Seeru [2022] Movie Review in Hindi
Seeru (2022) |
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग अगर आप साउथ इंडियन मूवीस के शौकीन हैं और एक नई साउथ इंडियन मूवी देखना चाहते हैं या साउथ इंडियन मूवीस के रिव्यु को पढ़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह में हैं। आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे साउथ की बहुत ही बेहतरीन फिल्म के बारे में जिसका नाम है सीरु।
चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में सब कुछ कि इसमें कौन हीरो है कौन हीरोइन है इसे किसने बनाया है किसने डायरेक्ट किया है और इसकी स्टोरी वगैरा क्या है। चलिए शुरू करते हैं।
दोस्तों सीरु साउथ की 2020 में बनी एक बेहतरीन एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है पर यह फिल्म ऑफीशियली तमिल भाषा में बनी थी लेकिन इस फिल्म की पापुलैरिटी को देखते हुए इस फिल्म को हिंदी डब्ड करने की तैयारी की गई थी। अब यानी 2022 में इस फिल्म की हिंदी डबिंग कंप्लीट करने के बाद इस फिल्म को हिंदी टेलीविजन पर प्रीमियर किया गया।
चलिए अब इस फिल्म के बाकी डिटेल्स की तरफ बढ़ते हैं और जानते हैं कि इस फिल्म के राइटर डायरेक्टर प्रोड्यूसर कौन है।
दोस्तों अगर बात करें इस फिल्म के डायरेक्टर की तो इस फिल्म के डायरेक्टर हैं रथिना शिव इन्होंने ही बेहतरीन एक्शन फिल्म को डायरेक्ट किया है। रथिना शिव हमें रेक्का और वा डील जैसी कमाल की फिल्म दे चुके हैं। जिसे भी लोगों ने काफी पसंद किया है। वही इस फिल्म के राइटर भी रथिना शिव ही है।
अगर बात करें इस फिल्म के प्रोड्यूसर के बारे में तो इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं इशारी के. गणेश इन्होंने इस फिल्म को वेल्स फिल्म इंटरनेशनल प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। इशारी के. गणेश जी ने कई सारे बेहतरीन फिल्मों को प्रोड्यूस किया है जैसे एलकेजी, देवी 2, कोमाली, पप्पी, जोशुआ इमाई पोल काखा, अभिनेत्री नंबर 1 और सुमो।
दोस्तों चलिए बात करते हैं इस फिल्म के स्टार कास्ट के बारे में। इस फिल्म में कई बेहतरीन एक्टर और एक्ट्रेस ने काम किया है। दोस्तों जीवा के बारे में तो आप जानते ही होंगे कि वह एक साउथ का कमाल का एक्टर है जिसने कई सारी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जैसे की, द रियल लीडर, ढिशूम दिशयुम और बॉलीवुड की 83। सीरु फिल्में मैं जीवा के साथ हमें रिया सुमन, गायत्री कृष्णा, नवदीप और वरुण हमें मुख्य भूमिका में देखने को मिलते हैं। इन सभी ने इस फिल्म में काफी अच्छी एक्टिंग किया है जिससे यह फिल्म और भी इंटरेस्टिंग और कमाल की लगती है।
चलिए बात करते हैं इस फिल्म के स्टोरी के बारे में तो इस उनकी स्टोरी एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका नाम मणिमारन (जीवा) रहता है। कहानी शुरू होती है जब मणिमारन दो लड़कियों को बचाता है पुलिस से उनको मार के। मणिमरण एक टीवी चैनल चलाता है जिसका नाम रहता है कोकाराको टीवी एक एमएलए इसका विरोध करता है और वह मणिमरण को मारने के लिए एक आदमी को हायर करता है जिसका नाम रहता है मल्ली।
मल्ली मणिमरण को मारने के लिए उसके घर जाता है लेकिन वहां उसकी बहन को बेहोश देखकर वह उसे हॉस्पिटल ले जाता है और उसकी मदद करता है। फिल्म की कहानी काफी इंटरेस्टिंग और यूनिक है जिसे देखने में आपको काफी मजा आएगा। दोस्तों बिना एक्शन सींस के साउथ की फिल्में ही कहा इसलिए इस फिल्म में आपको कई सारे बेहतरीन एक्शन सींस देखने को मिलेंगे।
इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है और इससे काफी अच्छी रेटिंग भी दिए हैं चलिए अब देखते हैं किस फिल्म को आईएमडीबी पर कितनी रेटिंग मिली है।
दोस्तों इस फिल्म को आईएमडीबी पर 5.4/10 की आईएमडीबी रेटिंग मिली है वह भी 326 आईएमडीबी यूजर से जो कि अच्छी रेटिंग है। दोस्तों इतना ही नहीं कई सारे गूगल यूज़र ने इसे लाइक भी किया है जैसे इस फिल्म को 91% गूगल द्वारा लाइक किया गया है जिसका मतलब है कि कई सारे लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आई है।
दोस्तों इस फिल्म को 7 फरवरी 2020 को इंडिया में तमिल लैंग्वेज में रिलीज किया गया था जिसमें इसको काफी अच्छे रिव्यूज मिले थे। इसलिए इस फिल्म को हिंदी डब करके 10 अप्रैल 2022 को हिंदी टेलीविज़न चैनल सोनी मैक्स पर प्रीमियर किया गया है। इस फिल्म की अवधि पूरी एक घंटा 24 मिनट है यानी 2 घंटा 4 मिनट।
दोस्तों अगर आप चाहते हैं इस फिल्म को देखना तो आप इस फिल्म को आसानी से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर जब चाहे तब देख सकते हैं।
इसी तरह की और भी बढ़िया-बढ़िया मूवीस और वेब सीरीज रिव्यूज के लिए द रिव्यू टाइम्स पर आना ना भूलें।
For More News Visit