-->
Iron Man 1 Full Movie Review in Hindi

Iron Man 1 Full Movie Review in Hindi

Iron Man 2008 Movie Review in Hindi by The Review Times
Iron Man (2008)


Interesting things about Iron Man

दोस्तों क्या आपने Iron Man का नाम सुना है? क्या आपने कभी Iron Man Movie देखी है? अगर हाँ तो आप ज़रूर ही Marvel Movies के फैन होंगे। वैसे भी Iron Man को आज के समय में हर कोई जान चुका है।

Iron Man को जानने के पीछे का सबसे बड़ा कारण है 2019 में आयी दुनिया की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म Avengers: Endgame है। इस फिल्म के अंत में Iron Man ने जो काम किया उसके बाद से लोग Tony Stark यानि Iron Man को बहुत ही ज़्यादा पसंद करने लगे हैं।

लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि ये Iron Man आया कहाँ से और कैसे Iron Man Avengers का पार्ट बना। इन सब बातों को जानने के लिए Iron Man के कुल तीन पार्ट आये हैं जिन्हें आपको देखना होगा।

उसके बाद ही आप ये पता कर पाएंगे कि Iron Man कहाँ से और कैसे Avengers में आया। लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपको सिर्फ Iron Man के पहले पार्ट के ही बारे में बताने वाला हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि Marvel Cinematic Universe में कई बड़ी फ़िल्में अब तक रिलीज़ हो चुकी हैं जैसे - Avengers, Captain America, Spider-Man, Iron Man, Hulk etc.

लेकिन क्या आपको पता है कि इन सब फिल्मों की शुरुआत किस फिल्म से हुई है। दोस्तों Iron Man ही Marvel Cinematic Universe की पहली फिल्म थी और इस फिल्म के सफल होने के बाद ही और कई फ़िल्में बनी हैं।

इसलिए कह रहा हूँ कि अगर आपने अब तक 'Iron Man' फिल्म नहीं देखी है तो जाइये Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन ले लीजिये क्योंकि आज का ये रिव्यु पढ़ने के बाद आप ज़रूर से इस फिल्म को देखना चाहेंगे।

इसलिए मैं बिना देर किए आपको Iron Man के पहले पार्ट के बारे में हर के बात बताता हूँ जिसे आप ध्यान से पढ़िएगा।

Iron Man movie director and writer

Iron Man 2008 में बनी Hollywood की Marvel Comics के Character Iron Man पर आधारित एक Sci-Fi, Action, Adventure Movie है। इस फिल्म के Screenplay Mark Fergus, Hawk Ostby, Art Marcum, Matt Holloway और के द्वारा किया गया है। Iron Man movie को फेमस डायरेक्टर Jon Favreau ने डायरेक्ट  किया है।

Iron Man 1 movie producer

Iron Man मूवी के प्रोड्यूसर Avi Arad और Kevin Feige हैं और इन्होंने Iron Man फिल्म को'Marvel Studios' प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। वहीं इस फिल्म को 'Paramount Pictures' द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

Main casts in Iron Man (2008) movie

Iron Man फिल्म में हमें दुनिया भर में मशहूर Actor Robert Downey Jr. मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे। इसके अलावा भी कुछ मुख्य कलाकार जैसे - Terrence Howard, Jeff Bridges, Shaun Toub और Gwyneth Paltrow फिल्म में देखने को मिलते हैं।

इन सभी ने फिल्म में बहुत ही ज़्यादा अच्छी ऐक्टिंग की है जिसकी वजह से फिल्म और भी ज़्यादा कमाल की हो गयी है।

इनके अलावा बहुत से Supporting Casts भी हैं जिन्होंने इस फिल्म में बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है। इन Supporting Casts के नाम कुछ इस प्रकार से हैं - Faran Tahir, Clark Gregg, Jon Favreau, Samuel L. Jackson,  Stan Lee, Peter Billingsley.

Film में इन सभी कलाकारों का नाम कुछ इस प्रकार से  है -

Real Name

Name in Movie

Role in Movie

Robert Downey Jr.

Tony Stark

Iron Man

Terrence Howard

James Rhodes "Rhodey"

Iron Man’s friend or Tony Stark’s sidekick

Jeff Bridges

Obadiah Stane

Iron Monger aka movie villain

Shaun Toub

Ho Yinsen

Helps Tony Stark to make Iron Man suit

Gwyneth Paltrow

Pepper Potts

Iron Man’s Love interest and Tony Stark’s assistant


Follow Iron Man Casts on Instagram

आप अपने पसंदीदा Actor या Actress को Instagram पर भी फॉलो कर सकते हैं -

1. Robert Downey Jr.


2. Terrence Howard


3. Jeff Bridges


4. Shaun Toub


5. Gwyneth Paltrow


Iron Man movie release date

Iron Man movie का Premier Sydney में 14 April, 2008 को हुआ था। बाद में 2 May, 2008 को ये फिल्म दुनिया भर में रिलीज़ की गयी और धीरे-धीरे इस फिल्म ने इतना ज़्यादा पॉपुलैरिटी हासिल कर ली की आज के समय में हर कोई Iron Man को जानता है। इस फिल्म की कुल अवधि 2h 6min है।

Language available to watch Iron Man 1

Iron Man film को आप जब चाहे तब Disney+Hotstar पर देख सकते हैं बस आपको इसके लिए इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा उसके बाद आप इस फिल्म को Hindi, English Tamil और Telugu भाषा में देख सकेंगे।

Can I watch Iron Man movie with family?

अगर आप ये सोच रहे हैं कि क्या मैं Iron Man फिल्म को अपनी फैमिली के साथ देख सकता हूँ की नहीं। तो इसका जवाब "Yes" है। आप इस बढ़िया सी ऐक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म को अपने परिवार और दोस्तों के साथ ज़रूर से देखें क्योंकि ये फिल्म आपको कहीं भी बोर नहीं करेगी।

What should be my age to watch Iron Man movie?

Iron Man film को PG - 13 की Rating मिली है जिसका मतलब ये है कि आप इस फिल्म को अपने परिवार वालों के साथ घर बैठ कर देख सकते हैं। बस आपकी उम्र 13 साल से ज़्यादा होनी चाहिए क्योंकि फिल्म में आपको थोड़े बहुत Unusual words सुनाई दे सकते हैं और एक-आक किसिंग सीन भी देखने को मिल सकते हैं। इसी वजह से इस फिल्म को आप तभी देखें अगर आप 13 साल से अधिक उम्र के हैं।

Iron Man 1 movie trailer


Story of Iron Man 2008 Movie

चलिए अब हम बात कर लेते हैं Iron Man फिल्म की कहानी के बारे में। तो दोस्तों फिल्म की कहानी एक Billionaire Tony Stark के इर्द-गिर्द घूमती है। Tony एक Engineer है और वह हथियार बनाता है।

एक बार जब वह Military Base से लौट रहा होता है तो रास्ते में कुछ अफगानिस्तान के आतंकवादी उसकी गाड़ी पर अटैक कर देते हैं और उसे बंदी बना लेते हैं। क्योंकि उन्हें उसकी मदद चाहिए एक मिसाइल बनाने के लिए।

Tony को आतंकवादी एक कैदखाने में रखते हैं और उससे कहते हैं कि मिसाइल बन जाने के बाद वे उसे आज़ाद कर देंगे लेकिन कैदखाने में एक आदमी Ho Yinsen (Shaun Toub) मिलता है जो उससे कहता है की वे उसे आज़ाद नहीं बल्कि मार देंगे।

लेकिन एक दिक्कत ये भी रहती है कि Tony पर जब ये आतंकवादी Attack करते हैं तब उसके सीने में Metal के कुछ टुकड़े चले जाते हैं जिसके वजह से ये Metal के टुकड़े तेज़ी से Tony के दिल के पास पहुंच रहे होते हैं। अगर इसका इलाज नहीं किया गया तो मात्र एक हफ्ते में Tony की जान जा सकती है।

इससे बचने के लिए Tony को एक सुझाव आता है और वह कमरे में मिसाइल न बनाकर पहले अपने लिए एक Arc Reactor बनाता है ताकि वह इस Metal के टुकड़े को उसके दिल के करीब पहुंचने से रोक सके।

Arc Reactor बन जाने के बाद वह इस जगह से निकलने के लिए एक सूट बनाता है और वह Ho Yinsen से ये वादा करता है कि वह खुद के साथ-साथ उसे भी बचा लेगा। इसी लिए दोनों जीजान से मेहनत करते हैं।

लेकिन जब वहां से निकलने की बारी आती है तब Ho Yinsen को आतंकवादी गोली मार देते हैं और किसी तरह से Iron Man वहां से बच कर निकल जाता है लेकिन उसे पता चलता है कि उसके हथियार कोई Illegal तरीके से इन आतंकवादियों को बेच रहा है।

वापस जाकर Tony अपनी कंपनी बंद करने का ऐलान करता है जिससे सभी को बहुत ही ज़्यादा आश्चर्य होता है। ये बात उसके बिज़नेस पार्टनर Obadiah Stane (Jeff Bridges) को ठीक नहीं लगती और वह Tony से बदला लेने का प्लान बनाता है।

इसके आगे की कहानी जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी क्योंकि आगे की कहानी और भी ज़्यादा इंटरेस्टिंग है जिसे देखने में बहुत ही ज़्यादा मज़ा आने वाला है।

आगे की कहानी में हमें ये पता चलेगा कि फिल्म का असली विलेन कौन है और कैसे Tony, Iron Man बनता है। इसे देखने में हमें काफी ज़्यादा हँसी और रोमांचक तरीके देखने को मिलेंगे जिससे आप फिल्म में बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे।

What is the budget and box office collection of Iron Man (2008) movie?

Budget

तो दोस्तों अगर हम Iron Man फिल्म के बजट की बात करें तो इस ज़बरदस्त Action और Adventure से भरपूर Sci-Fi फिल्म का कुल बजट $140 million था।

Box Office Collection

दोस्तों Iron Man फिल्म को लोगों ने बहुत ही ज़्यादा पसंद किया था और इसी के चलते इस फिल्म ने Box Office पर धमाल मचा दिया और कुल $585.8 million की कमाई करके उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक फिल्म Iron Man बनी।

Review of Iron Man movie

तो अब समय आ गया है इस अद्भुत फिल्म 'Iron Man' का रिव्यू जानने का। तो दोस्तों मैं कहना चाहूंगा कि ये फिल्म Marvel Cinematic Universe की पहली फिल्म है और इसी फिल्म के बाद सारी Marvel Studios की फ़िल्में आना शुरू हुई हैं। इसलिए 'Iron Man' को Marvel Cinematic Universe का जनक भी माना जाता है।

फ़िल्में में Robert Downey Jr. ने बहुत ही ज़्यादा कमाल की ऐक्टिंग की है जिसे हर कोई पसंद कर रहा है। दोस्तों मैंने भी ये फिल्म देखी है और मुझे भी ये फिल्म बहुत ही ज़्यादा पसंद आयी है। ये फिल्म Marvel Cinematic Universe की सबसे बेहतरीन फिल्म है।

दोस्तों Iron Man फिल्म को IMDb पर 1 Million User द्वारा 7.9/10 की IMDb Rating मिली है जो किसी भी फिल्म के लिए बहुत ही ज़्यादा अच्छी रेटिंग होती है। इतना ही नहीं इस फिल्म को Google 87% Google User पसंद कर चुके हैं।

इसके अलावा भी Rotten Tomatoes 🍅 पर इस फिल्म को 94% लोगों ने पसंद किया है और Metacritic ने भी इस फिल्म को 79% like किया है। इन सब से ये तो साफ़ हो जाता है कि फिल्म वाकई में बहुत ही ज़्यादा तगड़ी है और आपको कहीं भी बोर नहीं करेगी।

एक Google User ने Iron Man फिल्म को 5 स्टार (⭐⭐⭐⭐⭐) की रेटिंग दी और एक बहुत ही Amazing रिव्यु दिया जिसे मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूं -  

"Still the greatest MCU film. Way better than that overrated Marvel's The Avengers, that overrated Guardians of the Galaxy, that overrated Black Panther, that overrated Avengers: Infinity War, and that massively overrated Avengers: Endgame. Iron Man is a fantastic masterpiece.

Robert Downey Jr. proves to be the perfect actor to portray Iron Man/Tony Stark. Terrence Howard was way better as Jim "Rhodey" Rhodes than Don Cheadle. Don Cheadle sucks as War Machine/Jim "Rhodey" Rhodes, Terrence Howard should have been War Machine for the other MCU films instead of Don Cheadle.

 Gwyneth Paltrow is admittedly good as Pepper Potts. Jon Favreau is okay as Harold "Happy" Hogan. Leslie Bibb is great as Christine Everhart. Shaun Toub is great as Yinsen (despite the character being a Vietnamese Asian in the comics instead of an Afghan Middle Easterner).

Jeff Bridges is perfect as Iron Monger/Obadiah Stane and he honestly should've been Oscar-nominated for Best Supporting Actor for his amazing performance in this film.

Paul Bettany is perfect as the voice of Jarvis. The cast is amazing. Jon Favreau did a fabulous job at directing this film. I am glad that Marvel gave him full creative control over this film (unlike in the sequel where Marvel was constantly badly interfering behind the scenes which ended up ruining Iron Man 2).

He is a very great and talented film director, one of the best directors in Hollywood, and he honestly should've been Oscar-nominated for Best Director for directing this film.

 The acting in this movie is great, especially from Robert Downey Jr. and Jeff Bridges. The visual effects are amazing. The action scenes are outstanding. The humor in this movie is good unlike the childish humor in the Disney Marvel era (you know, when Disney bought Marvel). The dialogue is great.

 The script is great. The writing is great. The directing is great. Iron Man is one of the top 10 best superhero/comic book/Marvel movies. The second greatest film of 2008 right behind The Dark Knight.

Iron Man is the best MCU film. Iron Man is the third greatest Marvel movie, superhero movie, and comic book movie right behind Spider-Man 2. Iron Man is on my Top 10 Best Films of All Time list and is one of my top 10 favorite movies of all time list.

Honestly, Iron Man should have been Oscar-nominated for Best Picture, Best Visual Effects, and for Best Score. Too bad the Academy Awards are mostly run by biased geeks and idiots.

Iron Man is a fantastic masterpiece.

Rating: 10/10"

तो दोस्तों मुझे लगता है कि आपने इस यूजर के रिव्यु को अच्छे से पढ़ लिया है और मैं आपको रेकमेंड करूँगा कि आप इस फिल्म को एक बार तो ज़रूर से देखें जिससे कि आप इस फिल्म के हर एक पल का आनंद उठा सकें।

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको फिल्म 'Iron Man' का रिव्यू पसंद आया होगा और आप इस फिल्म को आज ही OTT Platform Disney+Hotstar पर जाकर देखेंगे। इसलिए जाइये और इस बढ़िया सी फिल्म को अपने घर वालों के साथ बैठ कर देख लीजिये।

और दोस्तों अगर आपको इस फिल्म का रिव्यु पसंद आया है और आप इसी तरह के और भी फिल्मों के रिव्यु को पढ़ना चाहते हैं तो रोज़ाना 'The Review Times' पर एक बार विजिट किया कीजिये जिससे की आपको नए नए फिल्मों और वेब सीरीज के रिव्यु मिलते रहा करें।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit