-->
Shyam Singha Roy (2021) Movie Review | Official Hindi Audio Released

Shyam Singha Roy (2021) Movie Review | Official Hindi Audio Released

Shyam Singha Roy (2021) South Movie Review in Hindi
Shyam Singha Roy (2021) 

कुछ हटके

दोस्तों क्या आप साउथ के नेचुरल स्टार नानी (Natural Star Nani) को जानते हैं? अगर आपने Super Khiladi 4, V (2020), Tuck Jagadish, Jersey, MCA Middle Class Abbayi जैसी फ़िल्में देखी होंगी तो फिर आप Nani को ज़रूर जानते होंगे।

और अगर आपने ऊपर की लिखी हुई ये फ़िल्में देखी हैं फिर तो आपको पता ही होगा की क्यों Nani को South Industry का Natural Star कहा जाता है।

अगर आप नहीं जानते तो चलिए मैं आपको बताता हूँ की क्यों हम Nani को South Industry का Natural Star कहते हैं - दरअसल बात कुछ यूँ है कि चाहे कोई भी फिल्म हो Nani की Acting इतनी ज़्यादा अच्छी होती है कि आप जान ही नहीं पाएंगे की वह Acting कर रहे हैं या फिर वाकई में ये सब असली में हो रहा है।

यही कारण है कि आज Nani को South Industry का Natural Star कहा जाता है और जैसे ही Nani की कोई भी फिल्म रिलीज़ होती है तो फिर लोग जल्द से जल्द उस फिल्म को देखना चाहते हैं।

दोस्तों Nani का क्रेज भी आज उतना ही है जितना की साउथ के सुपरस्टार्स जैसे - Allu Arjun, Mahesh Babu, Prabhas, Yash का है।

दोस्तों इतनी ज़्यादा क्रेज़ अगर किसी भी स्टार का होगा तो लोग उसकी फिल्म को पसंद तो करेंगे ही। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले Nani की एक दमदार फिल्म आयी थी जिसका नाम था - 'Shyam Singha Roy'. ये फिल्म भी उतनी ही अच्छी फिल्म थी जितनी कि और फ़िल्में होती हैं Nani की।

आज मैं आपको इसी फिल्म के बारे में सब कुछ बताने वाला हूँ। इसलिए बिना देर किये आप इस फिल्म का रिव्यु अच्छी तरह से पढ़ लें।

Shyam Singha Roy movie director and writer

Shyam Singha Roy 2021 की South की Telugu भाषा में बनी एक Romance, Horror, Drama फिल्म है। इस फिल्म का Screenplay Rahul Sankrityan ने किया है वहीं इस फिल्म की कहानी Janga Satyadev ने लिखी है।  Rahul Sankrityan ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है।

Shyam Singha Roy movie producer and distributor

Shyam Singha Roy फिल्म के प्रोड्यूसर Venkat Boyanapalli जी हैं और इन्होंने इस फिल्म को 'Niharika Entertainment' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। इस कमाल की Romance, Drama फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट 'NETFLIX' द्वारा किया गया है।

Who is the main cast of Shyam Singha Roy movie?

Shyam Singha Roy film में हमें एक से बढ़कर एक कलाकार मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे जो इस प्रकार हैं - Nani, Sai Pallavi, Krithi Shetty, Madonna Sebastian. इनके अलावा कुछ Supporting Casts भी हैं जिन्होंने फिल्म में काफी अच्छी Acting की है जो तारीफ़े-काबिल है। 

ये Supporting Casts Rahul Ravindran, Abhinav Gomatam, Jisshu Sengupta, Murali Sharma, Manish Wadhwa, Leela Samson, Subhalekha Sudhakarm और Anurag Kulkarni हैं

1. Nani


2. Sai Pallavi


3. Krithi Shetty


4. Modonna Sebastian


When was Shyam Singha Roy movie released?

Shyam Singha Roy फिल्म को India में Telugu भाषा में 24 December 2021 को रिलीज़ किया गया था और इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद भी किया।

बाद में Shyam Singha Roy फिल्म को OTT Platform 'NETFLIX' पर Telugu भाषा में रिलीज़ कर दिया गया जिसे आप जब चाहे जहाँ चाहे देख सकते है।

अगर हम इस फिल्म के Hindi डबिंग की बात करें तो इस फिल्म की अभी Official Dubbing नहीं हुई है लेकिन इस फिल्म का क्रेज़ इतना ज़्यादा था कि कुछ Unofficial Dubbers ने इस फिल्म को Unofficially Hindi भाषा में डब कर दिया है।

लेकिन दोस्तों मैं आपको यही कहूंगा की आप इस फिल्म को तभी देखें जब इस फिल्म की Official Hindi language आ जाये। क्योंकि जो मज़ा Official language को देखने में है वह मज़ा Unofficial language में देखने में कहाँ।

वैसे में आपको बता दूँ की Shyam Singha Roy फिल्म की कुल अवधि 2 hour 35 minute है।

Shyam Singha Roy Movie Trailer


What is the main story of Shyam Singha Roy film?

Shyam Singha Roy  फिल्म की शुरुआत साउथ की फेमस हीरोइन Sai Pallavi की आवाज़ से शुरू होती है जिनका इस फिल्म में Rosie aka Maithreyi नाम है

इसके बाद फिल्म की कहानी Southके Natural Star Nani  के पास पहुँचती है जिनका इस फिल्म में दो नाम है - एक है Vasudev Ghanta और दूसरा नाम है Shyam Singha Roy.

Vasudev एक फिल्म डायरेक्टर बनना चाहता है इसलिए वह अपने छोटे से कैमरे से छोटे-मोटे Short Film बनाया करता है। Vasudev की Short Film में हीरोइन का किरदार Keerthi (Krithi Shetty) निभाती है। Krithi Shetty  का किरदार इस फिल्म में काफी हॉट और अट्रैक्टिव है।

एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ लोग Vasudev को पीट देते हैं और उसे लगने लगता है कि उसका पुनर्जन्म हुआ है और वह Vasudev नहीं बल्कि Shyam Singha Roy है। यहीं से फिल्म में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलता है कि आखिर ये Shyam Singha Roy है कौन? क्या है उसकी कहानी?

इन सब बातों का पता आपको तब चलेगा जब आप ये फिल्म देखेंगे। फिल्म की कहानी काफी अच्छी है और कहानी आपको कहीं भी बोर नहीं करेगी।

Shyam Singha Roy movie review in hindi

तो चलिए अब समय आ गया है Shyam Singha Roy फिल्म की रिव्यु के बारे में बात करने का। इस फिल्म को IMDb पर 8.0/10 की IMDb Rating 5.5K यूजर से मिली है। जो किसी भी फिल्म के लिए बहुत ही ज़्यादा मानी जाती है। इतना ही नहीं इस फिल्म को 95% Google user द्वारा LIKE भी किया गया है।

कुछ Google Users ने इस Romantic, Drama फिल्म को 5 Stars (⭐⭐⭐⭐⭐) की Rating देने के साथ साथ ही बहुत ही अच्छे रिव्यु दिया है जिसे मैं आपको दिखाना चाहता हूँ -

"My thoughts on Shyam Singhaa Roy movie: Natural star Nani and director Rahul Sankrityan's Shyam Singhaa Roy is a psychological, innovative and periodic story in every sense of the word and is beautiful.

It creates hearts melt situation with top notch performance by Nani, Sai Pallavi, Krithi Shetti, Rahul Ravindran, Madonna Sebastian, Murali Sharma, etc., and all characters are memorable.

Outstanding artwork which showcases the West Bengal backdrop, color tone of each frame is amazing. Mickey J Mayor's music proved to be a musical hit - an outstanding and talented artiste whose personality and works tugged the heartstrings of many.

Cinematography by Sanu John Varghese is beyond excellence. Costume design (Periodic looks) by Anusha Punjala and Neeraja Kona is amazing. I believe it as a passion and daring project for a new producer Venkat Boyanpalli's passion, highly appreciated.

Lyrics by late Sirivennela Seetharama Sastry garu and Krishnakanth are great - all songs are situational, melodious and feel good on screen, and really pleasing to the ears. Story by Satyadev Janga is great - writing such a psychological and periodic story is not an easy task.

Art director David Kumar's skills in creating Kolkata backdrop is excellent. Overall (Direction, Starring, Art, Music and background store, Lyrics, Dance, Costumes, Story, Editing, Locations, Camera, etc.,) it is great movie, and entire team deserves great applause. My rating is 10 out of 10."

तो देखा ना दोस्तों की इस गूगल यूजर को ये फिल्म कितनी ज़्यादा पसंद आयी है। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि दोस्तों अगर आप भी South के Natural Star Nani के बड़े फैन हैं और आप Nani की कोई नई फिल्म देखना चाहते है तो आपको Shyam Singha Roy फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इसलिए जाइये और जल्द से जल्द इस फिल्म को आप अपने दोस्तों और घर वालों के साथ बैठ कर देख लें।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit