-->
Mandaar (2021) Season 1 Review in Hindi

Mandaar (2021) Season 1 Review in Hindi

Mandaar is a 2021 new Bengali web series released on 19 November 2021
Mandaar Season 1

Mandaar Web Series Overview

दोस्तो जैसा कि हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि आज कल रोज़ाना कोइ न कोइ वेब सीरीज रीलीज़ हो ही रही है और लोगों को पसंद भी आ रही है।

कई ऐसे प्लैटफार्म हैं जो आपको ये सारे वेब सीरीज प्रोवाइड कराते हैं जैसे - नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडीयो, सोनी लिव, ज़ी5. इन सभी प्लैटफार्म को ओटीटी प्लैटफार्म कहते हैं।

इसी तरह एक और ओटीटी प्लैटफार्म है 'Hoichoi' जो आपको बंगाली वेब सीरीज और टीवी शोज हिन्दी और बंगाली दोनो भाषाओं में प्रोवाइड करता है।

अभी हाल ही में 'Hoichoi' पर एक वेब सीरीज हिन्दी और बंगाली भाषा में रीलीज हुई है जिसका नाम है - 'Mandaar', ये वेब सीरीज लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। तो चलिए बिना देर किए हम सभी इस वेब सीरीज़ के बारे मे जान लते हैं।

Mandaar Web Series is based on?

'Mandaar' 2021 की बंगाली भाषा में बनी एक Thriller, Drama वेब सीरीज है। जिसे हिंदी भाषा में भी डब किया गया है। ये वेब सीरीज एक प्ले (play) 'Mecbeth' पर आधारित है जिसे William Shakespeare ने लिखा था और हम सभी इस बात को तो जानते ही हैं कि William Shakespeare कितने बड़े Poet और Play Writer थे। इस वेब सीरीज को Anirban Bhattacharya द्वारा डायरेक्ट किया गया है।

Who is the produer of Mandaar Web Series?

'Mandaar' वेब सीरीज के प्रोड्यूसर के बारे में अभी किसी को भी पता नहीं है। लेकिन इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर जो भी हैं उन्होंने इस वेब सीरीज को 'SVF Entertainment' Production Company के तहत produce किया है।

इस वेब सीरीज के सारे casts के costumes को Sanchita Bhattacharjee ने डिज़ाइन किया है। वहीँ इस वेब सीरीज के Make-up Artist और Production Designer क्रमशः Somenath Kundu और Subrata Barik हैं।

Who is the main casts in Mandaar Web Series?

'Mandaar' वेब सीरीज में आपको मुख्य भूमिका में Sohini SarkarDebasish Mondal और Anirban Bhattacharya देखने को मिलेंगे। वहीँ कुछ सहायक कलाकार भी हैं जिन्होंने इस वेब सीरीज को बनाने में काफी मदद की है।

इन सहायक कलाकारों में आपको Sudeep Dhara, Debesh Roy Chowdhury, Sumana Mukhopadhyay, Doyel Roynandy, Sankar Debnath, Loknath Dey, Sajal Mondal और Korak Samanta देखने को मिलेंगे।

1. Sohini Sarkar


2. Debasish Mondal


3. Anirban Bhattacharya


When Mandaar Web Series released?

'Mandaar' वेब सीरीज को भारत में Bengali और Hindi भाषा में OTT Platform 'Hoichoi' पर 19 November 2021 को रिलीज़ किया गया है। 'Mandaar' वेब सीरीज का अभी एक सीजन आया है और इसके पहले सीजन (Season 1) में कुल 5 एपिसोड हैं और हर एक एपिसोड की औसत अवधि 40-45 Minutes के बीच है।

What is the story of Mandaar Web Series?

चलिए अब हम इस वेब सीरीज की कहानी के बारे में थोड़ा चर्चा कर लेते हैं। तो जैसा कि मैंने आपको उपर की लाइन में ये बता ही दिया है की ये वेब सीरीज मशहूर Play Writer William Shakespeare द्वारा लिखी गयी एक play 'Mecbeth' पर आधारित है।

इस वेब सीरीज के पहले सीजन की कहानी एक गांव गिलपुर के इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है जहाँ पर लोगों को सत्त्ता पाने का लालच है। जैसा कि सभी जानते हैं की सत्ता लोगों को भ्रष्ट बनाती है और जो सत्ता का पीछा करता है उसकी तबाही निश्चित होती है।

ऐसा ही कुछ गांव गिलपुर में देखने को मिलता है जहाँ पर लोगों के अंदर सत्ता और वासना पाने का लालच इतना ज़्यादा बढ़ जाता है कि लोग ये भी नहीं सोचते की वह कर क्या रहे हैं। उन्हें सिर्फ सत्ता और वासना से मतलब है। बाकी किसी और चीज़ से उनका कोई नाता नहीं है।

अब जब कोई भी गांव ऐसा हो जाता है फिर तो उसका पतन होना तय ही होता है। अब ऐसे में क्या गिलपुर गांव इस सत्ता के लोभियों द्वारा तबाह हो जायेगा या फिर कहानी में कुछ नया मोड़ देखने को मिलेगा।

इसका पता आपको तभी चलेगा जब आप ये वेब सीरीज OTT Platform 'Hoichoi' पर देखेंगे। दोस्तों मैं आपको ये बात बताना चाहूंगा की आप इस वेब सीरीज में बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे और तो और ये वेब सीरीज आपको पूरी तरह से बाँध कर रखेगी।

Review of Mandaar Web Series

अब ये तो थी कहानी अब चलिए ज़रा हम सब इस वेब सीरीज के रिव्यु की बात कर लेते हैं। दोस्तों इस वेब सीरीज को लोग बहुत ज़्यादा पसंद कर रहे हैं और इसी वजह से इस वेब सीरीज को Hindi भाषा में भी डब किया गया है।

इस वेब सीरीज को IMDb पर 824 यूजर ने 8.2/10 की रेटिंग देकर ये बात तो क्लियर कर दी है कि ये वेब सीरीज वाकई में लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको भी ये वेब सीरीज ज़रूर पसंद आएगी। इसलिए दोस्तों आप इस वेब सीरीज को बिना देर किये जल्द से जल्द अपने दोस्तों के साथ देख लें।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit