-->
Mother/Android (2021) Movie Review in Hindi

Mother/Android (2021) Movie Review in Hindi

Mother/Android Movie Review in Hindi by The Review Times
Mother/Android (2021)


Mother/Android movie Introduction

'Mother/Android' 2021 की Hollywood की English भाषा में बनी एक Sci-Fi, Thriller, Drama फिल्म है। इस फिल्म को Mattson Tomlin द्वारा लिखा गया है और Mattson Tomlin ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है।

Mother/Android movie producers

'Mother/Android' फिल्म के प्रोड्यूसर Matt Reeves, Bill Block, Mattson Tomlin, Rafi Crohn, Adam Kassan और Charles Miller हैं।

इन्होंने इस फिल्म को 'Miramax' तथा '6th & Idaho Motion Picture Company' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है।

वहीं इस फिल्म को OTT Platform Hulu (United States) तथा Netflix (International) द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

Mother/Android movie main casts

'Mother/Android' फिल्म में आपको कई बड़े-बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे जिन्होंने फिल्म में बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की हैं। इन कलाकारों में आपको Chloë Grace Moretz, Algee Smith और Raúl Castillo देखने को मिलेंगे।

Mother/Android movie supporting casts

फिल्म में कुछ सपोर्टिंग कास्ट्स भी हैं जिन्होंने फिल्म में काफी मदद की है और शायद इनके बिना ये फिल्म पूरी ही नहीं हो पाती। ये सपोर्टिंग कास्ट्स कुछ इस प्रकार हैं -

Linnea Gardner, Kiara Pichardo , Oscar Wahlberg, Christian Mallen, Jared Reinfeldt, Liam McNeill, Stephen Thorne, Jon F. Merz, Tamara Hickey.

फिल्म में हर एक कलाकार ने बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है जिसकी वजह से फिल्म में चाँद-चाँद लग जाते हैं।

Mother/Android movie release date

'Mother/Android' फिल्म को United States में English language में December 17, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था।

हाल ही में इस फिल्म को Internationally January 7, 2022 को OTT Platform Hulu (United States) तथा Netflix (International) पर रिलीज़ किया गया है।

अगर आपको ये फिल्म Hindi भाषा में देखनी है तो आप इसे Netflix पर देख सकते हैं। इस फिल्म की अवधि 1h 50min है।

Mother/Android movie story

'Mother/Android' फिल्म की कहानी की अगर बात की जाये तो फिल्म की कहानी एक गर्भवती महिला और उसके प्रेमी के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है। वे दोनों Technology based War से बचने के लिए अपना देश छोड़ देते हैं।

लेकिन क्या ये दोनों खुद को इस हिंसक एंड्रॉइड विद्रोह से बचाने के लिए सक्षम है या फिर उन्हें भी इस लड़ाई का सामना करना होगा।

इन सभी बातों का पता आपको तभी चलेगा जब आप ये फिल्म देखेंगे। 'Mother/Android' फिल्म की कहानी बहुत ज़बरदस्त है जो आपको बिल्कुल भी बोर नहीं होने देगी।

Mother/Android is a family movie or not?

'Mother/Android' फिल्म एक 'R' Rated फिल्म है जिसका मतलब ये होता है कि इसमें बहुत Violence दिखाया गया है और कुछ ऐसे भी दृश्य हैं जिसे आप नहीं चाहेंगे की आपके घर वाले देखें।

इसलिए मैं आपसे साफ़ तौर पर ये कहना चाहूंगा कि आप ये फिल्म अपने परिवार वालों के साथ बैठ कर मत देखिएगा क्योंकि ये फिल्म सिर्फ Adult लोगों के लिए बनी है।

Required age to watch Mother/Android film

'Mother/Android' फिल्म को अगर आप देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक Mature इंसान बनना होगा। कहने का मतलब ये है कि अगर आप इस फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो आपकी उम्र इस फिल्म को देखने के लिए कम से कम 18 साल तो होनी ही चाहिए।

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष नहीं है तो आप इस फिल्म से दूर ही रहे क्योंकि ये फिल्म कोई बच्चो के देखने वाली फिल्म नहीं है।

Mother/Android movie trailer


Mother/Android movie review

चलिए अब हम बात कर लेते हैं 'Mother/Android' फिल्म के रिव्यु के बारे में। तो दोस्तों जैसा कि मैंने आपसे ये कह ही रखा है कि इस फिल्म की कहानी बढ़िया है। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को न जाने क्यों ये फिल्म उतनी पसंद नहीं आ रही है।

'Mother/Android' फिल्म को 3.6K User ने 4.7/10 की IMDb Rating दी है। Rating को देखकर तो ये साफ़ पता चल रहा है कि फिल्म लोगों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आयी है।

इतना ही नहीं लोगों ने इस फिल्म को Google पर भी पसंद नहीं किया और केवल 43% Google User ने ही इस फिल्म को like किया है।

यानी अगर हम ध्यान से देखें तो सिर्फ 40% यूजर ही ऐसे हैं जिन्हें ये फिल्म पसंद आयी है और बाकियों को तो ये फिल्म ज़रा भी नहीं भाइ है। लेकिन इसके पीछे क्या वजह से इसका पता तो आपको ये फिल्म देखकर ही चलेगा।

वैसे इस फिल्म को जिन लोगों ने जो ख़राब रेटिंग दी है उनमें से एक यूजर के रिव्यु को मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूँ -

"Ya know how sometimes you're watching a movie as it rapidly reveals itself to be badly written, and proceeds to make less and less sense, but instead of stopping y think, hey - I bet this dude had one cool thing - idea - maybe just one scene that he really wanted to shoot - or one sentence he wanted everyone to hear...

So I stayed - I got curious about WHY this movie got made - not the money, but the point in the story that the whole rest of the story exists just to get us there.

How did I know it was impossibly bad? Well, the first clue is that there are fully humanoid robots in the USA and they are all household servants.

Yup. The USA has robots and HAS NOT WEAPONIZED them.

So, starting from that ridiculous foundation, we go directly to (fakey sciency thingy) being turned off and the robots go all brilliant-zombie.

The dude who wrote this knows the original robot story  - the play Rossum's Universal Robots - so he has a character name-drop the author....
but contradict the author's premise. 

Without any explanation, like I said, these robots are savage killers - that is ALL we see or know. We never see them interact - theyre like homicidal insects.  Then a scientist tells us that they are unbelievably clever. 

That's when I laughed out loud.

I apologize for this review - it's a lot like this movie. And like the writer/director, whatever reason I had for writing this is a mystery.
34 people found this helpful."

वहीँ दूसरी ओर बहुत से ऐसे यूजर भी हैं जो इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं मैं उनमे से भी एक Google User का रिव्यु आपके साथ शेयर करना चाहूंगा - 

"I've never felt this strongly about a movie to have the need to write a review about it. This movie evoked so much emotion in me and half way through I was already balling my eyes out.

I can't fathom how good the movie is! The storyline and the plot twists are mind blowing. I genuinely feel like everyone should watch this movie, whether they like dystopian movies or not, because this movie isn't just about the robots/androids but it's about a soon to be family (an expecting couple)  and all the sacrifices they make for each other.

I've never been a fan of robot movies but this one really takes the cup! Honestly there's only so much I can say to get whoever's reading this to watch the movie, but you'd definitely be missing out on such a masterpiece of a movie if you didn't. Now go on!!! GO WATCH THE MOVIE ALREADY!!!!!! "

हालाँकि 'Mother/Android' फिल्म की हीरोइन Chloë Grace Moretz हैं जिनकी आप कई फ़िल्में देख चुके होंगे और ये सारी की सारी फ़िल्में हिट फ़िल्में रह चुकी है।

Chloë Grace Moretz की कुछ फ़िल्में इस प्रकार हैं - The Equalizer, Tom and Jerry, Kick-Ass, The 5th Wave, Dark Shadows, Shadow in the Cloud, 500 Days of Summer, November Criminals etc.

इनमें से कई फ़िल्में आपको हिंदी भाषा में मिल जाएगी। जिसे आप जब चाहे तब देख सकते हैं। आपको बस मूवीज के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको इस फिल्म का रिव्यु पसंद आया होगा। हालाँकि लोगों को ये फिल्म उतनी ज़्यादा पसंद नहीं आ रही है।

लेकिन फिर भी मैं यहीं कहूंगा कि अगर आप भी Chloë Grace Moretz के फैन हैं और आप कोई Sci-Fi, Thriller फिल्म देखना चाहते हैं तो ये फिल्म 'Mother/Android' एक बार ज़रूर देखें।

हो सकता है आपको Chloë Grace Moretz की ये फिल्म पसंद आ जाये और आप इस फिल्म को भी खूब एन्जॉय करते हुए देखें।


FAQ


Ques. 1 - Mother/Android कैसी फिल्म है?

Ans. - Mother/Android 2021 की एक Adult Sci-Fi, Thriller, Drama फिल्म है

Ques. 2 - Mother/Android फिल्म की कहानी किसने लिखी है?

Ans. - Mother/Android Movie की कहानी Mattson Tomlin ने लिखी है

Ques. 3 - Mother/Android फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं?

Ans. - Mother/Android फिल्म के डायरेक्टर Mattson Tomlin हैं।

Ques. 4 - Mother/Android फिल्म कब रिलीज़ हुई थी?

Ans. - Mother/Android फिल्म फिल्म को United States में English language में December 17, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म को Internationally January 7, 2022 को OTT Platform Hulu तथा Netflix पर रिलीज़ किया गया है।

Ques. 5 - Mother/Android फिल्म को हम कितने भाषाओं में देख सकते हैं?

Ans. - Mother/Android फिल्म को हम English और Hindi दो भाषाओं में देख सकते हैं।

Ques. 7 - क्या हम Mother/Android फिल्म को फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते हैं?

Ans. - दोस्तों Mother/Android फिल्म है जिसे देखने के लिए हमे Mature होना ज़रूरी है। इसलिए आप इस फिल्म को अपने घर वालों के साथ नहीं देख सकते हैं। ये अकेले देखने वाली फिल्म है।

Ques. 8 - हम Mother/Android फिल्म कैसे देखें?

Ans. - दोस्तों अगर आप Mother/Android फिल्म को घर पर बैठ कर देख देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Hulu या फिर Netflix का Subscription लेना होगा। इसके बाद आप इस फिल्म को Hindi और English दोनों Language में देख पाएंगे।

Ques. 8 - Mother/Android फिल्म की IMDb Rating कितनी है?

Ans. - Mother/Android फिल्म को 3.6K IMDb User ने 4.7/10 की IMDb Rating दी है


दोस्तों! आशा करता हूँ कि आपको इस फिल्म का रिव्यु पसंद आया होगा। इसलिए अगर आप इसी तरह के और भी Reviews को पढ़ना चाहते हैं तो रोज़ाना 'The Review Times' पर विजिट करते हैं।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit