Robot Part 2 Ullu Originals Web Series Review in Hindi
Robot Part 2 Ullu Originals |
Robot Part 2 Web Series Overview
दोस्तों आशा करता हूँ कि Ullu Originals द्वारा बनाई गयी 'Robot' वेब सीरीज के पहले पार्ट को आपने देख लिया होगा। मैं आशा करता हूँ कि आपको इसका पहला पार्ट पसंद भी आया होगा।
साथ ही आपको हमारा 'Robot Part 1' का रिव्यु भी पसंद आया होगा। इसी कड़ी को आज हम आगे बढ़ाने वाले हैं।
दोस्तों अगर आपने Ullu Originals के किसी भी सीरीज को देखा होगा तो आपको ये बात पता ही होगी कि उसमे क्या होता है? कहने का सीधा मतलब यही है कि Ullu Originals के हर एक सीरीज में आपको ढेर सारे न्यूड सीन्स और गन्दी बाते देखने और सुनने को मिलेंगे।
यही कारण है कि Ullu Originals के सारे वेब सीरीज बहुत ज़्यादा चलते हैं। अगर आपने 'Robot Part 1' का रिव्यु पढ़ लिया है और इसे देख भी लिया है। तो फिर आप ये समझ चुके होंगे की कहानी कहाँ तक पहुंच चुकी है।
इसलिए बिना देर किये जल्द से जल्द 'Robot Part 2' के रिव्यु को अच्छे से पढ़ लीजिये।
'Robot' वेब सीरीज के कुल दो पार्ट हैं जिनमे से 'Robot Part 1' को Ullu App पर 24 December 2021 को रिलीज़ किया गया था। वहीं इसका दूसरा पार्ट 'Robot Part 2' को भी Ullu App पर ही 31 December 2021 को रिलीज़ कर दिया गया है।
Robot Part 2 Web Series Director
'Robot' 2021 की Ullu Originals की एक Adult, Comedy, Drama वेब सीरीज है जिसे Raju Desai और Vishal Desai ने मिलकर डायरेक्ट किया है।
Robot Part 2 Production
'Robot' वेब सीरीज का प्रोडक्शन 'Ullu Digital Pvt Ltd.' कंपनी के बैनर तले किया गया है और वेब सीरीज को Ullu App के जरिए डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।
Robot Part 2 Ullu Main Casts
'Robot' वेब सीरीज में आपको Vijay Patkar (as Dhurandar Gotephode), Naveen Bawa (as B C Chadda), Worship Khanna (as Anand Kumar), Rachel Rodrigues (as Rosy Robot) और Puja Mukherji (as Shweta) देखने को मिलेंगे जिन्होंने वेब सीरीज में बहुत ही अच्छा काम किया है।
1. Rachel Rodrigues
2. Vijay Patkar
3. Naveen Bawa
4.Puja Mukherji
Ullu Originals Robot Part 2 Release Date
'Robot' वेब सीरीज के दूसरे पार्ट Robot - (Part - 2) को भी Adult Digital Platform Ullu App पर 31 December 2021 को रिलीज़ किया गया है। Robot - (Part - 2) में कुल 4 एपिसोड हैं जिसमे से प्रत्येक एपिसोड की अवधि 15-25 मिनट के बीच है।
Robot Part 2 web series story in hindi
'Robot' वेब सीरीज के दूसरे पार्ट की कहानी जानने से पहले हमे 'Robot' वेब सीरीज के पहले पार्ट की कहानी को जानने की ज़रुरत है। क्योंकि 'Robot' वेब सीरीज का दूसरा पार्ट वही से शुरू होता है जहाँ से पहला पार्ट खत्म होता है।
तो जैसा की हम जान ही चुके हैं कि पहले पार्ट की कहानी की शुरुआत ही होती है श्री चड्डा (Naveen Bawa) जी से जो कि सीमा शुल्क के प्रमुख हैं और उन्होंने बैंकॉक (Bangkok) से आये एक Sex Robot को ज़ब्त कर लिया हैं और उन्होंने उसे अपने जूनियर आनंद (Worship Khanna) के घर में छिपा दिया हैं।
हालाँकि आनंद है तो बहुत सीधा लेकिन उसके मन में भी ये जानने की इच्छा हो रही है कि आखिर इस बॉक्स में ऐसा क्या है जिसे उसके बॉस ने जब्त सामानो के साथ न रखकर उसके घर पर रखी है।
यहीं सब सोचकर वह वह इस बॉक्स को खोल देता है। लेकिन वह पता है कि इस बॉक्स में कोई ऐसी वैसी चीज़ नहीं बल्कि एक अर्ध-नग्न सेक्स रोबोट है जिसका नाम 'रोज़ी' है।
जब वह 'रोज़ी' से पूछता है कि वह कौन है तो वह उसे बताती है कि वह एक Sex Robot है। वह सेक्स करने के लिए बनायीं गयी है। फिर क्या अब तो आनंद की चांदी ही चांदी हो गयी।
वह रोज़ी के साथ रोज़ मज़े करने लगा लेकिन अपने बॉस को बिना बताये। लेकिन बॉस को भी अब आनंद पर शक होने लगा है कि शायद वह रोज़ी के साथ मज़े ले रहा है।
वहां रोज़ी को भी अब आनंद अच्छा लगने लगा था लेकिन कैसे? क्या रोज़ी आनंद को पाना चाहती है? क्या आनंद के बॉस का शक सही साबित होगा? क्या आनंद की ज़िन्दगी फिर से नार्मल होगी? इन सब का पता आपको 'Robot Part 2' में चलेगा।
इसलिए किसी भी सूरत में आप पहले 'Robot Part 1' को ही देखियेगा उसके बाद 'Robot Part 2' को। मैंने नीचे 'Robot Part 1' के रिव्यु का लिंक दिया है जहाँ से आप इस वेब सीरीज के बारे में सर एक चीज़ आसानी से समझ जायेंगे।
Robot Part 1 Review in Hindi - Click here to read
Can I watch Ullu Originals Robot Part 2 with my family?
दोस्तों अगर आप इस वेब सीरीज को अपने घर में परिवार वालों के साथ बैठकर देखने की सोच रहे हैं तो दोस्तों आप बड़े ही खुले मिज़ाज़ वाले लगते हैं क्योंकि ये वेब सीरीज नार्मल लोग घर वालों के साथ तो देख ही नहीं सकते क्योंकि इसमें बहुत ही ज़्यादा Adult Scenes देखने को मिलेंगे। जिसे शायद ही कोई अपने घर वालों के साथ बैठ कर देखना चाहेगा।
और दोस्तों आप ये बात भी अच्छी तरह से जानते हैं कि Ullu App के वेब सीरीज और फ़िल्में सिर्फ अकेले ही देखने वाली होती हैं। इसलिए भी आप गलती से भी इस वेब सीरीज को घरवालों के साथ बैठ कर मत देखिएगा।
Ullu Originals Robot Trailer
What should my age to watch Robot Part 2 web series?
अगर आप एक छोटे बच्चे हैं तो Ullu Originals की ये 'Robot' वेब सीरीज आपके लिए नहीं बनी है। कहने का मतलब ये है कि अगर आप Ullu Originals की 'Robot' वेब सीरीज देखने की सोच रहे हैं तो आपकी आगे कम से कम 18 साल तो होनी ही चाहिए।
अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आपको ये वेब सीरीज नहीं देखना चाहिए और फिर भी मन न भरे तो इस वेब सीरीज को आप जब 18 साल के हो जाए तब देख लीजियेगा।😆😁😂
Honest Review of Ullu Originals Robot Part 2 web series?
अब बात रही इस वेब सीरीज के रिव्यु की तो जैसा की मैंने आपको पहले ही कहा है कि 'Robot' वेब सीरीज सिर्फ और सिर्फ 18+ लोगों के लिए है इसलिए जितने भी लोग 18 साल से ज़्यादा के हैं उन्हें ये वेब सीरीज पसंद आ ही रही है। इसका अंदाज़ा आप इसके ट्रेलर के व्यूज से लगा सकते हैं।
जी हाँ दोस्तों इस वेब सीरीज का जब ट्रेलर YouTube पर रिलीज़ हुआ तो रिलीज़ के कुछ ही दिनों में इस वेब सीरीज ने 515K views पा लिए हैं। इससे तो ये बात साफ़ ज़ाहिर होती है कि वेब सीरीज वाकई में लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रही है।
इसीलिए दोस्तों मैं आपसे ये कहना चाहता हूँ कि अगर आप भी हैं Adult फिल्मों और वेब सीरीज के दीवाने तो जाकर जल्दी से Ullu.App पर इसका सब्सक्रिप्शन लेकर इस वेब सीरीज के साथ साथ और भी कई Adult web series का मज़ा ले सकते हैं।
तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको ये वेब सीरीज की कहानी हुए रिव्यु पसंद आया होगा इसलिए इसी तरह के रिव्यु को रोज़ाना पढ़ने के लिए विजिट करते रहे The Review Times पर।
For More News Visit