The Boss Baby: Family Business (2021) Movie: Overview, Casts, Story, Release Date and Review In Hindi
Overview
दोस्तों आजकल जितना क्रेज़ हॉलीवुड, बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का है उतना ही क्रेज़ आजकल Animation का भी हो चुका है।
इसलिए आज मैं आपके लिए कोई नयी हॉलीवुड, बॉलीवुड या फिर साउथ की फिल्म लेकर नहीं आया हूँ बल्कि आज के इस पोस्ट में मैं आपको एक Animation Movie के बारे में बताने वाला हूँ। इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढियेगा।
दोस्तों 'The Boss Baby: Family Business' 2021 की Adventure, Animated, Family or Comedy से भरपूर फिल्म है जिसे Tom McGrath और Michael McCullers ने लिखा है और इसका स्क्रीनप्ले भी Michael McCullers ने ही किया है। इस फिल्म के डिरेक्टर भी Tom McGrath है। यह फिल्म बच्चो की बुक The Boss Baby and The Bossier Baby पर आधारित है जिसकी राइटर Marla Frazee है।
इस फिल्म के प्रोड्यूसर के बारे में बात करे तो इस फिल्म के प्रोड्यूसर है Jeff Hermann जिन्होंने इस फिल्म को।'DreamWorks Animation' प्रोडक्शन कंपनी तहत प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन 'Universal Pictures' ने किया है।
Casts of the The Boss Baby: Family Business
इस फिल्म में आपको Alec Baldwin, James Marsden, Amy Sedaris, Ariana Greenblatt, Jeff Goldblum, Eva Longoria, Jimmy Kimmel और Lisa Kudrow देखने को मिलेंगे। सभी ने काफी अच्छा काम किया है जोकी इस फिल्म को और मजेदार बनाते है।
When was The Boss Baby: Family Business movie released?
तो दोस्तों 'The Boss Baby: Family Business' को United States के सिनेमा घरों में 2 July, 2021 को English भाषा में रिलीज़ किया गया था। 'The Boss Baby: Family Business' को हिंदी भाषा में India में 8 October, 2021 को रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म को apple tv पे ऑनलाइन देखा जा सकता है। इस फिल्म की अवधि 1h 47min.
The Boss Baby: Family Business movie Trailer
What is the story of The Boss Baby: Family Business?
अब आगे चलते है इस फिल्म की स्टोरी के तरफ तो अगर हम इस फिल्म के स्टोरी के बारे में बात करे तो इस फिल्म को देखने के लिए आपको पहले इस फिल्म का पहला भाग The Boss Baby देखना होगा तब यह फिल्म आपको और अच्छी लगेगी और समझ आएगी। 'The Boss Baby: Family Business' में टिम्बलटन भाई एक दुसरे से काफी दूर हो चुके है कभी-कभी ही मिलते है, कभी जल्दी फ़ोन भी नहीं करते थे। लकिन Tim की बेटी टीना एक बार फिर दोनों भाईयों को फिर एक साथ काम करने पर मजबूर कर देती है जिसके चलते दोनों फिर से एक हो जाते है।
The Boss Baby: Family Business movie review
दोस्तों इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है जैसे इस फिल्म को 90% Google User द्वारा LIKE भी किया गया है। इसके बावजूद इस फिल्म को IMDb पे ज्यादा अच्छी रेटिंग नहीं मिली है। इसे IMDb पे 5.9/10 IMDb rating मिली है वो भी 14k IMDb User से। कई लोगों ने इस फिल्म को 5 ⭐⭐⭐⭐⭐भी दिया है और इसके साथ -साथ रिव्यु भी दिया है।
उनमे से एक यूजर ने लिखा --
"This animated film is truly the Citizen Kane of contemporary cinema. This is the type of film that I would love to experience again and again. It has comical quips for the youngsters and it has a few hee hee haw haws for the more experienced cinema lovers.
Hearing Alec Baldwin’s voice come out of a baby will never cease to be funny. The first film was a good start to the franchise known as Boss Baby. I have yet to experience Boss Baby: Back In Business but I will be sure to watch it after returning to my humble abode. Now back to Boss Baby 2: Family Business.
The animation was top notch. Dream Works continues to put out quality visual beauty. The voice cast all clearly had a lot of fun voicing the numerous characters, you really feel a familial bond between the characters. The environments feel so real and yet so cartoony at the same time.
The school has such a unique chaotic attitude. The Boss Baby still makes funny yuk yuk ha ha jokes that will go over kids heads. The visual humor is funny too. I laughed out loud several times in the theater. The music was great and fit the tone flawlessly. Overall a harmless charming film about family that I will soon experience again".
तो दोस्तों इतने बेहतरीन रिव्यु के साथ मेरी मानिये तो आप सबको ये पिक्चर एक बार जरूर देखनी चाहिए क्योंकि फिल्म जैसी भी हो एनिमेटेड फिल्म की बात ही कुछ और होती है।
For More News Visit