-->
Raising Dion (2022) Dubbed Web Series Review

Raising Dion (2022) Dubbed Web Series Review

Raising Dion 2022 web series review in hindi by The Review Times
Raising Dion (2022)

Something you should know

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि आजकल लोग ज़्यादातर ऐसी फ़िल्में या वेब सीरीज खोजते हैं जिसे वह अपने परिवार वालों के साथ बैठ कर देख सके।

लेकिन आजकल की जितनी भी फ़िल्में और वेब सीरीज होती हैं उन में से ज़्यादातर वेब सीरीज में हमें कुछ न कुछ ऐसे सीन्स देखने को मिल जाते हैं जिसकी वजह से अगर हम सब ये वेब सीरीज घरवालों के साथ बैठ कर देखें तो हमें शर्मिंदा होना पड़ता है।

इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी वेब सीरीज का रिव्यु लेकर आये हैं जो आपको Action और Adventure का तगड़ा डोज़ देगी और जिसे आप अपने घर वालों के साथ बैठ कर भी देख सकते हैं।

इतना ही नहीं ये वेब सीरीज आप बच्चों के साथ भी बैठ कर देख सकते हैं। जी हाँ दोस्तों मैं आपसे सच कह रहा हूँ। इस वेब सीरीज का नाम है - 'Raising Dion' और ये वेब सीरीज बहुत ही कमाल की वेब सीरीज है। 

दोस्तों 'Raising Dion' वेब सीरीज का अभी हाल ही में साल 2022 में दूसरा सीजन रिलीज़ हुआ है। इसलिए आप इस वेब सीरीज के बारे में पूरी जानकारी ले लें ताकि आपको ये वेब सीरीज देखते हुए सब कुछ पता रहे। तो चलिए बिना देर किए हम 'Raising Dion' वेब सीरीज के बारे में सब कुछ अच्छी तरह से जान लेते हैं।

Raising Dion web series director and writer

'Raising Dion' 2022 की Hollywood की एक Sci-Fi, Superhero, Adventure, Family, Drama web series है। इस वेब सीरीज के राइटर Carol Barbee, Dennis Liu और Yvonne Hana Yi हैं। इस वेब सीरीज के creator Carol Barbee हैं।

Raising Dion web series को Seith Mann, Dennis A. Liu, Neema Barnette, Rachel Goldberg और Darren Grant ने मिलकर डायरेक्ट किया है।

Producer of Raising Dion web series 2022

Raising Dion वेब सीरीज के प्रोड्यूसर Robert F. Phillips, Edward Ricourt, Juanita Diana Feeney और Montez A. Monroe हैं। इन्होंने इस वेब सीरीज को 'Fixed Mark Productions', 'MACRO' और 'Outlier Society Productions' प्रोडक्शन कंपनी के तहत मिलकर प्रोड्यूस किया है। Raising Dion फिल्म को OTT Platform 'Netflix' द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

Main Casts of Raising Dion series 2022

Raising Dion web series में हमें एक से बढ़कर एक बढ़िया कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे - Alisha Wainwright, Ja'Siah Young, Jazmyn Simon, Sammi Haney, Jason Ritter, Griffin Robert Faulkner और Ali Ahn.

इन सभी कलाकार ने फिल्म में बहुत ही अच्छा रोल किया है जिसकी वजह से फिल्म और भी ज़्यादा रोमांचक हो जाती है।

You can also follow main casts on Instagram If you like them.

1. Alisha Wainwright


2. Ja'Siah Young


3. Jazmyn Simon



Raising Dion web series release date

Raising Dion web series के पहले सीजन (first season) को English language में United States में और Hindi तथा English दोनों language में India में OTT Platform 'Netflix' पर 4 October 2019 को रिलीज़ किया गया था।

Raising Dion के first season में कुल 9 Episode थे और प्रत्येक Episode की Average length 35-50 minute के बीच थी।

वहीं वेब सीरीज के दूसरे सीजन (second season) को भी Hindi और English दोनों ही लैंग्वेज में OTT Platform 'Netflix' पर February 1, 2022 को रिलीज़ किया गया है

Web series के इस सीजन में कुल 8 Episode हैं और हर एक एपिसोड की औसत अवधि 40-52 minute के बीच है।

In how many languages we can watch Raising Dion web series?

Raising Dion वेब सीरीज को आप OTT Platform Netflix पर 2 भाषाओं English और Hindi में देख सकते हैं।

Is Raising Dion is a family web series?

Raising Dion web series को TV-G Rating मिली है जिसका मतलब होता है content that is suitable for all audiences. यानि की ऐसी series जिसे हम सभी देख सकते हैं लेकिन अगर हमारी उम्र 13 साल से कम है तो फिर हमें इस web series को देखने के लिए Parents की Guidance की ज़रूरत है यानी की अगर हमारी उम्र 13 साल से कम है तो ये web series (Raising Dion) हम अपने Parents के साथ बैठ कर ही देखे।

Raising Dion Season 1 Trailer


Raising Dion Season 2 Trailer


What is the main story of the series Raising Dion?

चलिए अब हम बात कर लेते हैं Raising Dion web series के की कहानी के बारे में। तो दोस्तों वेब सीरीज की कहानी एक विधवा महिला Nicole Warren (Alisha Wainwright) और उसके 10 साल के लड़के Dion Warren (Ja'Siah Young) के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है।

एक दिन Dion Warren को पता चलता है कि उसके पास सुपर नेचुरल पावर (Supernatural Power) है जिसे वह अपनी माँ Nicole Warren को ही बताता है। उसकी माँ उसे दुनिया वालों के नज़रों में आने से बचाने के लिए कहती है कि वह अपनी इस ताकत को सबसे छुपा कर रखे।

इस बीच वह यह भी पता लगाती है कि उसके बेटे के पास किस तरह की पावर है। वह उन सभी मुश्किलों का सामना करती है जो उसके बेटे के सामने आती है। लेकिन जितना उसने समझा होता है उससे कहीं ज़्यादा ताकतवर उसका बेटा है।

कहीं ये ताकत उसे गलत राह पर न ले चली जाए इन सब बातों की वजह से ही वह हमेशा अपने बेटे का ख्याल रखती है। वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक माँ अपने बच्चे को बचाने के लिए क्या कुछ नहीं करती है।

वेब सीरीज के पहले सीजन में mainly Nicole Warren के पावर्स के बारे में दिखाया गया है और कैसे वह अपने पावर को सबसे छुपा कर लाइफ जी रहा होता है।

लेकिन ऐसा तो हो नहीं सकता कि आप एक सुपर हीरो हैं और आपको लड़ाई न करना पड़े। तो इसीलिए वेब सीरीज में भी विलन है लेकिन किस तरह के इसका पता आपको इस वेब सीरीज के दोनों सीजन को देख कर करना पड़ेगा।

वेब सीरीज का सीजन 2 भी उसी तरह से नए  खतरे को लेकर आता है और इसे जानने के लिए तो आपको एक बार ये वेब सीरीज देखनी ही पड़ेगी। वेब सीरीज की कहानी बहुत ही ज़्यादा रोमांचक है जो आपको बिल्कुल भी बोर नहीं होने देगी।

Review of the web series Raising Dion 2022

तो चलिए अब बारी है Raising Dion web series के review की। तो जैसा की मैंने आपको पहले ही कहा है कि Raising Dion फिल्म एक फैमिली वेब सीरीज है इसलिए ये सीरीज उन लोगों को ज़्यादा अच्छी लग रही है जो फ़िल्में अपने परिवार वालों के साथ बैठ कर देखना पसंद करते हैं।

Raising Dion web series को लोग काफी ज़्यादा पसंद कर रहे हैं और उन्होंने अपने पसंद को IMDb पर रेटिंग देकर ज़ाहिर किया है। इस वेब सीरीज को 11K IMDb User ने 7.2/10 की IMDb Rating देकर ये साबित कर दिया है कि ये web series काफी हद तक लोगों को पसंद आ रही है। ये वेब सीरीज आपको काफी अच्छा फील कराएगी।

इस web series को अब तक 81% Google User ने like भी कर दिया है जिससे ये साबित होता है कि ये series लोगों को काफी अच्छी लग रही है।

एक IMDb User ने Raising Dion web series को 10/10 की Rating दी और बहुत ही अच्छा रिव्यु लिखा है जिसे पढ़कर आपको भी ये वेब सीरीज देखने का मन करने लगेगा। इस यूजर ने लिखा -

"A great Superhero Series

Absolutely wonderful, I would say that this series is at the level of "Stranger Things" on Netflix right now. I didn't plan on watching it one after the other, but I nearly did because once I started watching it, I just didn't want to stop.

The premise is pretty good as it is about a very young boy who learns that he has superpowers but doesn't know the extent of his powers or how to control them. On top of that he and his mother has had to deal with everyday problems like the challenges of a single parent household, racism, fitting in to a new place, etc.

There's also the mystery of the origin of his powers and that of a malevolent force of nature that is hunting down these people with superpowers. And last, the soundtrack is pretty good. Very well executed, the characterizations and acting were great, a must-see series for me."

आशा करता हूँ कि जिस तरह से इस यूजर को ये वेब सीरीज लगी है उसी तरह से आपको भी ये सीरीज पसंद आएगी जब आप इस वेब सीरीज को OTT Platform Netflix पर देखेंगे।

तो दोस्तों ये तो था Raising Dion web series के दोनों सीजन का फुल रिव्यु। अगर आपको हमारा ये रिव्यु पसंद आया है और आप इसी तरह के और भी फिल्मों के रिव्यु Hindi और English language में पढ़ना चाहते हैं तो आप रोजाना यहाँ 'The Review Times' पर विजिट करते रहा करिये क्योंकि हम हर दिन आपके लिए कुछ न कुछ नया लेकर आते ही हैं।.

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit