-->
Aarya (2021) Season 2 Review in Hindi

Aarya (2021) Season 2 Review in Hindi

Image taken from Aarya Season 2 Trailer
Aarya Season 2

Aarya 2 web series overview

नमस्कार दोस्तों! आशा करता हूँ की आप सभी की ज़िन्दगी में सबकुछ बढ़िया चल रहा होगा। इसलिए आज हम आपको एक बहुत ही बढ़िया सी वेब सीरीज के बारे में बताने वाला हूँ जिसे देखकर आप दांग रह जायेंगे।

जिस वेब सीरीज के बारे में मैं आप सभी को बताने वाला हूँ उस वेब सीरीज का एक सीजन पहले ही आ चुका है और इस वेब सीरीज के पहले सीजन को इतना ज़्यादा पसंद किया गया था कि इस वेब सीरीज के निर्माता ने इस वेब सीरीज के नए सीजन को लाने की घोषणा भी बहुत पहले ही कर दी थी।

इस वेब सीरीज को OTT Platform पर रिलीज़ किया गया है। अगर आप OTT प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज और फ़िल्में देखते हैं तो आपको उन्ही OTT Platforms में से किसी एक OTT Platform पर ये वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है।

दुनिया भर में कई OTT  OTT Platforms हैं जिनमे से कुछ ही OTT Platforms को यूजर ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं। इन OTT Platforms के नाम हैं - Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Sonyliv, ZEE5 और VOOT.

इन्ही में से एक OTT Platform है Disney+ Hotstar जो लोगों द्वारा बहुत ज़्यादा पसंद किया जाता है और देखा भी जाता है। इसी OTT Platform Disney+ Hotstar पर ही ये वेब सीरीज रिलीज़ हुई है।

दोस्तों मैं बात कर रहा हूँ बिल्कुल नयी वेब सीरीज 'Aarya 2' के बारे में जो अभी हाल ही में OTT Platform Disney+ Hotstar पर रिलीज़ हुई है। इसका पहला सीजन पिछले साल 'Aarya' के नाम से रिलीज़ हुआ था। आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को 'Aarya' के सीजन 2 यानी 'Aarya 2' के बारे में बताने वाला हूँ।

इसलिए बिना देर किये जल्द से जल्द आप इस वेब सीरीज के बारे में पूरी तरह से जान लें ताकि आपको इस वेब सीरीज को देखना है या नहीं वो क्लियर हो जाये।

Who is the director of Aarya 2 web series?

'Aarya 2' 2020 में आयी वेब सीरीज 'Aarya' का ही नया सीजन है जो कि एक Crime, Drama, Thriller वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज के राइटर Sanyuktha Chawla Shaikh और Anu Singh Choudhary हैं वहीं इस सीरीज को Ram Madhvani, Vinod Rawat और Kapil Sharma ने मिलकर डायरेक्ट किया है।

Who produced Aarya 2 web series?

'Aarya' वेब सीरीज के सीजन 2 के Producers Amita Madhvani और Ram Madhvani हैं जबकि इस वेब सीरीज के Executive Producers Sia Bhuyan, Rhea Prabhu, Gaurav Banerjee, Nikhil Madhok, Ranjana Mitra और Karn Gupta हैं।

What is the name of production house of Aarya 2?

इन सभी ने मिलकर 'Aarya 2' वेब सीरीज को 'Ram Madhavani Films' और 'Endemol Shine Group' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। वहीं इस वेब सीरीज को 'Star India' कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

Who is the lead role of Aarya 2 web series?

'Aarya Season 2' वेब सीरीज में हमें मुख्य भूमिका में Sushmita Sen, Sikandar Kher, Ankur Bhatia और Virti Vaghani देखने को मिलेंगे। इस वेब सीरीज में हमे कुछ सपोर्टिंग कास्ट्स भी देखने को मिलते हैं जिन्होंने वेब सीरीज में बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है।

ये सपोर्टिंग कास्ट्स कुछ इस प्रकार से हैं - Manish Choudhary, Viren Vazirani, Pratyaksh Panwar, Sugandha Garg, Priyasha Bhardwaj, Sohaila Kapur, Jayant Kripalani, Maya Sarao, Vishwajeet Pradhan, Vikas Kumar, Nishank Verma, Jagdish Purohit, Flora Saini, Joy Sengupta, Gargi Sawant, Richard Bhakti Klein.

वेब सीरीज में हर एक किरदार ने बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है जिसकी वजह से वेब सीरीज और भी ज़्यादा अच्छी लगती है।

1. Sushmita Sen


2. Sikandar Kher


3. Ankur Bhatia


4. Virti Vaghani


When was first season of Aarya web series released?

'Aarya' वेब सीरीज के पहले सीजन को India में OTT Platform Disney+ Hotstar पर 19 June, 2020 को रिलीज़ किया गया था। इसके पहले सीजन में कुल 9 एपिसोड थे और हर एक एपिसोड की औसत अवधि 50-60 मिनट के बीच थी।

When was second season of Aarya web series released?

'Aarya' वेब सीरीज के दूसरे सीजन को भी OTT Platform Disney+ Hotstar पर ही 10 December 2021 को रिलीज़ किया गया है जिसमें कुल 8 एपिसोड हैं और हर एक एपिसोड की औसत अवधि 30-45 मिनट के बीच है।

What is the story of Aarya seaon 1?

अगर हम 'Aarya 2' वेब सीरीज की कहानी के बारे में बात करें तो सबसे पहले हमें 'Aarya' वेब सीरीज के पहले सीजन की कहानी जाननी होगी क्योंकि दूसरा सीजन वहीं से शुरू होता है जहाँ से पहला सीजन खत्म होता है।

तो चलिए सबसे पहले हम 'Aarya' वेब सीरीज के पहले सीजन की कहानी को जानते हैं - वेब सीरीज के पहले सीजन की कहानी आर्या सरीन (Sushmita Sen) के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है। आर्या सरीन वेब सीरीज में तीन बच्चो की माँ रहती है। उसका तेज (चंद्रचूड़ सिंह) दवा और ड्रग्स का बिज़नेस करता था और इसी बिज़नेस को करने की वजह से उसकी जान चली जाती है।

वह जिनसे भी ये उम्मीद करती है कि वह उसका ये बिज़नेस संभालेगा वह उसे धोका देकर उसका बिज़नेस हड़पने की कोशिश में लग जाता है। लेकिन इन सबसे निपटने के लिए आर्या सरीन एक बढ़िया शब्द बोलती है की 'जब घर में मर्द बचे ही न हो तो औरतों को ही मैदान में उतरना पड़ता है और बिज़नेस संभालना पड़ता है' ये शब्द बोलकर और अपने डर को काबू कर हिम्मत दिखते हुए बिज़नेस को संभालती है।

लेकिन जिस धंधे में वह है उसे उस धंधे को पहले समझना होगा और उस धंधे में जो लोग पहले से हैं उनसे आर्या कैसे बचेगी यहीं है 'Aarya' वेब सीरीज के पहले सीजन की कहानी।

Aarya Seaon 1 Trailer


What is the main story of Aarya 2?

अब हम बात करते हैं 'Aarya 2'  की कहानी की। तो जैसा कि हम सभी इस बात को जान ही चुके हैं की आर्या पहले सीजन में कैसे-कैसे अपने प्रतिद्वंदियों से बचती और अपने बिज़नेस को बढ़ा रही थी। यहीं से इस वेब सीरीज का नया सीजन शुरू होता है। इस बार आर्या को पता चल चुका है कि उसके पति का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसके पिता हैं जो अपने बिज़नेस को बचाने के लिए उसकी हत्या कर देते हैं।

आर्या अपने बच्चों और खुद की जान बचाने के लिए पुलिस की मदद से अपना देश छोड़कर न्यूजीलैंड चली जाती है ताकि वह अपने बच्चो को अच्छी और सुरक्षित ज़िन्दगी दे सके लेकिन यहाँ पर भी उसका पीछा गुंडे नहीं छोड़ते। वहां पर आर्या को रशियन गैंग परेशान करने लगता है और इस खतरे से निपटने के लिए वह ऑस्ट्रेलिया चली जाती है।

आर्या की वतन वापसी से सीजन 2 की शुरुआत होती है क्योंकि उसे अपनों के खिलाफ गवाही देनी है और अपने पति को इन्साफ दिलाना है। पहले तो आर्या को जब एसीपी यूनीस खान (विकास कुमार) केस में गवाही देने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भारत बुलाता है तो वह तैयार नहीं होती है लेकिन एसीपी की धमकी के बाद उसे भारत आना ही पड़ता है। 

वह भारत आकर राजस्थान के एक सेफ हाउस में रहती है जहाँ उस पर हमला हो जाता है। इस हमले के बाद एक बार फिर से आर्या वापस ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती है लेकिन पुलिस के दबाव में आकर उसे रुकना पड़ता है।

तो क्या आर्या कोर्ट में गवाही देने में कामयाब होती है या फिर उसे किसी और नयी मुसीबत का सामना करना पड़ता है? इसका पता आपको तभी चलेगा जब आप ये वेब सीरीज OTT Platform Disney+ Hotstar पर देखेंगे।

वेब सीरीज की कहानी बहुत ही दमदार है और आप पूरे वेब सीरीज में किसी भी जगह बोर नहीं होंगे ऐसा मेरा वादा है आपसे।

Aarya Seaon 2 Trailer


Can I watch Aarya web series with my family?

दोस्तों अगर आप 'Aarya 2' वेब सीरीज को देखना चाहते हैं तो इसे देखने के लिए आपकी उम्र कम से कम 15 साल तो होनी ही चाहिए। ये एक फैमिली वेब सीरीज है इसलिए आप इस वेब सीरीज को सबके साथ बैठ कर देख सकते हैं।

Review of Aarya season 2

बात करें  'Aarya 2' वेब सीरीज की रिव्यु के बारे में तो इस वेब सीरीज को सभी लोगों ने पसंद किया है और अच्छी रेटिंग दी है। 'Aarya 2' वेब सीरीज को IMDb पर 11K IMDb यूजर से 7.9/10 की रेटिंग मिली है जो किसी भी फिल्म या वेब सीरीज के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है। वहीँ अगर हम बात करें Google पर लाइक्स की तो इस वेब सीरीज को ज़्यादातर गूगल यूजर ने पसंद किया है।

इस वेब सीरीज को Twitter 🐦 पर लोगों ने Tweet करके बहुत ही ज़्यादा पसंद किया है जिनमे से मैं आपको कुछ लोगों के ट्वीट दिखाना चाहता हूँ -


तो दोस्तों देखा ना आपने की इस वेब सीरीज को लोग कितना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं इसलिए लिए अगर आपने अबतक 'Aarya' के seasons नहीं देखें हैं तो देख लीजिये क्योंकि ये आपका अच्छा टाइम पास करेगी और आपको इतना मज़ा आएगा कि आप भी इस वेब सीरीज को दूसरों को देखने के लिए रेकमेंड भी करेंगे।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit