-->
Ranjish Hi Sahi (2022) Web series Review in Hindi

Ranjish Hi Sahi (2022) Web series Review in Hindi

Ranjish Hi Sahi (2022) New Indian Voot select Web series Review
Ranjish Hi Sahi (2022)

Ranjish Hi Sahi web series Introduction

हेलो दोस्तों आशा करता हूँ की आप सब ठीक होंगे और अपने घरो पर सेफ होंगे। Covid फिर से बढ़ता जा रहा है इसलिए कई जगहों पर सिनेमा बंद होने लगे है। इसलिए आप सब अपना ख़याल रखे और OTT Platform पर फिल्मे और वेब सीरीज देखते रहे और हमारे Reviews मूवीज और वेब सीरीज पर पढ़ते रहे।

दोस्तों Covid के कारड़ आजकल वेब सीरीज का बोलबाला है या कहूं बढ़ता ही जा रहा है जिसे देखो वो वेब सीरीज की ही बाते करता रहता है इसलिए आज हम भी एक वेब सीरीज के बारे में ही जानेंगे।

दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। यह वेब सीरीज OTT Platform voot Select पर रिलीज़ हुई है।

दोस्तों मैं बात कर रहा हूँ voot Select Original वेब सीरीज 'Ranjish Hi Sahi' के बारे में। इसे काफी अच्छी रिव्यु मिल रहे है इसलिए सोचा की आप लोगों को इसके details के बारे में बता दूँ।

तो मैं आपका ज़्यादा समय नहीं लूंगा और आपको इस वेब सीरीज के बारे में सबकुछ बता दूंगा। इसलिए आप हमारे साथ बने रहें।

Ranjish Hi Sahi web series director and writer

'Ranjish Hi Sahi' 2022 की एक Music, Romance, Drama genre की Indian Web Series है। इस वेब सीरीज़ को Pushpdeep Bhardwaj, Pradipta De और Mahesh Bhatt ने साथ लिखा है। अगर इस वेब सीरीज के डिरेक्टर की बात करे तो इस वेब सीरीज़ को Pushpdeep Bhardwaj ने ही डायरेक्ट किया है।

Ranjish Hi Sahi web series producer and production company

'Ranjish Hi Sahi' वेब सीरीज को Mukesh Bhatt, Sakshi Bhatt, Jyoti Deshpande और Mahesh Bhatt ने साथ मिलकर 'Jio Studios' और 'Vishresh Entertainment' Production companies के तहत मिलकर Produce किया है। वही इस वेब सीरीज को 'Jio' और 'Voot' द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

Ranjish Hi Sahi web series casts

'Ranjish Hi Sahi' वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में Tahir Raj Bhasin, Amala Paul और Amrita Puri देखने को मिलेगी। वही साथ ही कुछ सहायक कलाकार भी देखने को मिलेंगे जिसने इस वेब सीरीज में अहम किरदार निभाया है -- Zarina Wahab, Arun Bali, Rajat Kaul, Nilesh Wagh, Paras Priyadarshan, Ayesha Vindhara , Mohit K. Mehta, Vickie Fernandes.

इन सभी कलाकार ने वेब सीरीज़ में बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है जो वेब सीरीज़ को और भी ज्यादा रोमांचक बनाती है।

Ranjish Hi Sahi web series release date

'Ranjish Hi Sahi' web series का यह अभी पहला सीजन है जिसे OTT Platform voot Select और JIO Cinema पे उपलब्ध है। इस वेब सीरीज में कुल 8 episode है जो सरे 13 January, 2022 को India में OTT Platform voot Select पर रिलीज़ हुए है। प्रत्येक एपिसोड की अवधि 26-40 min के बीच है।  इस वेब सीरीज को आप Hindi में English Subtitle के जब चाहे देख सकते है सिर्फ voot Select और JIO Cinema पर। 

Ranjish Hi Sahi is a family series or not?

'Ranjish Hi Sahi' वेब सीरीज एक musical romantic वेब सीरीज है जिसे इंडिया में 16+ की रेटिंग मिली है जिसका मतलब है की सिर्फ 16 साल से ऊपर वाले ही इस वेब सीरीज को देखे। इस वेब सीरीज को आप अपने परिवार के साथ देख सकते है लेकिन 16 से नीचे age वाले न देखे।

Required age to watch Ranjish Hi Sahi web series

जैसा की मैंने ऊपर बताया 'Ranjish Hi Sahi' वेब सीरीज को अगर आप देखना चाहते है तो इसके लिए आपकी उम्र 16 साल से ज्यादा होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 16 साल से कम है तो आप 'Ranjish Hi Sahi' वेब सीरीज को ना ही देखे।

Ranjish Hi Sahi web series trailer


Ranjish Hi Sahi web series story

चलिए अब हम बात करते है 'Ranjish Hi Sahi' वेब सीरीज की कहानी के बारे में तो इस वेब सीरीज की कहानी 70s के समय बॉलीवुड की है।

इस वेब सीरीज की कहानी 70s की एक Love Story है जो की तीन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है। पहला एक डायरेक्टर जिसका नाम Shankar (Tahir Raj Bhasin) रहता है उसके आलावा Amna Parvez (Amala Paul) और Anju (Amrita Puri) यह कहानी पुराने दशक से नई सदी तक की है।

तो ये देखना तो काफी मजेदार होने वाला है कि एक डायरेक्टर कैसे अपनी जिंदगी के कुछ खराब और अच्छे पल कैसे जीता है फिल्मे कैसे उसकी मदद करती है। वेब सीरीज़ की कहानी बहुत ही ज्यादा अच्छी है जो आपको बिल्कुल भी बोर नहीं होने देगी। इसीलिए इसे लोग काफी पसंद कर रहे है।

Ranjish Hi Sahi web series review

तो चलिए अब हम बात करते है इस वेब सीरीज के रिव्यु के बारे में। तो जैसा कि मैने पहले ही आपको बता दिया है कि ये वेब सीरीज 13 January 2022 को रिलीज़ हुई है। इसकी वजह से काफी लोग इस वेब सीरीज को देख चुके है और रेटिंग दे चुके है।

'Ranjish Hi Sahi' वेब सीरीज के IMDb Rating की बात करे तो इस वेब सीरीज को 8.6/10 की IMDb Rating 3.9k IMDb User से मिली है जो की कमाल की Rating है।

कई IMDb User से इस वेब सीरीज को अच्छी-अच्छी रेटिंग भी दिए है चलिए देखते है --

1. "Superb direction by Mahesh Bhatt and a wonderful story by Pushpdeep Bharadwaj. It brings back memories of the 1970s. #RanjishHiSahi is a must-see series. It is, without a doubt, a binge-worthy series."

2. "It was really good! I recommend you take a look! Costumes, dialogue and music - everything in this series was perfect and it's an emotional roller coaster of the storyline!"

ऐसे ही कई लोगों ने अच्छे reviews दिए है। लेकिन अगर कुछ सकारात्मक review होते है तो कुछ नकारात्मक भी तो होते है। कुछ लोगों को यह वेब सीरीज पसंद नहीं आई और उन्होंने सीरीज को 1 Star देते हुए रिव्यु भी दिया। -

1. "Sameer Lodaya

What was happening in the series only the Makers know

The story is about a poor director who struggles to became something then he falls in love with a ongoing hit heroine along with his wife and daughter..then suddenly the series shows him getting a big award..the direction is totally mindless and the series is going extremely slow sometimes in past and in present..I think Tahir is now a days is playing love triangle's he tried hard to play his role but it failed

There are other good options to see this weekend."

2. "Extremely boring and slow and seems to make a hero out of an immoral protagonist.

Few pointers:

1) failed attempt to whitewash extramarital affairs and wrongdoing of high profile people.

2) Bollywood biggies are still counting on remakes, sex, sleazy stories where others are making Bahubali, KGF, Gullak, permanent roommates, Pitchers. And they wonder why south movies or content driven OTT series do humongous business and get widespread acceptability."

दोस्तों अगर आपको इस वेब सीरीज का रिव्यु पसंद आया है और आप इसी तरह के और भी रिव्यु को पढ़ना चाहते हैं तो आप रोजाना 'The Review Times' पर विजिट करते रहा करिये क्योंकि हम रोज़ाना नये-नये फिल्मों और वेब सीरीज़ के रिव्यु यहाँ अपडेट करते रहते है।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit