-->
Pushpa: The Rise - Part 1 (2021) Movie Review in HD

Pushpa: The Rise - Part 1 (2021) Movie Review in HD

Trailer scene of Pushpa: The Rise - Part 1 Movie 2021
Pushpa: The Rise - Part 1 [2021]

Pushpa: The Rise - Part 1 Movie Overview

दोस्तों जैसा कि हम सभी इस बात को बड़ी ही अच्छी तरह से जानते हैं की आजकल Hollywood की फिल्मों के बाद सबसे ज़्यादा क्रेज South की फिल्मों का हो गया है। और ऐसा हो भी क्यों न जब साउथ के फिल्मों की कहानी ही इतनी ज़बरदस्त होती है जिसे देखकर सभी यहीं सोचने लगते हैं की कैसे साउथ फिल्मों के निर्माता इतनी अच्छी कहानी लिख लेते हैं।

आजकल साउथ की फिल्मों का क्रेज इस वजह से भी बढ़ता जा रहा है क्योंकि साउथ की फिल्मों में हमें ज़बरदस्त ऐक्शन और कॉमेडी सीन्स देखने को मिलते हैं। इसके साथ साथ फिल्म में थोड़ा बहुत रोमांस होने की वजह से फिल्म में चार चाँद लग जाते हैं।

अगर हम साउथ फिल्मों के हीरो और हीरोइन की बात करें तो फिर तो इस मामले में साउथ इंडस्ट्री ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को तो बहुत पीछे छोड़ दिया है। जितने ज़्यादा फैंस आजकल हमे साउथ की फिल्मों में देखने को मिलते हैं उतने तो आजकल Hollywood फिल्मों के फैंस भी नहीं देखने को मिल रहे हैं।

साउथ की फिल्मों में हमें एक से बढ़कर एक अच्छे और दमदार ऐक्टर देखने को मिलते हैं जिनमे से मैं आपको कुछ लोगों के नाम बता रहा हूँ - Joseph Vijay, Prabhas, Suriya, Vikram, Rajinikanth, Nani, Dhanush, Kamal Haasan, Mahesh Babu, Allu Arjun, Pawan Kalyan, Ram Charan, Yash, Vijay Sethupathi, N.T. Rama Rao Jr., Karthi, Mohanlal, Dulquer Salmaan, Ram Pothineni, Nithiin, Naga Chaitanya, Ajith Kumar, Akhil Akkineni, T.R. Silambarasan, Ramesh Thilak, Ravi Teja, Rana Daggubati, Nagarjuna Akkineni

Watch Allu Arjun's Smart look in Pushpa Movie 2022 - Click Here


ये नाम यहीं पर खत्म नहीं होते हैं और भी कई ऐक्टर हैं जिनके नाम मैं यहाँ पर नहीं लिखा है लेकिन उनकी भी फ़िल्में सभी को पसंद आती हैं।

हमने साउथ फिल्मों के हीरो को तो देख लिया लेकिन साउथ के सिर्फ हीरो ही नहीं हैं जो हम सब के चहीते हैं इस लिस्ट में कुछ बहुत ज़्यादा क्यूट और अच्छी हीरोइन भी हैं जिनके नाम मैं आपको बताने जा रहा हूँ - Samantha Ruth Prabhu, Rashmika Mandanna, Kajal Agarwal, Raashi Khanna, Shruti Haasan, Tamannaah Bhatia, Keerthy Suresh, Nithya Menen, Taapsee Pannu, Trisha Krishnan, Anushka Shetty, Nayanthara, Amy Jackson, Sai Pallavi, Pooja Hegde, Adah Sharma, Nivetha Thomas, Anupama Parameswaran, Rakul Preet Singh, Ileana D'Cruz, Kriti Kharbanda, Catherine Teresa, Hansika Motwani, Nazriya Nazim, Parvathy, Pranitha Subhash.

अब आपने ये लिस्ट तो देख ही ली है अब चलिए हम बात कर लेते हैं इन लिस्ट में से दो की। मैं बात कर रहा हूँ Stylish Star Allu Arjun की और National Crush Rashmika Mandanna की। आज के इस पोस्ट में मैं आपको जिस फिल्म के बारे में बताने वाला हूँ उसमे आपको ये दोनों देखने को मिलेंगे।

Watch National Crush Rashmika Mandanna Hot Pics - Click here


तो दोस्तों अब तो आपको पता चल ही गया होगा की मैं किस फिल्म की बात कर रहा हूँ। जी हाँ दोस्तों मेँ बात कर रहा हूँ साल 2021 की Most Awaited Film 'Pushpa: The Rise' की जिसका हम सभी बहुत दिनों से इंतज़ार कर रहे थे।

दोस्तों मैं आपको ये बात बताना चाहता हूँ की आप इस फिल्म को इस बार थिएटर में जाकर हिंदी में भी देख सकते हैं क्योंकि इस फिल्म को हिंदी भाषा में भी डब कर दिया गया है। दोस्तों आज के पोस्ट को पढ़कर आप अच्छी तरह से इस बात को जान जायेंगे की लोग इस फिल्म को कितना पसंद कर रहे हैं।

इसलिए हमारे साथ बने रहे और इस फिल्म के रिव्यु को पूरा अंत तक पढ़े जिससे आपको ये समझ में आ जायेगा की फिल्म में किसने ऐक्टिंग की है और फिल्म कैसी है।

'Pushpa: The Rise' 2021 की South की Telugu भाषा में बनी एक Action, Crime, Drama फिल्म है। दोस्तों मैं आपको ये बात बता दूँ कि 'Pushpa: The Rise' फिल्म के कुल दो पार्ट आएंगे जिनके नाम 'Pushpa: The Rise - Part 1' और 'Pushpa Part 2' है। जिसमे से अभी Pushpa: The Rise - Part 1' को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है।

Who directed Pushpa: The Rise movie?

'Pushpa: The Rise' फिल्म की कहानी को Sukumar ने ही लिखा है और डायरेक्ट भी किया है। दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि Sukumar, South Film Industry के बहुत बड़े Director हैं और इन्होने कई अच्छी फ़िल्में दी हैं जिनमे Rangasthalam, Nannaku Prematho, Arya और Gang Leader शामिल है।

What is the name of producers of Pushpa: The Rise movie?

'Pushpa: The Rise' फिल्म के Producers Naveen Yerneni और  Y. Ravi Shankar जी हैं और इन्होंने इस बहुत ही बढ़िया फिल्म को 'Mythri Movie Makers' और 'Muttamsetty Media' Production Company के तहत Produce किया है।

What is the name of Pushpa movie distribution company?

'Pushpa: The Rise - Part 1' फिल्म को Kerala में 'E4 Entertainment' द्वारा, Tamil Nadu में 'Lyca Productions' और 'Sri Lakshmi Movies' द्वारा, North India में 'Goldmines Telefilms' और 'AA Films' द्वारा तथा Karnataka में 'Swagath Enterprises' कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

Who is main cast in Pushpa movie?

'Pushpa: The Riseफिल्म के पहले पार्ट में हमें मुख्य भूमिका में Stylish Star Allu ArjunNational Crush Rashmika Mandanna और Fahadh Faasil देखने को मिलने वाले हैं। इन दोनों ने इस बार अपने करैक्टर से हट कर रोल किया है इसीलिए इस बार हमें कुछ नया देखने को मिलेगा।

1. Allu Arjun


2. Rashmika Mandanna


3. Fahadh Faasil


Who is in supporting role of Pushpa movie?

फिल्म में कई supporting casts ने भी काम किया है जिसकी वजह से ही ये फिल्म सफल हो पायी है। इन supporting casts में हमें Jagapathi Babu, Prakash Raj, Dhananjay, Sunil, Anasuya Bharadwaj, Harish Uthaman, Shatru, Vennela Kishore, Sritej, Rao Ramesh, Ajay Ghosh, Malavika Wales और Samantha Ruth Prabhu देखने को मिलेंगे।

फिल्म में सभी कलाकार ने बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है जिसकी वजह से फिल्म देखने में और भी ज़्यादा मज़ा आने वाला है।

In how many languages Pushpa movie released?

'Pushpa: The Riseफिल्म को पूरे भारत भर में Telugu, Hindi, Tamil, Kannada और Malayalam भाषा में रिलीज़ किया गया है जिससे कि अब कोई भी अपने स्टेट की लैंग्वेज में इस फिल्म को देख सकता है।

When was Pushpa: The Rise movie released?

'Pushpa: The Rise - Part 1' फिल्म को India में 17 December, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है। आप इस फिल्म को अपने घर के पास वाले थिएटर में जाकर आसानी से देख सकते हैं।

Can I watch Pushpa movie at OTT Platform?

'Pushpa: The Rise - Part 1' फिल्म को अभी सिनेमाघरों में ही 5 भाषाओं में रिलीज़ किया गया है लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ की इसके HD print के Rights को Amazon Prime Video ने खरीद लिया है यानी कि ये फिल्म आपको 1-2 महीने में OTT Platform Amazon Prime Video पर देखने को मिल जाएगी।

Pushpa: The Rise - Part 1 movie trailer


What is the story of Pushpa: The Rise film?

'Pushpa: The Rise - Part 1' फिल्म की कहानी की बात की जाये तो फिल्म की कहानी Red Sandal Smuggling यानी लाल चन्दन की तस्करी पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी Pushpa Raj (Allu Arjun) नाम के एक व्यक्ति का अनुसरण करती है। Pushpa एक ट्रक ड्राइवर और तस्कर (Smuggler) है जो आँध्रप्रदेश के एक रायलसीमा नामक क्षेत्र के शेषचलम पहाड़ियों में कहीं लाल चन्दन की तस्करी किया करता है।

पूरे फिल्म की कहानी तस्करी पर ही आधारित है और फिल्म की एंडिंग तब होगी जब हम इसके दोनों पार्ट को देख लेंगे। इसका मतलब ये है कि हमे अभी इस फिल्म की एंडिंग को देखने के लिए 2 साल का और इंतज़ार करना होगा।

फिल्म में अल्लू अर्जुन की ऐक्टिंग ज़बरदस्त है और इस बार अल्लू अर्जुन ने जो करैक्टर चुना है वो तो बिल्कुल ही अलग किस्म का करैक्टर है। हो सकता है कि फिल्म को देखने के बाद हमें और भी कुछ नया पता चले लेकिन इतना ज़रूर कह सकते हैं की ये फिल्म भी 'Baahubali' और 'K.G.F: Chapter 1' की तरह ही सुपर डूपर हिट फिल्म होने वाली है।

Can I watch Pushpa movie with family?

अब चलिए हम बात करते हैं कि क्या इस फिल्म को हम अपने परिवार वालों के साथ बैठ कर देख सकते हैं या नहीं? तो दोस्तों इसका जवाब है हाँ ! बिल्कुल हम इस फिल्म को अपने परिवार वालों के साथ बैठ कर देख सकते हैं क्योंकि साउथ की सभी फ़िल्में बिल्कुल साफ़ सुथरी होती हैं।

What should my Age to watch Pushpa movie?

अगर मैं बात करूँ की आपकी उम्र इस फिल्म को देखने के लिए कितनी होनी चाहिए तो मैं आपको ये बात बताना चाहूँगा कि ये फिल्म साउथ की फिल्म है और वो भी बहुत ही जाने माने ऐक्टर की इसलिए हमें इस फिल्म में ऐसा कोई भी सीन देखने को नहीं मिलेगा जिससे की आपको शर्मिंदगी हो।

इसलिए अगर आपकी उम्र 12 साल या फिर उससे ज़्यादा है तो आप इस फिल्म को अपने घरवालों के साथ सिनेमाघर में जाकर एक बार ज़रूर से देखें।

What is the budget of Pushpa: The Rise - Part 1 movie?

सोचने वाली बात तो ये है कि 'Pushpa: The Rise - Part 1' फिल्म का बजट ही ₹250 करोड़ है अब ऐसे में अगर इस फिल्म को हिट होना है तो इसे कम से कम 300-350 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो करना ही होगा।

हालाँकि 'Pushpa: The Rise - Part 1' फिल्म ऐसे समय में रिलीज़ हुई है जब Hollywood की most awaited film 'Spider-Man: No Way Home' को भी इसके रिलीज़ के ठीक एक दिन पहले ही रिलीज़ किया गया है और ये फिल्म लोगों द्वारा बहुत ज़्यादा पसंद की जा रही है।

अब ऐसे में 'Spider-Man: No Way Home' फिल्म को टक्कर देना बहुत ही मुश्किल हो सकता है। हाँ हम सभी इस बात को तो बड़ी ही अच्छी तरह से जानते हैं कि Allu Arjun की ये फिल्म भी बाकी फिल्मों की ही तरह हिट तो होगी ही लेकिन बस डर इस बात का है कि 'Spider-Man: No Way Home' फिल्म के रिलीज़ हो जाने की वजह से इसके कलेक्शन पर बहुत ही ज़्यादा असर पड़ने वाला है।

हालाँकि ये फिल्म भी तो इतने बड़े सुपरस्टार Allu Arjun की है जिनके लिए इस फिल्म को जहाँ तक मैं मानता हूँ ₹400 करोड़ का आंकड़ा छूने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा।

Honest Review of Pushpa: The Rise - Part 1 movie

तो चलिए इतना कुछ जनन लेने के बाद अब हम 'Pushpa: The Rise - Part 1' फिल्म के रिव्यु की बात कर लेते हैं, तो दोस्तों 'Pushpa' फिल्म को रिलीज़ हुए अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन फिर भी इस फिल्म को अबतक 89% Google users लाइक भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं फिल्म को 54k IMDb User से 8.5/10 की IMDb Rating मिली है जिससे ये साफ़ ज़ाहिर होता है कि ये फिल्म लोगों को कितनी ज़्यादा पसंद आ रही है।

मैं आपको जल्दी से लोगों के रिव्यु भी शेयर करके दिखाता हूँ जो लोगों ने Google पर दिए हैं। दोस्तों यकीन मानिये शायद ही कोई हो जो ये कहे कि मुझे ये फिल्म पसंद नहीं आयी है वर्ना जहाँ भी मैं इस फिल्म की चर्चा सुन रहा हूँ वहां पर तो लोग इस फिल्म की तारीफ़ ही कर रहे हैं।

एक Google यूजर ने 'Pushpa' फिल्म को 5 Star (⭐⭐⭐⭐⭐) की रेटिंग दी और अपने विचार कमेंट करके बताये हैं की उसे ये फिल्म कैसी लगी है। मैं आपको इस Google यूजर के इस रिव्यु को दिखाने जा रहा हूँ जिसे आप देखकर समझ जायेंगे की फिल्म कितनी अच्छी है।

"Wow, Extraordinary, Super Amazing & Highly Intense Performance, Killing & Thrilling expressions by Icon Star🌟 🤩😍👍👌👏❤⭐🌠✡🔯 Huge Respect n Salute..👏👍🙏😍 to Allu Arjun Sir.

Our Legendary ⭐ Pushpa..Fully..Carried n Shouldered the Movie Till the End..👏
Chitoor Slang was excellent n awesome, also superb comic sense😊😁😍😃
Fight was so Power Packed, Thrilling, Intense n Unique n Mind blowing👏👍👌 ⭐🌠😍🤩
Pushpa ..Thagaedhele...Yeppudukki..👏👍😍🤩Sure 💯 Block Buster..

Srivalli..is Super Expressive ..Glamourous n Graceful..Romantic👌👍😍🤩
Sam's oo antavaa..was another level of scintillating n sizzling dance number..👍👌👏🤩😍
Movie cinematography by Kuba was more than International standard ..👍👏👌😍

All songs n BGM by DSP Sir was Mind blowing, Soulful, Foot tapping n Extra Special..as Always👏👍👌😍😍

Sukku Sir Direction is Magnum opus with Unique story line, Outstanding story twists.. Amazing Screen Play, Extraordinary Characterisation n Dialogues.Highly Intense drama.. Showcased Entirely different acting skills from Bunny..Sunil..and others..👍👏👌Hats off n Kudos🙏

Surely made Telugu Cinema to feel Very Proud ..😍🙏❤️
Manam Thagedhalae..👌👍👏😍🤩❤

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको 'Pushpa: The Rise - Part 1' फिल्म का रिव्यु पसंद आया है। इसलिए मैं आप लोगों से ये कहना चाहता हूँ कि जल्द से जल्द इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर अपने परिवार वालों के साथ या फिर अपने दोस्तों के साथ जाकर देख लीजिये क्योंकि आपको ये फिल्म पसंद न आये ऐसा हो ही नहीं सकता।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit