Republic (2021) Movie: Overview, Casts, Release Date, Story and Review in Hindi
Republic (2021) |
Republic movie Overview
दोस्तों साउथ के फेमस ऐक्टर साई धरम तेज (Sai Dharam Tej) को कौन नहीं जनता होगा। ये साउथ इंडस्ट्री के एक जाने माने ऐक्टर हैं और ये कई हिट फ़िल्में भी दे चुके हैं जैसे - Solo Brathuke So Better, Prati Roju Diwali (Har Din Diwali), Tej I Love You, Premam, Intelligent (Dharma Bhai), Supereme etc. ये सभी फ़िल्में साउथ की ज़बरदस्त फिल्मों में से एक हैं और सभी फ़िल्में आपको हिंदी भाषा में देखने को मिल जाएँगी।
आज के इस पोस्ट में मैं आपके लिए साई धरम तेज (Sai Dharam Tej) की ही नयी फिल्म 'Republic' के बारें में बात करूँगा जो लोगों द्वारा बहुत पसंद की गयी है। तो दोस्तों बिना देर किये चलिए हम इस फिल्म के बारे में सब कुछ जान लेते हैं।
'Republic' 2021 की South की Telugu भाषा में बनी एक Political, Drama फिल्म है। इस फिल्म की कहानी Deva Katta द्वारा दी गयी है और Deva Katta ने Kiran Jay Kumar के साथ मिलकर इस फिल्म के डायलॉग्स को लिखा है।
Who is the producer of the movie Republic?
'Republic' movie की प्रोड्यूसर्स J. Bhagawan तथा J. Pullarao हैं और इन्होंने इस फिल्म को 'JB Entertainments' तथा 'Zee Studios' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। इस नयी Political-Drama फिल्म को 'Zee Studios' कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।
Who is in the lead role of the movie Republic?
'Republic' movie में आपको mainly Sai Dharam Tej, Aishwarya Rajesh, Jagapathi Babu और Ramya Krishna देखने को मिलेंगे। वहीँ कुछ और भी Supporting casts हैं जिनके वजह से आपको ये फिल्म इतनी ज़्यादा अच्छी लग रही है। ये Supporting casts Subbaraju, Rahul Ramakrishna, Srikanth Iyyengar, Aamani, Surekha Vani, Sai Dheena और Jayaprakash हैं।
इन सभी कलाकारों ने फिल्म में बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है जो इस फिल्म को और भी ज़्यादा इंटरेस्टिंग बनाती है।
1. Sai Dharam Tej
2. Aishwarya Rajesh
3. Jagapathi Babu
4. Ramya Krishna
When was Republic movie released?
'Republic' फिल्म को India में Telugu भाषा में सिनेमाघरों में 1 October 2021 को रिलीज़ किया गया था। बाद में इस फिल्म को OTT Platform Zee5 पर 26 November 2021 को Telugu language में रिलीज़ कर दिया गया है। जिसे आप जब चाहे तब Telugu भाषा में देख सकते हैं। इस फिल्म की कुल अवधि 2h 32min है।
इस फिल्म को आप Officially Telugu भाषा में ही देख सकते हैं। लेकिन फिल्म के क्रेज को देखते हुए कुछ unofficial dubbers ने इस फिल्म को Hindi में डब कर दिया है जिसे अगर आप नेट पर सर्च करेंगे तो वो मिल जाएगी। लेकिन मैं आपको ये सलाह दूंगा कि इस फिल्म को आप हिंदी में तभजी देखें जब इस फिल्म की official dubbing आ जाये।
Republic Movie Trailer
What is the story of Republic film?
अगर हम 'Republic' फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी Panja Abhiram (Sai Dharam Tej) नाम के एक बहुत ही होनहार लड़के की कहानी है जो पढ़ाई में बहुत तेज है और इसी के चलते वह IIT में Gold Medal से सम्मानित किया जाता है।
बाद में Panja Abhiram (Sai Dharam Tej) एक IAS Officer बन जाता है। लेकिन उसे इस बात का पता बिल्कुल भी नहीं है की उसे किन किन कठिनाइयों का सामना करना होगा। इसी बीच उसका सका सामना नव निर्वाचित राजनीतिक प्रतिष्ठान से होता है।
अब उसे इस पुरे मैटर को समझ कर एक कलेक्टर के तरह से सोचकर इन सब प्रॉब्लम से लड़ना होगा। लेकिन क्या Abhiram अपने इस मकसद में कामयाब हो पायेगा या फिर उसे इन बड़े बड़े नेताओं के आगे सर झुकाना पड़ेगा। दोस्तों फिल्म की कहानी बहुत ही ज़्यादा अच्छी है और आप फिल्म में कहीं भी बोर नहीं होंगे।
Ramya Krishna Ramya Image from Republic Movie 2021 |
What is the budget & box office collection of Republic film?
बात करें अगर हम 'Republic' फिल्म के बजट और कलेक्शन की तो 'Republic' फिल्म का बजट ₹10-15 करोड़ के बीच थे वहीँ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल ₹12 करोड़ का ही कलेक्शन किया है।
दोस्तों हालाँकि फिल्म उतनी सक्सेस नहीं रही है लेकिन मैं आपको बता दूँ कि फिल्म की कहानी बहुत ही अच्छी है इसलिए आप इस फिल्म को एक बार तो ज़रूर देखिएगा।
Republic movie review in hindi
रही बात अब 'Republic' फिल्म के रिव्यु की तो फिल्म के बारे में मैं आपसे यह कहना चाहता हूँ कि भले ही इस फिल्म ने उतनी कमाई नहीं की है लेकिन फिल्म को Users बहुत ज़्यादा पसंद कर रहे हैं।
फिल्म को लोगों ने सिनेमाघर में देखा और फिल्म देखने के बाद लोगों ने अपने विचार Google और IMDb पर रेटिंग और रिव्यु देकर प्रस्तुत किये हैं जिससे आपको इस बात का पता चलेगा कि फिल्म लोगों की कैसी लगी है।
इस फिल्म को 2.3K IMDb User द्वारा 8.4/10 की रेटिंग मिली है जो किसी भी फिल्म के लिए बहुत ही ज़्यादा अच्छी रेटिंग होती है। इतना ही नहीं दोस्तों 95% Google Users 'Republic' फिल्म को पसंद भी कर चुके हैं।
एक गूगल यूजर को ये फिल्म इतनी ज़्यादा पसंद आयी की उसने इस फिल्म को 5 star (⭐⭐⭐⭐⭐) की रेटिंग भी दी और काफी बढ़िया रिव्यु भी लिखा जो मैं आपको दिखाना चाहता हूँ।
"What a movie, seriously its a genuine attempt by Deva Katta and team, I am not a Mega fan but after watching this movie I cant wait to give a review.
Simple but a great story line : Before showing finger towards politicians, civil servants and judiciary system, public should think what they r contributing towards our country.
As we know Deva Katta has already proved by Prasthanam and Autonagar Surya, that he can handle the sensible stories with real back drops, again he handled such story in different manner.
Best in career movie for both Deva Katta and Sai Tej. Movie with good story, gripping screen play (especially in 2nd half) and ultimate climax.
Finally after watching this movie every responsible person will think once, my rating 4.5/5."
तो दोस्तों अब ऊपर यूजर ने जो रिव्यु दिया है उसे देख कर तो ऐसा ज़रूर लग रहा है कि हम सभी को इस फिल्म को देख लेना चाहिए। इतना ही नहीं वाकई में इस बार फिल्म के डायरेक्टर ने काफी नयी कहानी सोची है और Sai Dharam Tej की जितनी भी तारीफ की जाये वो तो कम ही है।
इसलिए दोस्तों अगर आप वाकई में Sai Dharam Tej के बड़े फैन हैं तो अगर अब तक आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो तुरंत देख लें क्योंकि ये फिल्म full of Action और Drama से भरी पड़ी है जो आपको किसी भी पॉइंट पर बोर नहीं होने देगी।
For More News Visit