-->
BEAST (2022) Review | HD Released on 11 May 2022

BEAST (2022) Review | HD Released on 11 May 2022

 
BEAST (2022) Review

हेलो दोस्तों आजकल एक से एक फिल्में रिलीज हो रही है जिसमें से अभी हाल ही में रिलीज हुई थी ट्रिपल आर जोकि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है और आर आर आर ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ का बिजनेस कर दिया है वहीं अगर हम बात करें तो कल 14 अप्रैल 2021 को बहुत ही ज्यादा चर्चित फिल्म K.G.F. Chapter 1 (KGF Chapter 1) का दूसरा सीक्वल रिलीज होने वाला है जिसके लिए लोगों में बहुत ही ज्यादा उत्साह है और शुरुआत के सप्ताह के सभी टिकट बिक चुके हैं। वही बात की जाएगी इन बड़ी-बड़ी फिल्मों के बीच में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसके बारे में आज हम बात करेंगे तो इस फिल्म का नाम है "BEAST".

यह फिल्म एक तमिल फिल्म है जिसे आप हिंदी में अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं और यह फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरा हुआ है जिसे देखकर आपको बहुत ही ज्यादा मजा आने वाला है। चलिए अब हम बात कर लेते हैं कि इस फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण किरदारों के बारे में।

BEAST फिल्म 2022 को डायरेक्ट किया है Nelson Dilipkumar ने और इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है Kalanithi Maran ने। और अगर बात की जाएगी इस फिल्म को किसने लिखा है तो इस फिल्म के राइटर हैं खुद Nelson Dilipkumar.

इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए चलिए अब हम बात कर लेते हैं कि इस फिल्म में में हमें मुख्य किरदार कौन-कौन से देखेंगे तो इस फिल्म में हमें मेन लीड हीरो के तौर पर Vijay दिखेंगे और मेन लीड हीरोइन के तौर पर हमें Pooja Hegde देखने को मिलेंगी।

चलिए अब हम बात करते हैं कि इस फिल्म में को किस Production Company के तहत Produce किया गया है तो मैं बता दूं कि यह फिल्म Sun Pictures प्रोडक्शन कंपनी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा Red Giant Movies ने लिया है।

BEAST फिल्म 13 अप्रैल 2022 को रिलीज किया गया है और इस फिल्म का रनिंग टाइम है 159 मिनट (2hr38min) । इस फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपए है।

चलिए अंत में अब हम बात कर लेते हैं कि BEAST फिल्म 2022 को IMDb द्वारा कितना रेटिंग दिया गया है तो इस फिल्म को IMDb द्वारा 7.6/10 की रेटिंग दी गई है और 83% Google इस्तेमाल करने वाले लोगों द्वारा इस फिल्म को लाइक किया गया है।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit