-->
Cinemaa Zindabad (2022) Bollywood Movie Review

Cinemaa Zindabad (2022) Bollywood Movie Review

Cinemaa Zindabad (2022) Movie Starring Rajpal Yadav, Ranjeet Bedi
Cinemaa Zindabad (2022)


Overview

दोस्तों जिस फिल्म के बारे में हम बात करने वाले है आज उस फिल्म को काफी लोगों ने पसंद किया है।

दोस्तों इस फिल्म में हमें बहुत कुछ देखने को मिलेगा। यह फिल्म एक स्ट्रगल फिल्म है फिल्म इंडस्ट्रीज की कैसे लोग अपनी पहचान बनाते है फिल्म इंडस्ट्रीज में।

तो चलिए बिना देर किये हम बात कर लेते हैं बॉलीवुड की नयी फिल्म 'Cinemaa Zindabad' के बारे में।

Who is the director and writer of the film Cinemaa Zindabad?

'Cinemaa Zindabad' 2022 में बानी भारत की एक Drama Genre की Bollywood फिल्म है। इस फिल्म की कहानी को Rajesh Chaurasia और Ajay Kailash Yadav ने साथ मिलकर लिखा है वही इस फिल्म के डायरेक्टर भी Ajay Kailash Yadav ही है।

Who Produce this Film Cinemaa Zindabad ?

'Cinemaa Zindabad' फिल्म को Hardik Bhatt, Nitin Kumar और Ajay Kailash Yadav ने साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को 'Ajay Yadav Films' तथा 'Hardik Bhatt Film Productionप्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है वही इस फिल्म को 'Ajay Yadav Films' कंपनी के तहत ही डिस्ट्रीब्यूट भी किया गया है।

Who is the main cast of Cinemaa Zindabad movie?

'Cinemaa Zindabad' फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में Rajpal Yadav, Ranjeet Bedi, Mukesh Bhatt, Pankaj Bedi, Maushmi Udeshi, Wiam Dahmani, Amrita Dhanoa, Pinel Babu, Swapnil Jharbade, Hemin Patel और Alpesh Vaghelay देकने को मिलेंगे। भी हैं जिन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है

इन सभी Actors और Actresses ने इस फिल्म में बहुत ही अच्छी Acting की है जिसकी वजह से फिल्म में किसी भी तरह की कमी नहीं दिखती है। cinemaa 

1. Rajpal Yadav



When was Cinemaa Zindabad movie released?
इस फिल्म को इस साल 8 January, 2022 को रिलीज़ किया गया है और इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद भी किया है। 'Cinemaa Zindabad' फिल्म को OTT Platform 'MXPlayer' पर आप जब चाहे और जिसके साथ चाहे देख सकते है क्योंकि यह फिल्म आप फ्री में देख सकेंगे 'MXPlayer' पर। इस फिल्म की अवधि 2h 3min है।

Trailer of Cinemaa Zindabad


What is the main story of Cinemaa Zindabad film?

चलिए इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करते है। इस फिल्म की कहानी कई सरे artist और डायरेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है की कैसे ये सभी अपनी लाइफ में स्ट्रगल करते है और क्या-क्या बाधाए इनके सामने आती है इनके फिल्म इंडस्ट्रीज में।

इस फिल्म में उन सभी आर्टिस्टों और डिरेक्टरों के अच्छे से अच्छे और बुरे से बुरे वक्त को दिखाया गया है उनकी निजी ज़िन्दगी में क्या बाधाए आती है वो सब भी दिखाया है।

ओवरॉल कहानी काफी अच्छी है लोगों को काफी पसंद आई है।

Review of Cinemaa Zindabad Movie

अगर हम बात करें 'Cinemaa Zindabad' फिल्म के रिव्यु के बारें में तो जहाँ तक मुझे लगता है कि आप सभी ने इस फिल्म के ट्रेलर को तो देख ही लिया।

दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि 'Cinemaa Zindabad' फिल्म को लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं। जिसके चलते इसे काफी अच्छे रेटिंग और रिव्यु भी मिल रहे है।

'Cinemaa Zindabad' फिल्म को अभी 74 IMDb User द्वारा 7.8/10 की रेटिंग मिली है जो कि किसी भी फिल्म के लिए बहुत ही अच्छी रेटिंग है। हाला की इस फिल्म को ज्यादा लोगों ने रेटिंग नहीं दिया लेकिन जिन्होंने दिया है उन्होंने अच्छे reviews ही दिए है।

कुछ IMDb User ने इस फिल्म को अच्छी रेटिंग देते हुए रिव्यु भी लिखा चलिए देखते है -

1. "Very good movie with new talent. Saw this movie yesterday & I was very surprised by the performance and story line.

Apart from Rajpal Yadav other 2 actor who made great impressions are Pinel Babu and Alpesh Vaghela."

2."Cinema Zindabaad very nice movie it's fully entertaining and nice acting by Mausami ji, I appreciate her role. Its admired by all viewers and thanks to all team for creating such a nice film."

फिल्म में सभी कास्ट्स ने भी ऐक्टिंग करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। मै आपसे बस इतना ही कहूंगा कि अगर आप कोई नयी बॉलीवुड की फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो आप 'Cinemaa Zindabad' फिल्म को देख  सकती। 
दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको इस फिल्म का रिव्यु पसंद आया होगा। इसी तरह के रिव्यु के लिए हर रोज़ आप 'The Review Times' पर विजिट करते रहें।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit