Human Season 1 (2022) Indian Web Series Review in Hindi
Human (2022) Season 1 |
Human Web Series Overview
Hello दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको पहले के Disney+ Hotstar के पोस्ट्स के रिव्यु पसंद आये होंगे। इसी कड़ी को आज हम आगे बढ़ाने वाले हैं।
हाल ही में Disney+ Hotstar में ने अपना एक नया वेब सीरीज रिलीज किया है जिसका नाम है 'Human' इस वेब सीरीज को आपको जरूर देखना चाहिए क्योंकि इस वेब सीरीज में आपको यह पता चल जाएगा कि जो दवाएं हम मार्केट से खरीदते हैं वह कैसे बनता है और इस तरह के तरीके अपनाए जाते हैं उन दवाओं को बनाने के लिए और बड़ी-बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनियां अपने प्रॉफिट के लिए इस तरह का प्रयोग करती हैं
'Human' Web Series को Disney+ Hotstar द्वारा 14 जनवरी 2022 को रिलीज किया गया यह वेब सीरीज बहुत ही सस्पेंस भरा है।
Human Web Series Director
'Human' 2022 की India में बनी एक Thriller, Drama वेब सीरीज है जिसे Ishani Banerjee, Arjun Bhandegaonkar, Aasif Moyal, Stuti Nair, Darshan Prakaash Aka Abhishek Pandey और Mozez Singh मिलकर लिखा है और Vipul Amrutlal Shah ने इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया हैं।
Human Web Series Production
'Human' वेब सीरीज को Nikhil Madhok, Richie Taneja, Vipul Amrutlal Shah, Zaid Ali और Jigar Shah ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इन्होने इस वेब सीरीज को 'Sunshine Pictures' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है और वेब सीरीज को 'Disney+ Hotstar' के जरिए डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।
Human web series Main Casts
'Human' वेब सीरीज में आपको Kirti Kulhari, Vishal Jethwa और Shefali Shah देखने को मिलेंगे जिन्होंने वेब सीरीज में बहुत ही अच्छा काम किया है। वही दूसरी तरफ आपको कुछ सपोर्टिंग कास्ट भी देखने को मिलेंगे जिनका नाम Riddhi Kumar, Indraneil Sengupta, Shruti Bapna, Seema Biswas, Aditya Srivastav, Aasif Khan, Atul Kumar, Ram Kapoor, Mohan Agashe, Sandeep Kulkarni, Gaurav Dwivedi, Sushil Pandey, Pranali Ghoghare, Shadab Siddiqui, Mark Bennington और Hansa Singh है।
1. Kirti Kulhari
2. Vishal Jethwa
3. Shefali Shah
Disney+ Originals Human Release Date
यह 'Human' सीरीज का अभी पहला सीजन है। 'Human' वेब सीरीज का पहला सीजन 14 January, 2021 को रिलीज़ किया गया है। 'Human' वेब सीरीज में हमें कुल 10 एपिसोड देखने को मिलेंगे। जिसमे से प्रत्येक एपिसोड की अवधि 40-55 मिनट के बीच है। इस वेब सीरीज को आप जब चाहे जहाँ चाहे देख सकते हैं OTT PLatform 'Disney+ Hotstar' पर। इस वेब सीरीज को आप Hindi, Tamil, Telugu, Marathi, Bengali, Malayalam और Kannada भाषा में देख सकते है।
Human web series story in hindi
तो चलिए अब बात करते है इस वेब सीरीज की कहानी के बारे में तो वेब सीरीज में बढ़ते मानव दवा परीक्षण के स्याह पक्ष और चिकित्सा जालसाजों की दुनिया के बारे में एक हार्दिक नाटक के माध्यम से बताने कोशिश की गई है।
Can I watch Human web series with my family?
दोस्तों अगर आप इस वेब सीरीज को अपने घर में परिवार वालों के साथ बैठकर देखने की सोच रहे हैं तो देख सकते है पर मै एक बात बता दूँ की यह कुछ जगह सीन्स सही (कुछ जगह) इसके आलावा यह आप देख सकते है।इस वेब सीरीज को 18+की रेटिंग मिली है क्योंकि इसमें ड्रग का गलत इस्तेमाल और scam के बारे में दिखाया गया है।
Human Web Series Trailer
What should my age to watch Human web series?
अगर आप एक 18 + हो तोहि आप इस वेब सीरीज को देखे क्योकि इस वेब सीरीज को 18+ की रेटिंग certificate मिला है।
अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आपको ये वेब सीरीज नहीं देखना चाहिए और फिर भी मन न भरे तो इस वेब सीरीज को आप जब 18 साल के हो जाए तब देख लेना।😆😁😂
Honest Review of Disney+ Human web series?
अब बात करे अगर उस वेब सीरीज के रिव्यु के बारे में तो इस वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया है। इस वेब सीरीज को ज़्यादातर लोगों ने अच्छी रेटिंग दिया है IMDb पे। इस वेब सीरीज को 2.4k IMDb User से 8.7/10 की IMDb रेटिंग मिली है। जो की काफी अच्छी रेटिंग होती है।
कई IMDb Users ने इस वेब सीरीज को बढ़िया-बढ़िया रिव्यु भी दिया है जिसे मैं आपको दिखाना चाहता हूँ।
"Human is a must watch series. It is a story of the pharmaceutical industry and private healthcare's ravenous appetite for profit at the cost of human lives.
Each episode is gripping and you would be hoping that the good characters do get justice. But in your heart you'd know how hopeless the system is for them.
In Bhopal, Madhya Pradesh, a pharma giant and an elite private hospital collude to fast track the development of a drug, despite knowing its fatal side effects. The poor become sacrificial lambs at the secret clinical trials.
The rich and powerful have set up a system to con poor patients into participating in the clinical trials. The side-effects are quite grotesque and scary. Many are dying, but their deaths cannot be connected to the faulty drug.
There are many things to like in Human: its themes, the potboiler screenplay, the tight filmmaking at work and the performances of the actors.
Shefali Shah's is fantastic as Gauri. It is not just one of her best roles ever, but also one of the best characters in an Indian web series till date.
It's a must watch series showing how the rich and powerful ruin the poor in India."
तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको इस वेब सीरीज की कहानी और रिव्यु पसंद आया होगा और अगर आप इस वेब सीरीज को देखना चाहते है तो आप इसे कही भी और कभी भी दख सकते है OTT PLatform 'Disney+ Hotstar' पर। इसी तरह के रिव्यु को रोज़ाना पढ़ने के लिए Visit करते रहे The Review Times पर।
For More News Visit