-->
Velle (2021) Movie Review in Hindi | Released in HD on 7th January 2022

Velle (2021) Movie Review in Hindi | Released in HD on 7th January 2022

scene of velle movie released on 10th December 2021
Velle (2021)

Velle Movie Overview

दोस्तों आजकल रोज़ाना कोई न कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होती ही रहती है चाहे वह बॉलीवुड की फिल्म हो या फिर वह हॉलीवुड की फिल्म हो। हर एक फिल्म को हर कोई सिनेमाघरों में जाकर भी देखना नहीं चाहता है।

इसलिए लोग फिल्मों के रिव्यु को देखते और पढ़ते हैं ताकि उन्हें ये बात पता चल जाये कि उन्हें कौन सी फिल्म देखनी है और कौन सी फिल्म नहीं देखनी है।

इसीलिए मैं भी आपको प्रतिदिन किसी न किसी फिल्म के बारें में बताता ही रहता हूँ जिससे आपको ये बात पता चल जाती है कि आपको ये फिल्म देखनी है या नहीं और अगर देखनी है तो सिनेमाघरों में या फिर घर बैठ कर किसी OTT Platform पर।

दोस्तों इन्ही सब के बीच आज मैं एक बिल्कुल नयी बॉलीवुड फिल्म के रिव्यु को लेकर आया हूँ जिसे पढ़कर आपको इस बात का पता चल जायेगा की आपको ये फिल्म देखनी है या नहीं।

दोस्तों इस नयी बॉलीवुड फिल्म का नाम है 'Velle' और आज हम इस फिल्म के बारे में हर एक बात को अच्छे से जानेंगे। तो चलिए आइये जानते हैं 'Velle' फिल्म के बारे में हर एक बात।

Who directed Velle movie?

'Velle' 2021 की Hindi भाषा में बनी एक Comedy, Drama फिल्म है। इस फिल्म की Story Harish Dinkar ने दी है वहीं इस फिल्म के राइटर Pankaj Kumar हैं। इस फिल्म को Deven Munjal ने डायरेक्ट किया है।

Who produced Velle movie?

'Velleफिल्म के प्रोड्यूसर्स Nandini Sharma, Aarushi Malhotra और Rajnish Khanuja हैं जिन्होंने इस फिल्म को 'Ajay Devgn FFilms' तथा 'Intercut Entertainment Pvt. Ltd Production' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है वही इस फिल्म को 'PVR Pictures' कंपनी के तहत डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

Who is the main cast in Velle movie?

'Velleफिल्म में आपको स्टार कास्ट के रोल में Karan Deol, Abhay Deol, Mouni Roy और Anya Singh देखने को मिलेंगी। कुछ और भी कास्ट्स हैं जिन्होंने फिल्म में काफी मदद की है और शायद इनके बिना ये फिल्म पूरी ही नहीं हो पाती।

ये सपोर्टिंग कास्ट्स कुछ इस प्रकार हैं - Mahesh Thakur, Zakir Hussain, Rajesh Kumar, Savant Singh Premi, Vishesh Tiwari. फिल्म में हर एक कलाकार ने बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है जिसकी वजह से फिल्म में चाँद-चाँद लग जाते हैं।

1. Karan Deol


2. Abahy Deol


3. Mouni Roy


4. Anya Singh


When was Velle movie released?

अगर हम 'Velleफिल्म की रिलीज़ डेट की बात करें तो इस फिल्म को भारतीय सिनेमाघरों में 10 December, 2021 को रिलीज़ किया गया था और इस फिल्म की कुल अवधि 2h 5min है।

Where can I watch Velle movie?

आप अगर 'Velleफिल्म को अभी देखना चाहते हैं तो आपको अपने घर के पास वाले सिनेमाघर जाना पड़ेगा। वहीं अगर आप इस फिल्म को घर पर बैठ कर HD में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1-2 महीने का इंतज़ार करना पड़ेगा।

On which OTT Platform I can watch Velle movie?

अगर आप 'Velle' फिल्म को HD में देखने की सोच रहे थे तो आपको इंतज़ार अब खत्म हो चुका है क्योंकि अब 'Velle' फिल्म OTT Platform पर रिलीज़ हो चुकी है। 'Velle' फिल्म को 7 January 2022 को Amazon Prime Video पर रिलीज़ किया जा चुका है।

अगर आप इस फिल्म को HD में देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ज़्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको OTT Platform Amazon Prime Video का Subscription लेना होगा।

जैसे ही आप OTT Platform Amazon Prime Video का Subscription लेंगे वैसे ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जायेगा और आप अपने मनपसंद फिल्म 'Velle' को देख पाएंगे बिना किसी रूकावट के। इसलिए जाइये और तुरंत OTT Platform Amazon Prime Video का Subscription ले लीजिये।

Velle Movie Trailer


What is the story of Velle movie?

चलिए अब हम बात कर लेते हैं 'Velleफिल्म की कहानी के बारे में। तो दोस्तों सबसे पहले मैं आपको ये बता दूँ कि Velle फिल्म Telugu film, Brochevarevarura की हिन्दी रीमेक है जो साल 2019 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म बहुत ही ज़्यादा हँसाने वाली फिल्म है और फिल्म की कहानी भी थोड़ी हट कर है।

'Velleफिल्म की कहानी तीन वेल्ले (Velle) फ्रेंड्स Rahul, Rambo और Raju के इर्द-गिर्द घूमती है जो आपस में जिगरी यार हैं मतलब की ये बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और इनके ग्रुप का नाम R3 है। पूरी फिल्म में आपको हँसी ही हँसी देखने को मिलती है।

ये तीनो दोस्त स्कूल के प्रिंसिपल की बेटी Riya से मिलते हैं और Riya इन्हे सुझाव देती है की ये तीनो उसका अपहरण कर लें ताकि उनकी जो भी मांगे हैं वो प्रिंसिपल आसानी से पूरी कर दे।

अब ये देखना तो बनता है कि क्या कारण है की उन्हें प्रिंसिपल की बेटी की हेल्प लेनी पड़ती है। इन सब का पता आपको तभी चलेगा जब आप ये फिल्म देखेंगे।

फिल्म की कहानी बहुत ही ज़्यादा अच्छी और आपको मौके मौके पर हँसाने वाली है जिससे आप फिल्म में कहीं भी बोर नहीं होंगे।

What is the budget of Velle movie?

'Velleफिल्म की बजट की अगर हम बात करें तो फिल्म का बजट 16 करोड़ रूपए है जिससे की इस फिल्म को हिट होने के लिए ज़्यादा दिक्कत नहीं चाहिए।

What is the Box Office Collection of Velle movie?

अगर हम 'Velle' मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखेंगे तो दोस्तों आपको बहुत बुरा लगेगा ये जान कर की ये फिल्म जितना सोचा गया था उससे भी कम कमा पायी है।

दोस्तों 'Velle' फिल्म से हमे ये उम्मीद थी की ये फिल्म कम से कम अपने बजट के बराबर तो कलेक्शन करेगी ही लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ये फिल्म 10 December 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में मात्र ₹3.3 Crore रूपए ही कमा पायी

इस फिल्म के रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में ही दुनिया भर में पसंद की जाने वाली फिल्म Spider-Man: No Way Home फिल्म को 16 December 2021 को रिलीज़ कर दिया जिसकी वजह से इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली।

इतना ही नहीं Spider-Man: No Way Home मूवी के रिलीज़ होने के एक दिन बाद 'Velle' फिल्म को एक और बड़ा झटका Allu Arjun की फिल्म Pushpa: The Rise ने 17 December 2021 को रिलीज़ होकर दिया जिसके बाद इस फिल्म का कलेक्शन पूरी तरह से लगभग खत्म ही हो गया।

फिल्म 'Velle' ने कुल Box Office पर मात्र 4.66 Crore का ही कलेक्शन किया जिसके वजह से ये 2021 की सबसे ज़्यादा बड़ी फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गयी।

In how many screen Velle movie released?

अगर हम इस फिल्म के स्क्रीनिंग की बात करें तो 'Velleफिल्म को India में कुल 1000+ यानी 1000 से भी ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है।

Is Velle movie hit or flop?

दोस्तों जिस दिन 'Velleफिल्म को रिलीज़ किया गया था उसी दिन भारतीय सिनेमाघरों में एक और धमाकेदार फिल्म को भी रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है - 'Chandigarh Kare Aashiqui (चंडीगढ़ करे आशिकी)'.

ये हो सकता है की इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बड़ा असर डाले क्योंकि 'Chandigarh Kare Aashiqui' फिल्म में हमे मुख्य भूमिका में बड़े Actor Ayushmann Khurrana और Vani Kapoor देखने को मिलेंगे।

हालाँकि 'चंडीगढ़ करे आशिकी' फिल्म को आप घर वालों के साथ बैठ कर नहीं देख सकते क्योंकि उसमे कई Kissing Scenes हैं जो लोगों को परिवार वालों के साथ बैठ कर देखने में embrace करता है और यहीं बात 'Velleफिल्म के लिए अच्छी हो सकती है क्योंकि ये फिल्म आप जिसके साथ चाहें बैठ कर देख सकते हैं। 

What is the review of Velle movie?

रही बात 'Velleफिल्म के रिव्यु की तो दोस्तों बहुत दिनों के बाद कोई ऐसी फिल्म देखने को मिली है जिसे देखकर लोगों को खूब मज़ा आ रहा है। इस फिल्म को रिलीज़ हुए अभी सिर्फ एक ही दिन हुआ है लेकिन इस फिल्म को अबतक 2.7K IMDb User 9.5/10 की IMDb Rating दे चुके हैं।

इसकी इस बहुत ही बढ़िया रेटिंग को देखकर तो आपको समझ आ ही गया होगा की ये फिल्म कितनी ज़्यादा अच्छी है। इतना ही नहीं अबतक 93% Google User इस फिल्म को पसंद कर चुके हैं और इस फिल्म को Google पर 4.5/5 Star की रेटिंग भी दे चुके हैं।

एक Google User ने इस फिल्म को 5 star (five star) ⭐⭐⭐⭐⭐ की रेटिंग दी और एक बहुत ही अच्छा रिव्यु दिया जो मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ।

"I really liked the movie, on a very serious note, acting of all the actors where simply the best and natural. Watching the movie was really a treat. Drama, Comedy, Action and the thrill. Oh amazing. Karan and his fellow team mates did really a good job. As said the acting was simply superb and the plot of the movie was well executed and yes not forgetting, the songs, its lyrics and music were sensible and beautifully picturized. Keep it up Velle gang, well done for your hard work!"

तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको इस फिल्म का रिव्यु पसंद आया है तो मेरी माने तो आप इस फिल्म को अपने घर वालों के साथ अपने नज़दीकी सिनेमाघर में जाकर एक बार ज़रूर से देखने। ये फिल्म आपको ज़रूर पसंद आएगी और आपको ज़रूर हँसायेगी।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit