Ghostbusters Afterlife (2021) Review
Ghostbusters Afterlife (2021) Review |
हेलो दोस्तों क्या हाल है आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे एक नई हॉलीवुड फिल्म के बारे में जिसका नाम है घोस्टबस्टर आफ्टर लाइफ। यह फिल्म एक कॉमेडी, एडवेंचर, फेंटेसी फिल्म है। इससे पहले भी घोस्ट बस्टर के तीन पार्ट आ चुके हैं यह घोस्टबस्टर्स फिल्म सीरीज की चौथी फिल्म है ghostbusters Afterlife.
इस फिल्म की कहानी गिल के नामों और जेसन बेटमैन द्वारा लिखी गई है वहीं निर्देशक भी जेसन बेटमैन है क्या dan हेरोल्ड कि नोबेल घोस्ट बस्टर पर आधारित है।
यह फिल्म काफी मजेदार है सिर्फ यही नहीं इस फिल्म का हर पार्ट कॉमेडी से भरपूर रहता है। अगर आप इस सिम को देखेंगे तो आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।
चलिए बात करते हैं इस फिल्म के प्रोड्यूसर के बारे में तो इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं इवान Reitman जिन्होंने इस फिल्म को कोलंबिया पिक्चर्स, ब्रॉन क्रिएटिव, घोस्ट कॉर्प्स, द मोंटेसिटो पिक्चर कंपनी और राइट ऑफ वे फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है।
इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट सोनी पिक्चर रिलीजिंग डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के तहत डिसटीब्यूट किया गया है।
इस फिल्म को 23 अगस्त 2021 को सिनेमा कौन इवेंट के तहत लास वेगास में रिलीज किया गया था लेकिन इस फर्म को वर्ल्ड वाइड 19 नवंबर 2021 को रिलीज किया गया था।
दोस्तों यह फिल्म आपको हिंदी भाषा में भी उपलब्ध मिल जाएगी।
दोस्तों इस चरण में कई सारे बेहतरीन एक्ट्रेस ने काम किया है एक्टर्स ने काम किया है जैसे कैरी कून, फिन वोल्फ़हार्ड, मैकेना ग्रेस, एनी पार्ट्स, एर्नी हडसन और सुपरहिट एक्टर पॉल रुड। इन सभी ने इस फिल्म में काफी अच्छी एक्टिंग की है जो इश्क फिल्म को और बेहतरीन बनाती है।
चलिए अब इस फिल्म की कहानी के बारे में कुछ बात कर लेते हैं तो इस फिल्म की कहानी मैं एक मां और दो बेटे रहते हैं जो एक छोटे से शहर में जाते हैं रहने के लिए और वहां पर उन्हें पता चलता है कि उनका ताल्लुक एक घोस्टबस्टर्स से है और वहां पर उनके दादाजी की कई सारी चीजें रहती हैं। जिससे उन्हें यह पता चलता है कि वह एक घोस्टबस्टर थे।
फिल्म की कहानी काफी मजेदार यूनिक और इंटरेस्टिंग है और कॉमेडी से भरपूर इसीलिए इस फिल्म को देखने में आपको काफी मजा आएगा। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है और इस फिल्म को लोगों ने काफी अच्छी रेटिंग दीया हैं।
अगर बात करें चंद की रेटिंग के बारे में तो अगर बात करें इस फिल्म की रेटिंग के बारे में तो इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.2/10 की आईएमडीबी रेटिंग 137k आईएमडीबी यूजर से मिली है जोकि लाजवाब रेटिंग है। दोस्तों इतना ही नहीं इस फिल्म को 84% गूगल यूजर द्वारा लाइक भी किया गया है और इस फिल्म को ज्यादातर गूगल यूजर ने 5 स्टार दिया है इससे यह साफ पता चलता है कि लोगों को यह फिल्म कितनी पसंद आई है।
दोस्तों अगर आप भी कॉमेडी एक्शन एडवेंचर फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए क्योंकि यह फिल्म आपको एक्शन कॉमेडी का भरपूर आनंद देगी।
For More News Visit