-->
The Photograph Movie [2022] Review in Hindi

The Photograph Movie [2022] Review in Hindi

The Photograph movie youtube screenshot
The Photograph (2022)

द फोटोग्राफ [The Photograph] एक हॉलीवुड की फिल्म है जो की 2020 में रिलीज़ हुई थी और आज के इस आर्टिकल में हम इसी फिल्म के रिव्यु की बात करेंगे। लेकिन इस फिल्म का रिव्यु शुरू करने से पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि ये फिल्म किस तरह की है और इस फिल्म में आपको क्या क्या चीज़े देखने को मिलने वाली हैं।

तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस फिल्म में आपको एक बढ़िया सी लव स्टोरी देखने को मिलेगी जिसमे थोड़ा प्यार है तकरार है और साथ ही फिल्म में हमे लॉन्ग डिस्टेंस रेलशनशिप (Long-Distance Relationship) देखने को मिलेगा जिसे देखकर आपको बहुत ही ज़्यादा अच्छा लगेगा और आप इस फिल्म के फैन हो जायेंगे।

दोस्तों क्या आपको पता है इस फिल्म के जो डायरेक्टर हैं वह कौन है ? दोस्तों इस फिल्म के डायरेक्टर का नाम Stella Meghie हैं और ये एक बहुत ही अच्छी डायरेक्टर हैं। अगर आपने इनकी कुछ फ़िल्में जैसे: Everything-Everything, Jean of the Joneses और The Weekend  देखी होंगी तो आपको पता चलेगा कि ये किस तरह की फिल्म है और ये किस तरह की डायरेक्टर हैं।

चलिए अब हम जानते हैं की क्या है The Photograph फिल्म और इसमें क्या क्या चीज़ें आपको देखने की मिलेंगी। तो दोस्तों मैं बता दूँ आपको की द फोटोग्राफ एक 2020 की फिल्म है जिसमें हमें ढेर सारा Romance और Drama देखने को मिलेगा। जब आप ये फिल्म देखेंगे तो आपको वाकई में बहुत ही ज़्यादा अच्छा लगेगा।

गाइस इस बेहतरीन फिल्म में आपको हीरो और हीरोइन कौन कौन हैं आईये जानते हैं। तो गाइस आपको फिल्म में एक से बढ़कर एक बढ़िया एक्टर और एक्ट्रेस देखने को मिलेंगे और किसी भी एक्टर और एक्ट्रेस ने इस फिल्म में ख़राब एक्टिंग नहीं किया है।

आइए जाने कौन हैं इस फिल्म में मुख्य भूमिका में। तो दोस्तों इस फिल्म में हमें सारे अमेरिकन एक्टर्स देखने को मिलने वाले हैं जैसे - Issa Rae, Lakeith Stanfield, Lil Rel Howery, Rob Morgan, Courtney B. Vance. ये सभी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।

इस बढ़िया सी रोमांटिक, ड्रामा फिल्म The Photograph के प्रोड्यूसर James Lopez और Will Packer हैं जिन्होंने इस फिल्म को 'Will Packer Productions' और 'Perfect World Pictures' प्रोडक्शन कंपनी के बैनर के टेल प्रोड्यूस किया है। जहाँ तक मुझे पता है आप सभी लोग Universal Pictures कंपनी को तो अच्छी तरह से जानते ही होंगे। इसी लिए आपको मैं बताना चाहूंगा कि ये फिल्म इसी कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट कुया गया है।

The Photograph फिल्म की कहानी के बारे में कहूं तो फिल्म की कहानी काफी सिंपल है और कहानी आपको दो लोगों के इर्द गिर्द घुमाएगी। ये दो लोग हैं - Michael (Lakeith Stanfield) और Mae (Issa Rae). Michael जो की पेशे से एक रिपोर्टर है वह एक दिन Mae से मिलता है जो की एक Curator है।

धीरे धीरे इन दोनों के बीच गहरा प्यार जाग जाता है और ये दोनों एक दूसरे को डेट करने लगते हैं और रिलेशनशिप में आ जाते हैं। लेकिन जैसे जैसे समय बीतता है इनके बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं क्योंकि इसके पीछे एक बड़ी वजह है। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है की Michael को London में एक नयी जॉब मिल जाती है जिसकी वजह से ये दोनों एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आ जाते हैं।

इसी वजह से इन दोनों के बीच दूरिया बढ़ जाती हैं। तो दोस्तों अब प्रश्न ये उठता है दिमाग में की क्या ये दोनों आपस में फिर से पहले की तरह जुड़ पाते हैं या फिर इन्हे भी और लोगों की तरह अपने रिलेशनशिप को यहीं पर ओवर करना होगा। दोस्तों कहानी तो बहुत ही अच्छी है और आपको फिल्म में ढेर सारे रोमांटिक सीन्स भी देखने को मिलेंगे। दोस्तों फिल्म हमे कुछ दृश्य पास्ट के दिखाती है तो वहीं हमें कुछ दृश्य प्रेजेंट टाइम के देखने को मिलते हैं।

आइये जानते हाँ कि कब ये फिल्म रिलीज़ हुई है। तो मैं बता दूँ कि ये फिल्म अभी हाल ही में रिलीज़ नहीं हुई है बल्कि काफी दिन हो चुके हैं इस फिल्म को रिलीज़ हुए। मैं बता दूँ आपको की इस फिल्म को दुनिया भर के सिनेमाघरों में Valantine's day के दिन यानि की 14 February 2020 को ही रिलीज़ कर दिया गया था।

दोस्तों मैं बता दूँ की इस फिल्म को अभी हाल ही में हिंदी भाषा में डब करके Indian Fans के लिए अवेलेबल कर दिया गया है जिसे आप जब चाहे तब OTT Platform Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।

चलिए बात करते हैं The Photograph फिल्म के रिव्यु के बारे में तो दोस्तों मैं आपको बताना सबसे पहले ये बात कि ये फिल्म एक एवरेज फिल्म है क्योंकि इस फिल्म को सिर्फ 6.0/10 की ही IMDb Rating यूजर द्वारा दी गयी है लेकिन कहानी फिल्म की काफी दमदार हैं और इसी वजह से इस फिल्म को 79% Google यूजर ने भी पसंद किया है।

दोस्तों आपको बता दूँ की इस फिल्म का बजट काफी काम था। इसका बजट था केवल $16-27.7 million  के बीच था और इस फिल्म में एवरेज कमाई $20.7 million की, की थी। इससे आपको अंदाज़ा तो हो ही गया होगा कि ये फिल्म वाकई में एक एवरेज फिल्म रही है। लेकिन यकीन मानिये दोस्तों आप इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर मत जाइये और इस फिल्म को जाकर एक बार ज़रूर देखिये क्योंकि आपको समझ आ जायेगा इस फिल्म को देख कर की कैसे लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं।

तो दोस्तों ये तो था हमारा आज का ये पोस्ट और अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इस फिल्म को ज़रूर से देखिएगा Amazon Prime Video पर जाकर क्योंकि ये फिल्म आपको अच्छा मैसेज भी देगी।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit