-->
The In Between (2022) Movie Review

The In Between (2022) Movie Review

Joey King new movie The In Between 2022 trailer scene
The In Between (2022)

हेलो दोस्तों क्या हाल है दोस्तों हर रोज अलग-अलग जेनर की फिल्में रिलीज होती रहती हैं जैसे कोई ड्रामा फिल्म होती है, कोई रोमांटिक होती है, कोई साइंस फिक्शन होती है, कोई एक्शन एडवेंचर फिल्म होती है और कोई बायोग्राफिक होती है। सभी लोगों को अलग-अलग फिल्में पसंद होती हैं।

दोस्तों द इन बिटवीन एक कमाल की फिल्म है जिसे आजकल लोग काफी पसंद कर रहे हैं इसलिए चलिए बात करते हैं इस फिल्म के डिटेल्स के बारे में कि किसने इससे डायरेक्ट किया है इसकी स्टोरी किसने लिखी है इसके प्रोड्यूसर कास्ट कौन है और इस फिल्म की स्टोरी के बारे में थोड़ा बात करते हैं।

आज हम बात करेंगे 2022 की एक नई हॉलीवुड फिल्म के बारे में जिसका नाम है द इन बिटवीन दोस्तों यह एक हॉलीवुड की फिल्म है जो हाल ही में रिलीज हुई है। यह फिल्म एक ड्रामा, रोमांस और साइंस फिक्शन जेनर की फिल्म है जिसके राइटर है मार्क क्लेन है, वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर हैं ऐरी पॉजिन इन्होंने ही इस कमाल की फिल्म को बनाया है।

दोस्तों चलिए देखते हैं The In Between फिल्म के प्रोड्यूसर्स कौन-कौन है, तो इस फिल्म को प्रोड्यूस रॉबी ब्रेनर, एंड्रयू डेन और जॉय किंग (Joey King) ने किया है इन्होंने इस फिल्म को पैरामाउंट प्लस प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। वही इस फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन यूनाइटेड स्टेट्स में पैरामाउंट प्लस के जरिए किया गया है और इस फिल्म को इंटरनेशनली डिस्ट्रब्यूट नेटफ्लिक्स द्वारा किया गया है।

चलिए बात करते हैं इस फिल्म के कास्ट के बारे में इस फिल्म में हमें कई बेहतरीन एक्टर देखने को मिलेंगे जैसे इस फिल्म मैं हमें जॉय किंग (Joey King) देखने को मिलेगी। जैसा कि हम सब जानते हैं कि जॉय किंग एक कमाल की एक्ट्रेस है वो इससे पहले कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं जैसे - द किसिंग बूथ सीरीज, द एक्ट, इंडिपेंडेंस डे रिसरजेंस और द डार्क नाइट राइजेज।

The In Between फिल्म में जॉय किन के साथ हमें लीड रोल में काइल एलेन (Kyle Allen) और किम डिकेंस (Kim Dickens) देखने को मिलेंगे। वही इस फिल्म में कुछ सहायक भूमिका के किरदार में भी लोग देखने को मिलेंगे जैसे जॉन ऑर्टिज़, सेलेस्टे ओ कॉर्नर, डोना बिस्को और अप्रैल पार्कर जोन्स। इन सभी ने इस फिल्म में काफी अच्छा काम किया है जो इस फिल्म को और बढ़िया बनाता है।

अगर आप यह सोच रहे है की इस फिल्म को आप कहां देख सकते हैं, कब देख सकते हैं और कैसे देख सकते हैं तो इन सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

चलिए अब जानते हैं इस फिल्म के रिलीज डेट के बारे में। दोस्तों यह फिल्म 11 फरवरी 2022 को रिलीज हुई थी पैरामाउंट प्लस पर यूनाइटेड स्टेट्स में। लेकिन इस फिल्म को इंटरनेशनली ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। इसका मतलब आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जब चाहे जहां चाहे देख सकते हैं बस आपको इसका ईयरली और मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

चलिए बात करते हैं थोड़ा The In Between फिल्म के कहानी के बारे में तो फिल्म की कहानी काफी यूनीक है इस फिल्म की कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका नाम रहता है टेस्सा। एक कार एक्सीडेंट में उसके बॉयफ्रेंड की डेथ हो जाती है लेकिन किस्मत से टेस्सा बच जाती है। उसके बॉयफ्रेंड के जाने के बाद वह काफी दुखी रहती है लेकिन वह हार नहीं मानती वह या मानती है की वह उससे इस दुनिया के पार फिर से मिलेगी। दोस्तों इस फिल्म की कहानी काफी यूनिक और अच्छी है आप लोगों को इसे देखने में काफी मजा आएगा।

चलिए बात करते हैं इस फिल्म के रेटिंग और रिव्यूज के बारे में और जानते हैं की क्या इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया है या नहीं।

दोस्तों इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.8/10 है जिसे 3.7k आईएमडीबी यूजर्स ने दिया है इस रेटिंग से हमें यह साफ पता चलता है कि यह फिल्म एक एवरेज फिल्म है जिसे 50% यूजर्स ने पसंद किया है और 50% ने नहीं। पर अभी The In Between फिल्म का रिव्यू यहां नहीं खत्म हुआ है इस movie को कई गूगल यूजर द्वारा लाइक भी किया गया है।

इस फिल्म को 93 प्रतिशत गूगल यूजर ने लाइक भी किया है इससे यह पता चलता है कि ज्यादातर लोगों को यह फिल्म पसंद आई है और लोगों ने इस फिल्म पर काफी अच्छे-अच्छे कमेंट भी किए हैं ज्यादातर लोगों ने इस फिल्म को गूगल पर फाइव स्टार दिया है।

दोस्तों अगर मेरी माने तो मैं आपको रिकमेंड करूंगा कि एक बार यह फिल्म जरूर देख लें। यह फिल्म आपको ड्रामा, रोमांस और साइंस फिक्शन का एक भरपूर आनंद देगी जिसे आपने पहले कभी नहीं लिया होगा। आप इसे अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इसी तरह के और भी मूवीस और वेब सीरीज रिव्यू के लिए रोजाना द रिव्यू टाइम्स पर विजिट किया करें।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit