Rocket Boys (2022) Sony Liv Originals Web Series Review
Rocket Boys season 1 web series overview
दोस्तों इंडिया में कई सारे अनोखे और दिलचस्प इतिहास है जो की एक अपनी ही कहानी बताते है और ऐसे इतिहासिक घटनाए हमें और कहीं भी नहीं देखने को मिलते है।
दोस्तों भारत के इतिहास पे कई सारी कहानियाँ या फिल्में अब तक बन चुकी है जैसे सबसे सफल इतिहासिक फिल्म Mughal-E-Azam (1960), Joodha Akbar (2008), Panipat (2019) और Kesari (2019) है।
इसके आलावा कई सारी भारत के गौरव पे बानी फिल्मे भी है जैसे - Parmanu: Story of Pokhran (2018), GOLD (2018) और Mission Mangal (2019) जो भारत की सफलता को दर्शाती है।
इसी तरह आज हम बात करेंगे एक एसे ही भारत की सफलता को दर्शाती एक बेहद नई और अनोखी वेब सीरीज की जिसका नाम है 'Rocket Boys'.
Who is the director of Rocket Boys web series?
'Rocket Boys' 2022 की भारत में बानी एक Indian Comedy, Drama, History, Sci-Fic वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज के राइटर Nikkhil Advani, Abhay Koranne, Kausar Munir और Abhay Pannu हैं वहीं इस वेब सीरीज को Abhay Pannu ने ही डायरेक्ट भी किया है।
Who produced Rocket Boys web series?
'Rocket Boys' के Producers Monisha Advani, Madhu Bhojwani, Roshni Ghosh, Siddharth Roy Kapur, Jinesh Shah, Meenakshi Sharma और Rameshchandra Yadav हैं जिन्होंने इस वेब सीरीज को 'Emmay Entertainment' और 'Roy Kapur Films' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। इस वेब सीरीज को OTT Platform 'SONY LIV' द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।
Who is the lead role of Rocket Boys web series?
'Rocket Boys Season 1' वेब सीरीज में हमें मुख्य भूमिका में Jim Sarbh, Ishwak Singh और Regina Cassandra देखने को मिलेंगे। इनके आलावा हमें इस वेब सीरीज में कुछ सपोर्टिंग कास्ट्स भी देखने को मिलते हैं जिन्होंने वेब सीरीज में बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है।
उनके नाम है - Rajit Kapoor, Arjun Radhakrishnan, Dibyendu Bhattacharya, Saba Azad, Namit Das, Neha Chauhan, K.C. Shankar, Rajiv Kachroo, Darius Shroff, Sandeep Chatterjee, Mark Bennington, Sammy Jonas Heaney, K.S. Sridhar.
'Rocket Boys' वेब सीरीज में सभी ने बड़ी अच्छी ऐक्टिंग की है जिसकी वजह से वेब सीरीज और भी ज़्यादा अच्छी और मज़ेदार लगती है।
1. Jim Sarbh
2. Ishwak Singh
3. Regina Cassandra
When was first season of Rocket Boys web series released?
'Rocket Boys' वेब सीरीज के पहले सीजन को India में Hindi भाषा में OTT Platform SONY LIV पर 4 February , 2022 को रिलीज़ किया गया है। इसके पहले सीजन में कुल 8 Episodes हैं और हर एक एपिसोड की औसत अवधि 40-60 मिनट के बीच है।
What is the story of Rocket Boys seaon 1?
चलिए अब इस वेब सीरीज के कहानी के बारे में बात करते है। अगर हम 'Rocket Boys' वेब सीरीज की कहानी के बारे में बात करें तो कहानी सच्ची घटना पर है। यह कहानी Indian nuclear Physicist 'Homi Jehangir Bhabha' और Indian Physicist 'Vikram Ambalal Sarabhai' के सफलता की है।
इस वेब सीरीज में Homi Jehangir Bhabha का किरदार Jim Sarbh और Vikram Ambalal Sarabhai का किरदार Ishwak Singh ने निभाया है।
यह कहानी उनके ही इर्द-गिर्द घूमती है और दिखती है की कैसे उन्होंने सफलता प्राप्त की और इतिहास के पन्नो में अपना नाम दर्ज कराया और कैसे उन्होंने भारत का भविष्य बनाया।
दोस्तों इस वेब सीरीज की कहानी काफी मजेदार है जो की लोगों को पसंद आएगी ही।
Rocket Boys Seaon 1 Trailer
Can I watch Rocket Boys web series with my family?
दोस्तों अगर आप 'Rocket Boys' वेब सीरीज को देखना चाहते हैं तो इसे आप बेझिझक अपने परिवार और बच्चो के साथ बैठ के आराम से देख सकते है। इस वेब सीरीज में कोई उम्र की पाबंदी नहीं है।
Review of Rocket Boys season 1
दोस्तों यह वेब सीरीज अभी ही आई है इसलिए जिन ;लोगों ने इस वेब सीरीज को देखा है उन्होंने 'Rocket Boys' वेब सीरीज को अच्छे रिव्यु ही दिए है और लोगों को यह पसंद भी आ रही है।
'Rocket Boys' वेब सीरीज को अभी IMDb पर 9.7/10 की IMDb Rating मिली है वो भी 249 IMDb यूजर से जो की लाजवाब रेटिंग है।
इस वेब सीरीज को कई लोगों ने IMDb पर 10 Stars देने के साथ अपना रिव्यु भी दिया है जिसे मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ।
1--
"How do you tell a story about a subject which is so easily ignored?
To me, this series was a really interesting way to know about the people who built the critical strategic assets in terms of Scientific Institutes.
While all the actors were splendid in their characters, Jim Sarbh steals the show with this iconic portrayal of Homi Jahangir Bhabha.
Loved the way the story of approx 3 decades has been arranged. The BGM adds much color to the scene.
I guess this will easily be the next hit for Sony LIV after Scam 1992.
Kudos to the team!"
2 --
" Dr. Homi jahangir bhabha was a LEGEND! -
Excellent series with amazing display of extraordinary lives of Dr. Vikram Sarabhai and Dr Homi bhabha.
Jim sarabh for outstanding performance by jim sarabh.. It's a must watch!"
तो दोस्तों अगर इतनी अच्छी रेटिंग के साथ अगर आप यह वेब सीरीज नहीं देखते है तो आप बाद में बहुत पछताएंगे।
यह वेब सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी क्योकि इसमें आपको कॉमेडी का भरपूर डोज मिलेगा। दोस्तों कॉमेडी वेब सीरीज हमेशा मज़ेदार ही होती है।
आप इस वेब सीरीज को कहीं भी कभी भी देख सकते है OTT Platform SONY LIV के माध्यम से।
FAQ
Ques. 1 - Which type of web series Rocket Boys?
Ans. - Rocket Boys 2019 की एक family Drama, History, Sci-Fi web series है।
Ques. 2 - Who is Rocket Boys web series writer?
Ans. - Rocket Boys web series की कहानी Nikkhil Advani, Abhay Koranne, Kausar Munir और Abhay Pannu ने लिखी है।
Ques. 3 - Who is directed Rocket Boys web series?
Ans. - Rocket Boys web series के डायरेक्टर Abhay Pannu हैं।
Ques. 4 - When was Rocket Boys web series released?
Ans. - Rocket Boys web series को India में Hindi language में OTT Platform SONY LIV पर 4 February, 2022 को रिलीज़ किया गया है।
Ques. 5 - In how many languages Rocket Boys is available?
Ans. - Rocket Boys web series को हम Hindi में देख सकते हैं।
Ques. 6 - Can we watch Rocket Boys web series with family members?
Ans. - दोस्तों Rocket Boys एक कॉमेडी ड्रामा इतिहासिक वेब सीरीज है इसलिए आप इस वेब सीरीज को अपने घर वालों के साथ देख सकते हैं।
Ques. 7 - How to watch Rocket Boys web series?
Ans. - दोस्तों अगर आप Rocket Boys web series को घर पर बैठ कर देख देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको SONY LIV का Subscription लेना होगा। इसके बाद आप इस web series को Hindi Language में देख पाएंगे।
Ques. 8 - Rocket Boys web series की IMDb Rating कितनी है?
Ans. - Rocket Boys web series की अभी IMDb Rating 9.7/10 है जिसे 249 IMDb यूजर ने दिया है।
दोस्तों! आशा करता हूँ कि आपको इस web series का रिव्यु पसंद आया होगा। इसलिए अगर आप इसी तरह के और भी Reviews को पढ़ना चाहते हैं तो रोज़ाना 'The Review Times' पर विजिट करते हैं।
For More News Visit