें कि किसने इस वेब सीरीज को बनाया है तो हमें जवाब मिलेगा सचिन पाठक ने वही इस फिल्म की कहानी प्रतीक पयोधि ने लिखा है।
अब चलिए बात करते हैं यह वेब सीरीज के प्रोड्यूसर के बारे में तो इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर हैं करिश्मा बांगेरा, राकेश भगवानी, मोहित छाबड़ा, समीर खुराना, अजय राय और विनम्रता राय इन्होंने साथ मिलकर इस वेब सीरीज को 'जार पिक्चर्स' और 'द फिल्मकार्ड मोशन पिक्चर' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है।
वही अगर बात करें इस वेब सीरीज के डिस्ट्रीब्यूटर पार्टनर की तो इस वेब सीरीज को 'वूट' द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।
चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस वेब सीरीज के स्टार कास्ट के बारे में। दोस्तों इस वेब सीरीज में हमें मुख्य भूमिका में Arjun Rampal, Poorab Kohli, Sapna Pabbi, Medha Rana, Manveer Bawa, Gopal Dutt, Amritanshu Kumar और Adil Zubair देखने को मिलेंगे।
Arjun Rampal
Sapna Pabbi
Poorab Kohli
इनके अलावा वेब सीरीज में कई सपोर्टिंग कास्ट ने भी काम किया है जो हैं निशा आलिया, हितेन पटेल, निकोलस बेंजामिन, सागर आर्य, एवा जेनी विलिस, हदास के.केशव, रुचिका जैन और डेजी लौव। इन सभी ने इस सीरीज में काफी अच्छा काम किया है जिससे वेब सीरीज और सस्पेंस और एक्शन से भरपुर बन गई है और लोगों को यह पसंद आ रही है।
दोस्तों यह एक इंडियन वेब सीरीज है जो 21 अप्रैल, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Voot पर रिलीज हुई है। यह इस वेब सीरीज का अभी पहला सीजन है।
इस सीजन में कुल 6 एपिसोड है प्रत्येक एपिसोड तकरीबन 35-40 मिनट के आसपास है और यह वेब सीरीज तीन लैंग्वेज में इंडिया में उपलब्ध है - Hindi, Kannada और Tamil। यह वेब सीरीज OTT Platform 'Voot' पर उपलब्ध है जिसे आप जब चाहे जहां चाहे देख सकते हैं।
अब चलिए बात कर लेते हैं थोड़ा इस वेब सीरीज के कहानी के बारे में तो दोस्तों एस वेब सीरीज की कहानी एक मिस्ट्री कहानी है जिसमें ओम सिंह (अर्जुन रामपाल) जो कि एक डिटेक्टिव का रोल प्ले कर रहे हैं।
वह एक इंसान के लापता होने के मिस्ट्री को सॉल्व करते रहते हैं जोकि किसी तरीके से राजनीति और क्राइम से रिलेटेड रहता है कहानी काफी मजेदार है और काफी एक्शन से भरपूर है।
इसमें हमें काफी अच्छे एक्शन सींस देखने को मिलेंगे और फिल्म की स्टोरी काफी यूनीक बनाई गई है लोगों को यह काफी पसंद आ रही है यह फिल्म लंदन सिटी के इर्द-गिर्द घूमती रहती नजर आएगी।
चलिए बात करते हैं कि क्या इस वेब सीरीज को लोगों ने पसंद किया है क्या लोगों ने इसे अच्छी रेटिंग दिया है?
दोस्तों अगर बात करें इस वेब सीरीज के आईएमडीबी रेटिंग के बारे में तो इस वेब सीरीज को 13000 आईएमडीबी यूजर ने 9.1/10 की आईएमडीबी रेटिंग दिया है। इतना ही नहीं इस सब सीरीज को तो लोग गूगल पर काफी लाइक कर रहे हैं वहीं 93% गूगल यूजर्स ने इस वेब सीरीज को लाइक भी किया है।
तो दोस्तों इतनी अच्छी रेटिंग और रिव्यू के साथ मुझे नहीं लगता कि यह वेब सीरीज खराब है या ऐसा कोई नहीं है जो जिसे वेब सीरीज अच्छी ना लगी हो ज्यादातर लोगों ने इससे अच्छे रिड्यूस दिए हैं और ज्यादातर लोगों को यह पसंद भी आई है।
इसलिए मैं तो आपको जरूर रिकमेंड करूंगा कि एक बार इस वेब सीरीज को जरूर देखें और फिर डिसाइड करेगी क्या यह वेब सीरीज अच्छी है क्या नहीं।
For More News Visit