-->
The Mermaid (2021) Movie Review in Hindi by The Review Times

The Mermaid (2021) Movie Review in Hindi by The Review Times

The Mermaid Movie Review in Hindi by The Review Times
The Mermaid (2021)

The Mermaid Movie Overview

दोस्तों आजकल हर दिन नयी-नयी फिल्में सिनेमाघरों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। फिल्में सिर्फ इंडिया में ही नही चला करती हैं। फिल्मों का बोलबाला पूरी दुनिया भर में है।

आजकल लोग ज्यादातर उन फिल्मों को देखना पसंद करते हैं जिनमे या तो ढेर सारा एक्शन हो या फिर उसकी कहानी ही नयी हो।

अगर उन्हें ये सब मिलता है तो वे फिल्मों को ज़रूर देखते हैं। अब मैं आपको क्या ही बताऊं कि अब फिल्मों के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी इस बात को समझ गए हैं की जनता किस तरह की फ़िल्म चाहती है।

इसलिए वे उसी तरह की फिल्में आजकल बना भी रहे हैं। सालों से हम हॉलीवुड, बॉलीवुड की फ़िल्में देखते रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि चाइना में भी कई फिल्में बन चुकी हैं और हम कई चाइनीज फिल्मों को देख भी चुके हैं।

चाइनीज फिल्मों में हमे ऐक्शन तो मिलता ही है वही साथ में अच्छे अच्छे कॉमेडी सींस भी देखने को मिल जाया करते हैं। आपने जैकी चैन की तो कई फिल्में देखी ही होंगी। इनकी हर एक फिल्म में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता ही है।

खैर ये सब तो बात की बात है वैसे आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे फिल्म के बारे में जो चाइनीज फिल्म है और इसकी स्टोरी भी काफी अलग है।

मैं बात कर रहा हूं 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'The Mermaid' के बारे में। जैसा कि आप जानते ही हैं कि Mermaid क्या होती है? हम सब कहानियों में Mermaid के बारे में पढ़ चुके हैं।

उसी पर आधारित है ये फिल्म 'The Mermaid'. तो आइए जान लेते हैं 'The Mermaid' फिल्म के बारे में हर एक चीज।

The Mermaid 2021 Movie Director

'The Mermaid' 2021 की Adventures, Fantasy, Drama Chinese फ़िल्म है। इस फिल्म को Tong Wei और Dawei Zhang ने डायरेक्ट किया है। Tong Wei और Dawei Zhang China के काफ़ी जाने माने डायरेक्ट हैं और इन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है।

The Mermaid Movie Main Casts

'The Mermaid' मूवी में हमें एक से बढ़कर एक अच्छे-अच्छे कलाकर देखने को मिलेंगे जो चाइनीज फिल्मों में बहुत ही ज़्यादा अच्छी ऐक्टिंग करते हैं।

वहीं इनमे से कुछ कलाकर ऐसे हैं जो मुख्य भूमिका में हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं - Clara Lee, Yen-Jou Lin और Daizhen Ying.

1. Clara Lee


2. Yen-Jou Lin


ये तीनों कास्ट्स बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग फिल्मों में किया करते हैं। जब आप इनकी 'The Mermaid' मूवी देखेंगे तो खुद ही आप इनके फैन हो जायेंगे। इसलिए आप इस फिल्म को देखिएगा जरूर।

The Mermaid 2021 Movie Release Date

दोस्तों 'The Mermaid' मूवी को चीन में Chinese language में 7 September 2021 को रिलीज किया गया था।

अभी हाल ही में इस फिल्म की ऑफिशल हिन्दी डबिंग पूरी हुई है और अब आप इस फिल्म को हिन्दी में भी देख सकते हैं। इस फिल्म की कुल अवधि 1h 13min है।

The Mermaid Movie Story

अब रही बात 'The Mermaid' मूवी की कहानी की तो जैसा कि मैंने पहले ही कहा है कि फिल्म की कहानी मरमेड की कहानी पर आधारित है।

फिल्म में एक मरमेड होती है जो किसी इंसान के प्यार में पड़ जाती है और वह लड़का भी उस मरमेड से प्यार कर बैठता है लेकिन क्या वह लड़का इस बात को जानता है कि जिससे वह प्यार करता है वह एक मरमेड है।

अगर उस लड़के को इस बात का पता है तो वह कैसे उसे सबके पास लेकर जायेगा। क्या समाज में लोग उस जलपरी को अपना पाएंगे? इन सभी सवालों का जवाब आपको तभी मिलेगा जब आप ये फिल्म देखेंगे।

फिल्म की कहानी बहुत ही ज्यादा अच्छी है जो आपको कहीं भी बोर नहीं होने देगी। और नाम से ही क्लियर है की फिल्म फैंटेसी फिल्म है यानि फिल्म में चांसेज हैं की हमे जादू भी देखने को मिले।

The Mermaid 2021 Movie Review in Hindi

अब चलिए मैं आपको ये बात बताता हूं कि 'The Mermaid' फिल्म लोगों को उतनी पसंद आ रही है या नही। तो जैसा की मैने कहा कि ये एक एडवेंचर्स ड्रामा फिल्म है।

इसलिए इसके बारे में मैं यही कहूंगा कि जो भी लोग ये फिल्म देख रहे हैं उनमें से ज्यादातर लोगों को ये फिल्म पसंद आ चुकी है।

इतना ही नहीं फिल्म को अबतक 6.3/10 की IMDb Rating भी मिल चुकी है जिससे भी ये बात साफ हो जाती है कि वाकई में ये फिल्म कमाल की है।

अगर आप कोई फैंटसी से जुड़ी फिल्म देखने को सोच रहे हैं तो यकीन मानिए की ये फिल्म आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है और ये फिल्म नई भी है इसलिए इस फिल्म की क्वालिटी भी काफी अच्छी है जो आपको पूरा मजा देंगे।

तो दोस्तों सोचिए मत जाइए और इस बढ़िया सी एडवेंचर्स, फैंटेसी, ड्रामा फिल्म को अपने घर वालों और दोस्तों के साथ बैठ कर देख लीजिए हो सकता है आपको मूड फ्रेश हो जाए ये फिल्म देखकर।

आशा करता हूं कि आपको इस फिल्म का रिव्यू पसंद आया होगा और अब आप इस फिल्म को देखना भी चाह रहे हैं। तो दोस्तों जाइए और इस फिल्म को देख लीजिए और इसी तरह के रिव्यू के लिए रोजाना 'The Review Times' पर विजिट करते रहा करिए।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit