-->
Spider-Man: No Way Home [2021] Extended Version Review

Spider-Man: No Way Home [2021] Extended Version Review

Spider-Man No Way Home 2021 Extrended Version Review in Hindi by The Review Times - Image taken from Official YouTube Trailer
Spider-Man No Way Home Extended

Spider-Man: No Way Home Movie Overview

दोस्तों अगर आपने स्पाइडर-मैन की फिल्मों को देख रखा है तो दोस्तों आपको पता होगा कि स्पाइडर-मैन Sony Pictures की एक बड़ी ही हिट मूवी है। पहले तो स्पाइडर-मैन केवल Sony Pictures ही बनाया करती थी लेकिन जैसे ही इस मूवी का क्रेज बढ़ने लगा Marvel ने भी Sony Pictures के साथ मिलकर इस मूवी को बनाना शुरू कर दिया है।

अभी हाल ही में हमने Spider-Man: No Way Home मूवी सिनेमाघरों में देखी होगी और आपको यह मूवी बहुत ही ज़्यादा पसंद भी आयी होगी। इस मूवी को दुबारा से सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज़ किया गया था और वो भी Extended Version के साथ। 

अब दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि ये Extended Version आखिर क्या चीज़ है? तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि Extended Version में हमें मूवी के कुछ एक्स्ट्रा सीन्स देखने को मिलेंगे जो पिछले वर्शन में नहीं थे।

जहाँ तक मुझे पता है इस मूवी के Extended Version में हमें 3-4 एक्स्ट्रा सीन्स देखने को मिलने वाले हैं इसलिए आज मैं आपके लिए Spider-Man: No Way Home का रिव्यु लेकर आया हूँ। आप इस मूवी के रिव्यु को अच्छे से पढ़िए और फिर जाकर आप इस मूवी को OTT Platform पर जाकर देख सकते हैं।

Spider-Man No Way Home movie writer and director

'Spider-Man: No Way Home' 2021 में आयी Hollywood की एक Action, Adventure, Sci-Fi, Super-Hero फिल्म है जिसे Jon Watts ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की स्टोरी Chris McKenna और Erik Sommers ने दी है। Spider-Man: No Way Home फिल्म बेस्ट कॉमिक राइटर Stan Lee की कॉमिक बुक पर बेस्ड है।

Production of Spider-Man - No Way Home movie

'Spider-Man: No Way Home: Homecoming' फिल्म के प्रोड्यूसर Kevin Feige और Amy Pascal हैं और इन्होंने इस फिल्म को 'Columbia Pictures', 'Marvel Studios' और 'Pascal Pictures' Production Companies के तहत प्रोड्यूस किया है। वहीं 'Spider-Man: No Way Home: Homecomingफिल्म को 'Sony Pictures Releasing' कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

Main cast of Spider-Man: No Way Home: No Way Home movie

'Spider-Man: No Way Home: Homecomingफिल्म में हमें हीरो के रोल में सबके चहीते Tom Holland देखने को मिलेंगे वहीँ हेरोइन के रोल में हमें Zendaya देखने को मिलेंगी। इन सब के अलावा इस फिल्म में और भी कई कास्ट्स हैं जो लीड रोल में हमें देखने को मिलेंगे जैसे - Benedict Cumberbatch, Jacob Batalon, Andrew Garfield, Tobey Maguire, Jon Favreau, Jamie Foxx, Willem Dafoe, Alfred Molina, Benedict Wong, Tony Revolori, Marisa Tomei.

'Spider-Man: No Way Homeमूवी को United States में English भाषा में और India में Hindi और English भाषा में सिनेमाघरों में 16 December, 2021 को रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म की अवधि 2h 13min है।

वहीं बात करें अगर हम सब इस मूवी के Extended Version की तो दोस्तों इस मूवी का एक्सटेंडेड वर्शन को अभी हाल ही में रिलीज़ किया गया है जिसे देखकर आपको काफी मज़ा आने वाला है।

Spider-Man - No Way Home movie OTT release

अगर आपने अबतक इस फिल्म को नहीं देखा है तो मैं आपको ये बात बता दूँ कि 'Spider-Man: No Way Home: Homecomingमूवी को देखने के लिए आपको theatre जाने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि अब ये फिल्म आपको थिएटर में देखने को नहीं मिलने वाली।

लेकिन आपको इस मूवी को अगर देखना है तो आपको चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि आपको ये मूवी हिंदी में कई सारे OTT Platform पर देखने को मिलेगी। ये OTT Platform कुछ इस प्रकार से हैं - Amazon Prime Video, Netflix, ZEE5, Apple TV, YouTube.

Spider-Man: No Way Home trailer


Main story of Spider-Man No Way Home movie

अगर हम बात करें 'Spider-Man: No Way Homeफिल्म की कहानी की तो मूवी की कहानी पीटर पार्कर और उसके दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है। जब Spider-Man Mysterio को मरता है तब वह उसकी सच्चाई सभी के सामने लेकर आ जाता है कि पीटर पार्कर ही स्पाइडर-मैन है।

लोग Spider-Man को बुरा समझने लगते हैं जिसकी वजह से पीटर Dr. Strange के पास मदद के लिए जाता है और उनसे कहता है कि वह कुछ भी करके सभी को ये बात भुला दे कि पीटर ही Spider-Man है।

Dr. Strange एक जादू करते हैं लेकिन जादू सही से ना हो पाने के कारण Dr. Strange से Multiverse का दरवाजा खुल जाता है जिसकी वजह से दूसरे dimension के जीव इस dimension में आने लगते हैं।

अब यह देखना काफी रोमांचक होने वाला है कि कैसे Spider-Man इन जीवो को हराता है और दुनिया को बचाता है। मूवी में आपको बिल्कुल भी बोरियत नहीं होगी क्योंकि कहानी बड़ी ही ज़बरदस्त है और इंटरेस्टिंग भी। 

Review of Spider-Man: No Way Home movie

बात रही इस फिल्म के रिव्यु की तो Spider-Man No Way Home मूवी को लोगों द्वारा बहुत ज़्यादा पसंद किया गया है। इस फिल्म को 736K IMDb User द्वारा 8.3/10 की IMDb Rating मिली है जो की बहुत ही ज़्यादा अच्छी रेटिंग है। इतना ही नहीं इस फिल्म को 90% Google User ने पसंद भी किया है।

अगर हम सब बात करें इस फिल्म के बजट की तो दोस्तों आपको मैं बताना चाहूंगा कि Spider-Man No Way Home मूवी का बजट बजट मात्र $200 million था वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर कुल $1.920 billion की कमाई की और साल 2021 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई।

दोस्तों आपको बता दूँ कि यह मूवी अबतक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मूवीज में टॉप 10 में भी शामिल है और इसे इस लिस्ट में 6वां स्थान प्राप्त है।

दोस्तों अब तो आपको इस फिल्म के बारे में सबकुछ पता चल गया होगा। तो दोस्तों बिना देर किये आप Spider-Man: No Way Home फिल्म को जल्द से जल्द अपने घर वालों या फिल्म अपने पार्टनर या फिर अपने जिगरी दोस्तों के साथ बैठ कर ज़रूर देख लें क्योंकि आपको ये फिल्म Action, Adventure और Sci-Fi का एक बड़ा डोज़ देगी।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit