-->
Fantastic Beasts: The Secrets of Dumbledore (2022) Review | HD Released on May 30, 2022

Fantastic Beasts: The Secrets of Dumbledore (2022) Review | HD Released on May 30, 2022

Fantastic Beasts 3 screenshot from youtube
Fantastic Beasts 3

हेलो दोस्तों आज का ये आर्टिकल बहुत ही ख़ास है क्योंकि हम आज आपके साथ एक ऐसी फिल्म के रिव्यु को जानेंगे जिसे लोगों द्वारा बहुत ही ज़्यादा पसंद किया गया है। दोस्तों अगर आप जादू जैसी फिल्मों के फैन है या फिर ऐसी फिल्म जिसमें हमें कुछ न कुछ फैंटास्टिक देखने को मिलता है तो दोस्तों आप आज का ये रिव्यु पढ़ कर ज़रूर ही थिएटर में जाकर इस फिल्म को देखेंगे।

दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि Harry Potter किताब की राइटर J. K. Rowling हैं और उन्होंने हैरी पॉटर की साड़ी किताब लिखी हैं और हैरी पॉटर के खत्म होने के बाद उन्होंने उसी से जुड़ी एक नयी किताब लिखी थी जिसका नाम था Fantastic Beasts. फैंटास्टिक बीस्ट्स किताब पर भी मूवी बन चुकी है और आपमें से कई लोग इस फिल्म को देख भी चुके होंगे।

दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा की कि fantastic beasts के अबतक कुल 2 पार्ट आ चुके हैं और अभी हाल ही में इसका नया पार्ट आया है जिसका नाम है - "Fantastic Beasts - The Secret of Dumbledore". दो फिल्म की सफलता के बाद इस फिल्म के डायरेक्टर डेविड येट्स ने ये डीसाइड किया कि वह इसका नया पार्ट भी लायेंगे और उन्होंने अपने वादे के मुताबिक ऐसा काम भी किया और वह लेकर भी आ गया हैं अब इसका नया पार्ट।

दोस्तों अगर आप भी है Fantastic Beasts के दीवाने तो आपको तो ये फिल्म सिनेमाघरों में जाकर तो ज़रूर ही देखनी चाहिए क्योंकि ये फिल्म बहुत ही ज़्यादा अच्छी है। आइये जानते हैं हम सब इस फिल्म से जुड़ी हुई कुछ ख़ास बातों को -

दोस्तों अगर अपने Fantastic Beasts 2 देखा होगा तो आपको पता चलेगा की फिल्म के अंत में ही इस फिल्म के आने की घोषणा हो गयी थी। हालाँकि ये फिल्म और पहले ही आ जाती लेकिन कोरोना के वजह से सबसे ज़्यादा दिक्कत हुई है फ़िल्मी जगत में और इसीलिए इस फिल्म के निर्माताओं ने यह निर्णय लिया कि वह ये फिल्म तभी रिलीज़ करेंगे जब उन्हें ये यकीन हो जायेगा कि अब उनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है।

दोस्तों फैंटास्टिक बीस्ट्स 3 में भी हमें कुछ बढ़िया कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे - एडी रेडमायने जो की इस सीरीज की जान हैं और इस बार हमें डंबलडोर के किरदार में जूड लॉ देखने को मिलने वाले हैं वही और कास्ट्स की अगर मैं बात करूँ तो डैन फोग्लर, एज्रा मिलर, एलिसन सुडोल और कैलम टर्नर ने भी फिल्म में काफी अच्छी एक्टिंग की है जो फिल्म को ज़्यादा अच्छा बना देती है।

वहीं इस फिल्म को दुनिया भर में 8 अप्रैल 2022 को इसे English भाषा में रिलीज़ किया गया। वहीं भारत में इस फिल्म की फैन फोल्लोविंग ज़्यादा होने की वजह से इस फिल्म को इंडिया में कई भाषाओँ में डब करके रिलीज़ किया गया है जैसे - हिंदी, तमिल, तेलुगु और इंग्लिश में।

दोस्तों आज के दौर में हॉलीवुड की फिल्मों का क्रेज इंडिया में बहुत बढ़ चुका है और लोग आजकर रोज़ाना ही नयी नयी फ़िल्में देखते हैं हॉलीवुड की। इसी लिए लोग अब ज़्यादातर हॉलीवुड की फिल्मों को इंडिया में  रिलीज़ कर रहे हैं वो भी हिंदी भाषा में डब करके।

आइये अब हम Fantastic Beasts 3 की कहानी को जानते हैं, तो कहानी की शुरुआत वही से होती है जहाँ से दूसरा पार्ट खत्म होता है। फिल्म के नाम से ही क्लियर है की Dumbledore के बहुत से सीक्रेट हैं जो लोग नहीं जानते हैं और वो सीक्रेट क्या क्या हैं इसी को इस फिल्म में दिखाया गया है। आप ये मत सोचियेगा की हमें हैरी पॉटर वाले dumbledore देखने को मिलेंगे क्योंकि हैरी पॉटर फिल्म सीरीज फैंटास्टिक बीस्ट्स सीरीज के बहुत बाद की कहानी दिखाई गयी है और उसमे डंबलडोर काफी बूढ़े भी है जबकि फैंटास्टिक बीस्ट्स में डंबलडोर काफी ज़्यादा यंग हैं।

आइये जानते हैं की क्या लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं या नहीं - तो दोस्तों मैं बताना चाहूँगा कि ये वाला पार्ट भी फैंटास्टिक बीस्ट्स का उतना ही ज़्यादा पसंद किया जा रहा है जितना की पहले के दो पार्ट पसंद किये गए थे। Fantastic Beasts 3 की आईएमडीबी रेटिंग 6.8/10 है जो की काफी अच्छी रेटिंग है। लोग इस फिल्म को बहुत ही ज़्यादा प्यार दे रहे हैं और जैसा की लोगों को इस फिल्म से उम्मीद थी वैसी ही ये फिल्म है भी।

गूगल पर भी लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं और रेटिंग दे रहे हैं जिनमें से अब तक लगभग 85 प्रतिशत लोगों की ये फिल्म पसंद आयी ही है। इतना ज़्यादा लिखे परसेंटेज तो किसी भी फिल्म के लिए वाकई में अच्छा ही होता है। दोस्तों फिल्म का क्रेज इंडिया में काफ़ी ज़्यादा है और इसीलिए मैं तो आपसे इतना ही कहूंगा कि आप इस फिल्म को बिना देर किये देख लीजिये थिएटर में जाकर क्योंकि फिल्म में ज़बरदस्त जादू, एडवेंचर और ऐक्शन दिखाया गया है जो आपको बोर होने से रोके देगी।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit