-->
Mai - A Mother's Rage (2022) Web Series Review

Mai - A Mother's Rage (2022) Web Series Review

Mai A Mother's Rage 2022 Web Series Review by The Review Times
Mai: A Mother's Rage (2022)

हेलो दोस्तों क्या हाल है आज के सपोर्ट में हम बात करेंगे एक नई इंडियन वेब सीरीज जिसका नाम है माई ए मदर्स रेज। दोस्तों इस वेब सीरीज की आजकल काफी चर्चा हो रही है इसलिए इस पोस्ट में हम बात करेंगे इस वेब सीरीज के डिटेल्स के बारे में जानेंगे कि इस वेब सीरीज के डायरेक्टर, राइट, प्रोड्यूसर और मेन कास्ट कौन है। दोस्तों माई ए मदर्स रेज एक क्रिमिनल ट्रेलर ड्रामा वेब सीरीज जिसने हमें कई सारे सस्पेंस देखने को मिलेंगे। चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं माई ए मदर्स रेज वेब सीरीज के रिव्यु के बारे में।

दोस्तों माई ए मदर्स रेज 2022 में बनी इंडियन वेब सीरीज है जिसे नेटफ्लिक्स द्वारा बनाया गया है और नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया गया है।

दोस्तों इस वेब सीरीज में हमें थोड़ा क्राइम, थोड़ा ड्रामा और थ्रिलर पार्ट देखने को मिलेंगे। इस कमाल की वेब सीरीज को बनाने वाले अतुल मोंगिया हैं और इस वेब सीरीज को डायरेक्ट करने वाले भी अतुल मोंगिया ही हैं इन्होंने इस सीरीज को अंशाय लाल के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है।

अगर बात करें इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर्स के बारे में तो इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर हैं रोहित जायसवाल अंसारी लाल सौरव मल्होत्रा रविंद्र मनकामे मनोज मित्र अतुल मंगई और कर्नेश शर्मा। इन सभी ने एक साथ मिलकर इस वेब सीरीज को 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है वही इस वेब सीरीज को डिस्ट्रीब्यूटर NETFLIX द्वारा किया गया है।

चलिए देखते हैं कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका में किन-किन लोगों ने काम किया है। दोस्तों में मुख्य कलाकार हैं के रूप में हमें साक्षी तंवर देखने को मिलेंगी दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि साक्षी तंवर कई हिट टीवी सीरीज में काम कर चुकी हैं जैसे 'बड़े अच्छे लगते हैं' जो सोनी टीवी की एक हिट सीरीज थी इसके अलावा पहले की हिट टीवी सीरीज कहानी घर घर की में भी यह काम कर कर चुकी हैं। इसके अलावा साक्षी तंवर कई सारे बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं जैसे दंगल, डायल 100, मोहल्ला अस्सी और घर की मुर्गी

दोस्तों इस वेब सीरीज में साक्षी तंवर के साथ हमें मुख्य भूमिका में राइमा सेन, वामीका गब्बी, विवेक मुशरान और सीमा पाहवा देखने को मिलेंगे।

दोस्तों चलिए अब बात करते हैं थोड़ा इस वेब सीरीज के स्टोरी के बारे में तो इस वेब सीरीज की स्टोरी एक क्राइम स्टोरी है जिसमें एक लड़की से डेथ हो जाती है उसे मार दिया जाता है तो उस लड़की की जो मां रहती हैं उसकी बेटी के खून को पकड़ने के लिए जान लगा देती हैं और उस लड़की की खूनी तक केस खुद ही सॉल्व कर लेती हैं तो इस वेब सीरीज की कहानी एक मिडिल-एजेड वूमेन के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका नाम रहता है शीतल चौधरी और वह अपनी बेटी सुप्रिया चौधरी के खूनी को ढूंढती है और सजा देती है। वेब सीरीज की कहानी काफी रोमांच से भरी हुई है और आपको इसे देखकर डिटेक्टिव वाली फीलिंग आएगी।

दोस्तों इस वेब सीरीज को 15 अप्रैल 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑफीशियली हिंदी लैंग्वेज में रिलीज किया गया है इसलिए आप इसे जब चाहे जहां चाहे अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं बस आपको इसका मंथली और ईयरली सब्सक्रिप्शन देना होगा।

दोस्तों इस जब सीरीज को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और इस अच्छे रिव्यूज भी दिए जा रहे हैं तो चलिए अब बात करते हैं इसलिए चलिए बात करते हैं इस वेब सीरीज के रिव्यू और रेटिंग्स के बारे में और जानते हैं कि लोगों ने क्या इसे ज्यादा पसंद किया है या लोगों ने से ज्यादा पसंद नहीं किया है।

दोस्तों अगर बात करें यह सब सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग के बारे में तो इससे देश की आईएमडीबी रेटिंग 8.1/10 है जिसे 1.2k आईएमडीबी यूजर्स ने दिया है इस रेटिंग से तो यह साफ पता चलता है कि वेब सीरीज काफी लोगों को पसंद आई है इतना ही नहीं इस वेब सीरीज को 91 प्रतिशत लोगों द्वारा गूगल पर लाइक भी किया गया है जो यह सिद्ध करती है कि वेब सीरीज काफी अच्छी है।

तो दोस्तों ज्यादा देर मत कीजिए चाहिए और आज ही इस वेब सीरीज को देखिए सिर्फ अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit