-->
Brazen (2022) Movie Review in Hindi

Brazen (2022) Movie Review in Hindi

Brazen (2022) New Hollywood Movie of Netflix starring Alyssa Milano, Sam Page
Brazen (2022)

Brazen (2022) Movie Overview

दोस्तों नए साल में हमे कई सारी फिल्मे देखने को मिलेंगी कई अच्छी तो कई बुरी रिव्यु की फिल्मे देखने  मिलेंगी। कोई हॉलीवुड और कई बॉलीवुड मूवीज देखने को मिलेंगी। वैसे अभी कई फिल्मे रिलीज़ हो चुकी है।

दोस्तों आज हम बात करेंगे 2022 में रिलीज़ हुई एक नई फिल्म के बारे में जिसका नाम 'Brazenहै। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसलिए मैने सोचा की आज इस फिल्म के बारे में आप लोगों को बता दूँ।

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Brazen के बारे में बताने वाला हूँ। तो दोस्तों चलिए 'Brazen' फिल्म के बारे में हम हर एक चीज़ को अच्छी तरह से जान लेते हैं।

Who directed Brazen movie?

'Brazen' 2022 की Hollywood की एक अमेरिकन Thriller, Crime, Drama, Mystery, Romance  फिल्म है। इस फिल्म के राइटर David Golden है इसके आलावा इस फिल्म का screenplay Edithe Swensen, Donald Martin और Suzette Couture ने किया है। इस फिल्म की डायरेक्ट Monika Mitchell है। 'Brazen' फिल्म Nora Roberts की Novel "Brazen Virtue" पर आधारित है।

Who is the producer of Brazen movie?

'Brazen' फिल्म के प्रोड्यूसर्स Stephanie Germain, Peter Guber और Peter E. Strauss हैं जिन्होंने इस फिल्म को 'Eponymous Production' और 'Mandalay Pictures' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। वहीँ इस फिल्म को Netflix कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया है।

Who is in the lead role of the movie Brazen?

'Brazen' फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में Alyssa Milano, Sam Page, Colleen Wheeler और Lossen Chambers देखने को मिलेंगे। जिन्होंने फिल्म में बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है जिससे फिल्म को देखने में और भी ज़्यादा मज़ा आएगा।

1. Alyssa Milano


2. Sam Page


4. Lossen Chambers


When was Brazen movie released?

'Brazen' फिल्म को 13 January, 2022 को OTT Platform Netflix पर रिलीज़ किया गया है। यह फिल्म Hindi और English में आपको Netflix पर उपलब्ध मिलेगी जिसे आप जब चाहे जहाँ चाहे जिसके साथ चाहे देख सकते है। सिर्फ और सिर्फ Netflix पर। 

Where can I watch Brazen movie?

अगर आप इस फिल्म को HD में देखना चाहते है तो आपको OTT Platform 'Netflix' का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। उसके बाद आप इस फिल्म को Hindi और English दोनों ही भाषा में देख सकेंगे।

Can I watch Brazen movie with my family?

'Brazen' फिल्म 13+ की category में आती है जिसका मतलब होता है की 13 साल से नीचे वाले इस फिल्म को ना देखें। तो 'Brazen' फिल्म एक Murder Mystery फिल्म है इसलिए इसे 13+ की category में रखा गया है

इसीलिए आप इस फिल्म को अपने परिवार वालों के साथ देख सकते है बशर्ते 13 साल से नीचे वाले इस  देखे। दोस्तों फिल्म को जो भी रेटिंग मिलती है वो सिर्फ नाम के लिए नहीं होती उसका पालन हम सबको करना चाहिए।

Brazen movie trailer


What is the main story of Brazen movie?

तो चलिए अब जानते है इस फिल्म की कहानी को। तो दोस्तों यह फिल्म एक मिस्ट्री फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है जो की एक मिस्ट्री बुक नॉवेलिस्ट रहती है जिसका नाम Grace McCabe (Alyssa Milano) रहता है। एक दिन वह सोचती है  की वह अपनी बहन से मिलने D.C जाएगी। उसकी बहन Kathleen (Emilie Ullerup) अपनी तलाक के केस में उलझी रहती है।

कहानी में twist तब आता है जब एक मर्डर हो जाता है। Grace उस मर्डर को solve करने में मदद करती है लेकिन उसकी जिंदगी बदल जाती है जब उसे पता चलता है की वो सभी murder उसकी एक book के हिसाब से हो रहे है। Ed Jackson (Sam Page) Grace की मदद करता है जोकि एक investigator रहता है।

Review of the film Brazen (2021)

अब चलिए हम बात करते हैं इस फिल्म के रिव्यु की। तो दोस्तों इस फिल्म को ज्यादा लोगों ने पसंद नहीं किया है इसलिए लोगों ने इस फिल्म को अच्छी IMDb Rating नहीं दिए है। इस फिल्म को IMDb पर 3.6/10 की Rating 759 IMDb User से मिली है जोकि काफी बुरी रेटिंग है पर यह भी एक बात है की इस फिल्म को रिलीज़ हुए एक ही दिन हुआ है जिसका मतलब अभी सभी लोगों ने इस फिल्म को रेटिंग नहीं दिया है।

इस रेटिंग के बावजूद इस फिल्म को 60% Google Users द्वारा like👍 भी किया गया है। जिससे ये भी अच्छी तरह से पता चलता है कि फिल्म लोगों को काफी अच्छी लगी है। कुछ यूजर ने फिल्म को बिलकुल भी पसंद नहीं किया तो कई लोग इस फिल्म की बहुत तारीफ कर रहे हैं।

तो चलिए पहले मैं आपको उन लोगों में से एक के रिव्यु को दिखाता हूँ जो इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। एक Google User ने इस फिल्म को 5 Star (⭐⭐⭐⭐⭐) की रेटिंग दी और ये रिव्यु लिखा -

"LOVED IT. 
Adapted from the novel Brazen Virtue - Nora Roberts (a go-to author for me) ... It's faithful to that original masterpiece yet adapted just right for today's OTT audience. Mainly appreciate the diversity and the effort to be more representative. It doesn't hurt that it's populated by pretty people and cherry blossoms. 
I came across gripping trailer with Netflix's Coming Soon notification only on Tuesday and still waited impatiently for the Thursday release. Checked multiple times on Jan 13th IST till finally I watched it that evening. Totally worth all the impatience. 
Enough suspence with new characters and subplots and plot twists even to befuddle those of us who read the book but in the best way. 
With Alyssa Milano as executive producer as welI it was definitely more gender equal than the usual book-to-TV movies. Was happy with all the positive & strong female role models - starting with the bestselling mystery writer lead herself, woman police captain, senator... Dominatrixes ;) 
Perfect Netflix Romantic Suspence escape during these pandemic times with heart felt appreciation from an ardent Nora Roberts fan and book lover for being faithful to the Queen of Romantic Suspence's gem...yet being more. May more book adaptions go this way. It charmed me :P"

वहीँ कुछ लोगों को तो ये फिल्म ज़रा भी नहीं भायी और उन्होंने इस फिल्म को केवल 1 Star (⭐) की रेटिंग दी है जिनमे से मैं आपको एक यूजर का रिव्यु दिखाता हूँ।

"This movie was horrendous. I cannot possibly understand how this is rated almost 5 stars on Netflix, I would rate it a 0 if that was possible.I literally joked with my mom that and said it would be someone at the start of the movie, but I thought theres no way it could be this predictable. It was. The movie was an absolute flop and the acting was so bad I really thought the whole thing was satire. This should seriously be categorised in the comedy section. I now know to never trust the Netflix rating system because there is no way that anyone could have voted it anything above a 2, 10/10 would recommend NOT wasting an hour and a half watching this, big waste of time. Ive never written a bad review for a movie, and trust me I've seen a lot but this deserved it, even the acting in the Addison Rae movie was better than this."

दोस्तों मैं आपको बस यह बात ही कहूंगा की एक बार खुद फिल्म देखे और फिर रेटिंग और रिव्यु दे। इस फिल्म की कहानी काफी अच्छी है जोकी देखने लायक है। आप इस फिल्म को OTT Platform Netflix पर English और Hindi भाषा में देख सकते है।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit