-->
Hurdang (2022) Movie Review in Hindi | HD Released on July 10th, 2022

Hurdang (2022) Movie Review in Hindi | HD Released on July 10th, 2022

Hurdang 2022 Youtube Review in Hindi
Hurdang (2022) Review

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब! स्वागत है आपका द रिव्यू टाइम्स में और आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे हुर्दंग मूवी के रिव्यू के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों हुर्दंग मूवी बॉलीवुड की एक ड्रामा, रोमांटिक मूवी है जो कि 2022 में रिलीज हुई है इस मूवी के राइटर हैं निखिल नागेश भट्ट वही इस फिल्म को डायरेक्ट भी निखिल नागेश भट्ट ने ही किया है। यह फिल्म 1990 के दशक के इर्द-गिर्द घूमती है।

इस फिल्म के Producer हैं शैलेश आर सिंह और भूषण कुमार इन दोनों ने मिलकर कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज प्रोडक्शन कंपनी के तहत इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। वही इस फिल्म को एए फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के तहत डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

चलिए बात करते हैं इस फिल्म के कास्ट की इस फिल्म में हमें मुख्य भूमिका के रूप में सनी कौशल नुशरत भरुचा और विजय वर्मा देखने को मिलेंगे। इन सभी ने इस फिल्म में बहुत अच्छी एक्टिंग की है जिसकी वजह से यह फिल्म और भी शानदार लगती है।

दोस्तों जैसा कि हम को अच्छे से जानते हैं कि नुशरत भरुचा और विजय वर्मा पहले भी अच्छी फिल्में कर चुके हैं। नुशरत भरुचा की कई सारी फिल्में है जैसे ड्रीम गर्ल, प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी, जैसी कई सारी फिल्में है। वही विजय वर्मा ने भी हमें काफी अच्छी फिल्में दिए हैं जैसे गली ब्वॉय, और साउथ की फेमस मूवी मिडल क्लास अब्बाई (एमसीए) और सुपर थर्टी जैसी और भी।

अगर हम बात करें इस फिल्म के स्टोरी के बारे में थोड़ा तो इस फिल्म की स्टोरी 1990 के समय की है जिसमें एक लड़का आईएएस बनना चाहता है लेकिन कॉलेज के उस समय के कुछ दंगों के कारण वह नहीं बन पाता उसे गलत रास्ते पर ले जाया जाता है पर वह पढ़ना चाहता है आईएएस बनने के लिए लेकिन उस समय के हालात के कारण वह लड़का कॉलेज का नेता बन जाता है। कहानी में डड्डू ठाकुर और झूलन के प्रेम कहानी को दिखाया गया है जिसके खातिर डड्डू ठाकुर आईएएस बनना चाहता है।

दोस्तों कहानी फिल्म की तो अच्छी ही है इसे काफी लोगों ने पसंद किया है पर कुछ लोगों ने नहीं पसंद किया है। एक्शन तो 50% पॉजिटिव और 50% नेगेटिव रिव्यूज मिले हैं।

तो चलिए अब बात करते हैं इस फिल्म के रिव्यु के बारे में तो हुर्दंग फिल्म को आईएमडीबी पर 5.9/10 की आईएमडीबी रेटिंग 132 आईएमडीबी यूजर से मिली है। इतना ही नहीं इस फिल्म को 80% गूगल यूजर द्वारा लाइक भी किया गया है। दोस्तों इससे यह साफ पता चलता है की कुछ लोगों को यह फिल्म पसंद आई है तो वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें यह फिल्म कुछ खास नहीं पसंद आई।

दोस्तों हुड़दंग फिल्म को इंडिया के सिनेमाघरों में 8 अप्रैल 2022 को हिंदी लैंग्वेज में रिलीज किया गया है। इस फिल्म की अवधि 122 मिनट है यानी 2 घंटा 2 मिनट। दोस्तों आप इस फिल्म को अपने पास वाले सिनेमाघर में जाकर देख सकते हैं क्योंकि ये फिल्म अभी हाल ही में रिलीज़ हुई है।

अगर आप इस फिल्म को OTT Platform पर HD में देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक से दो महीने का इंतज़ार करना होगा उसके बाद ये फिल्म आपको OTT Platform पर भी मिल जायेगी लेकिन तब तक के लिए आप इस फिल्म को थिएटर में ही जाकर देखना होगा।

दोस्तों इस फिल्म में काफी अच्छे-अच्छे गाने हैं जैसे 'क्या यही प्यार है', 'ख्वाब ख्वाब' और 'हल्ला शेरी'। जिसे सुनकर काफी आनंद आएगा आपको।

दोस्तों फिल्म की स्टोरी तो काफी अच्छी है इसलिए मैं यह आप यह रिकमेंड जरूर करूंगा कि आप यह मूवी एक बार जरूर देखें उसके बाद अपना रिव्यू दें।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit