The Whistleblower (2021) Season 1 Review
'The Whistleblower' 2021 में बनी Bollywood की एक Thriller, Drama वेब सीरीज है जिसे Hindi language में बनाया गया है।
'The Whistleblower' वेब सीरीज की कहानी Ritesh Modi, Chintan Gandhi, Ajay Monga और Shivang Monga द्वारा लिखी गयी है वहीँ इस अमेजिंग वेब सीरीज को Manoj Pillai ने डायरेक्ट किया है।
Who has Produced 'The Whistleblower' series
'The Whistleblower' वेब सीरीज के प्रोड्यूसर्स Indranil Chakraborty, Anujeet Ghatak, Kartik R. Iyer, Priyesh Kaushik और Rohit Phale हैं जिन्होंने इस वेब सीरीज को 'Studio Next' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। इस वेब सीरीज को OTT Platform 'Sony Liv' द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।
What is the name of Main Casts?
'The Whistleblower' वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में आपको बहुत सारे कलाकार देखने को मिलेंगे जिन्होंने इस वेब सीरीज में बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है। इन कलाकारों में आपको - Ritwik Bhowmik, Ravi Kishan, Ankita Sharma, Sachin Khedekar, Ridhi Khakhar और Ashish Verma देखने को मिलेंगे।
1. Ritwik Bhowmik
2. Ravi Kishan
3. Ankita Sharma
How many seasons of 'The Whistleblower' web series
'The Whistleblower' वेब सीरीज इंडिया में काफी पसंद की जा रही है। इस वेब सीरीज का अभी पहला सीजन रिलीज़ किया गया है जिसमे कुल 9 एपिसोड हैं।
When was 'The Whistleblower' web series released?
'The Whistleblower' वेब सीरीज के पहले सीजन के सारे एपिसोड को December 16, 2021 को OTT Platform 'Sony Liv' पर रिलीज़ किया गया था। इस वेब सीरीज के प्रत्येक एपिसोड की अवधि 39- 56 मिनट के बीच है।
In which language I can watch 'The Whistleblower' web series?
'The Whistleblower' वेब सीरीज को आप चार भाषाओं (Four Languages) हिन्दी (Hindi), तमिल (Tamil), तेलुगु (Telugu) और मलयालम (Malayalam) में ही देख सकते हैं। लेकिन अगर आप वेब सीरीज को English language में देखना पसंद करते हैं तो आपको ये वेब सीरीज पसंद नहीं आएगी।
लेकिन अगर आप इंग्लिश के अलावा अन्य भाषाओं में वेब सीरीज को देखना पसंद करते हैं तो आपको ये वेब सीरीज ज़रूर पसंद आएगी और आप जब चाहे तब इस वेब सीरीज को 'Sony Liv' के सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं।
The Whistleblower Season 1 Trailer
What is the story of 'The Whistleblower' web series?
'The Whistleblower' के सीजन 1 की कहानी Sanket (Ritwik Bhowmik) नाम के एक Government Hospital में पढ़ने वाले Intern के इर्द-गिर्द घूमती है। एक दिन उसे Internship करने के दौरान पता चलता है कि यहाँ पर Medical Entrance Exam में बहुत बड़ा घोटाला किया जाता है।
Sanket को इस बात को Higher Authority को बताने के बजाये वह लालच में पड़ जाता है और वह भी इस घोटाले में शामिल हो जाता है। लेकिन ये सब करने की वजह से उसकी अच्छी-खासी ज़िन्दगी तबाह हो जाती है। वह अपने पिता को खो देता है और उसकी Girlfriend भी उसे छोड़ कर चली जाती है।
इन सब के बाद वह बिल्कुल अकेला हो जाता है और एक दिन उसे इस बात का पता चलता है कि किसी ने उसके पिता को मार दिया है और वह अपने पिता के कातिल का पता लगाने और उससे बदला लेने में लग जाता है।
क्या Sanket अपने इस मकसद में कामयाब हो पायेगा? क्या वह सब कुछ पहले जैसा कर पायेगा? इन सब का पता आपको तभी चलेगा जब आप ये वेब सीरीज देखेंगे। 'The Whistleblower' वेब सीरीज देखने के दौरान आप बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे ये मेरा आपसे दावा है।
Review of 'The Whistleblower' web series?
अगर हम बात करें 'The Whistleblower' वेब सीरीज के रिव्यु की तो इस वेब सीरीज को लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं और लोगों ने इस वेब सीरीज को IMDb पर Rating देकर यह साबित भी कर दिया है।
'The Whistleblower' वेब सीरीज को 343 यूजर द्वारा 8.2/10 की IMDb Rating दी गयी है। इतना ही नहीं इस वेब सीरीज को 81% Google Users पसंद भी कर चुके हैं। दोस्तों इस वेब सीरीज के क्रेज को देखते हुए तो यही लगता है कि ये वेब सीरीज काफी बढ़िया है और लोगों को पसंद भी अच्छी तरह से आ रही है।
एक IMDb User ने इस वेब सीरीज को 10/10 Rating देने के साथ साथ ही बहुत ही अच्छा रिव्यु दिया है जिसे मैं आपको दिखाना चाहता हूँ-
"Well Told Story
Very gripping... enjoyed it completely... a tory about Dr. Sanket how is mistake leads him to be a whistleblower is very convincing the performance of the central characters and supportive characters are very well captured, overall the story holds you and keeps you engaging."
तो दोस्तों अगर इस रिव्यु को पढ़ने के बाद भी आप इस बढ़िया सी वेब सीरीज को नहीं देखेंगे तो फिर आप एक बहुत ही अच्छी और इंटरेस्टिंग Thriller, Drama से भरी वेब सीरीज मिस कर देंगे। इसलिए जाइये और तुरंत 'Sony Liv' पर 'The Whistleblower' वेब सीरीज को अपने घर वालों और दोस्तों के साथ बैठकर देख लीजिये।
For More News Visit