Madhuram (2021) New South Movie Review in Hindi
Madhuram movie Overview
दोस्तों आजकल हर दिन कई न कोई फिल्म रिलीज़ होती रहती है। फिर चाहे वो Hollywood की हों, Bollywood की हों या फिर South की ही क्यों। सभी फिल्मों में हमे एक से बढ़कर एक Action Scenes, Comedy Scenes और Romantic Scenes देखने को मिलते हैं।
लेकिन South Film Industry एक ऐसी Industry है जो हमें ये तीनों चीज़े देती है। दोस्तों आज के समय में लोग Bollywood से ज्यादा South के फिल्मों का बोल-बाला है। लोग ज्यादातर south फिल्मो को देखना पसंद करते है क्योकि उसमे आपको हॉलीवुड का action और बॉलीवुड का रोमांस प्लस कॉमेडी तीनो देखने मिलती है और वह फिल्मे हमें अच्छी सीख भी देती है। आज मैं आपको एक बहुत ही कमाल की फिल्म के बारे में बताऊंगा।
दोस्तों मैं South की Malayalam भाषा में बनी एक नयी Romance, Family, Drama फिल्म की बात कर रहा हूँ जिसमे आपको मुख्य भूमिका में Joju George और Arjun Ashokan देखने को मिलेंगे। जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ 24 December 2021 को India में OTT Platform SONYLiv पर रिलीज़ हुई फिल्म 'Madhuram' के बारे में।
तो चलिए बिना देर किये हम सभी 'Madhuram' फिल्म के बारे में सबकुछ अच्छे से जान लेते हैं -
'Madhuram' 2021 की Malayalam और Telugu भाषा में बनी एक Romance, Family, Drama फिल्म है। इस फिल्म के Writer और Director Ahammed Khabeer हैं। इस फिल्म का स्क्रीनप्ले Ashiq Amir और Fahim Safar ने किया है। Joju George और Sijo Vadakkan ने इस फिल्म को 'Appu Pathu Pappu Production Hosue' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। इस नयी Romantic-Drama फिल्म को 'SONYLiv' कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।
Who is the main cast of Madhuram movie?
'Madhuram' movie में आपको mainly Joju George, Shruti Ramachandran, Arjun Ashokan, Nikhila Vimal और Indrans देखने को मिलेंगे। वहीँ कुछ और भी Supporting casts हैं जिन्होंने इस फिल्म में अपना सहयोग दिया है।
ये Supporting casts Jaffar Idukki, Jagadish, Lal, Fahim Safar, Navas Vallikkunnu, Malavika Sreenath, Babu Jose, Thirumala Ramachandran और Sminu Sijo हैं।
इन सभी कलाकारों ने फिल्म में बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है जो इस फिल्म को और भी ज़्यादा इंटरेस्टिंग बनाती है।
1. Joju George
2. Shruti Ramachandran
3. Arjun Ashokan
When was Madhuram movie released?
'Madhuram' फिल्म को India में Telugu और Malayalam भाषा में OTT Platform 'SonyLIV' पर 24 December 2021 को रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म की कुल अवधि 2h 2min है।
Madhuram Movie Trailer
What is the main story of Madhuram film?
चलिए बात करते है इस फिल्म के स्टोरी के बारे में तो 'Madhuram' फिल्म की कहानी दो लोगो के इर्द-गिर्द घूमती है जिनका नाम Sabu (Joju George) और Kevin (Arjun Ashokan) रहता है।
Sabu वह अपनी wife के रिकवरी के लिए Kochi Medical College hospital में जाता है और Kevin अपनी माँ के सर्जरी के लिए वह जाता है।
फिल्म में दोनों के बीच की दोस्ती को दिखाया गया है। दोनों एक दूसरे की प्रॉब्लम को समझते है और एक दूसरे की सहायता करते है। दोस्तों फिल्म एक अच्छी सीख देती है और ये फिल्म काफी मजेदार है।
Madhuram movie review in hindi
तो चलिए अब इस फिल्म की रिव्यु के बारे में बात करते है। इस फिल्म को 7.9/10 की IMDb Rating 767 IMDb यूजर से मिली है। जो किसी भी फिल्म के लिए बहुत ही अच्छी रेटिंग होती है।
कुछ IMDb Users ने इस वेब सीरीज को 10/10 Rating देने के साथ साथ ही बहुत ही अच्छे रिव्यु दिया है जिसे मैं आपको दिखाना चाहता हूँ-
"A RELATABLE STORY WITH TOP NOTCH PERFORMERS AND WELL SCRIPTED STORY
Madhuram (Sweet) is a family emotional drama movie directed & written by Ahameed Khabeer starring Joju George, Arjun Ashok, Indrans, Nikhila Vimal & Shruti Ramchandran in lead roles.
Movie released on Sony Liv app on 24th December 2021....
This movie doesn't need a verdict, as it will be all time memorable and feel good movie...One of the place where we refuse to go is "HOSPITAL". Y??? The ambience itself will makes us low and fall sick even if we are not.
So just imagine of the life of the patients and their by standers who stays in the hospital for weeks, months, sometimes even years. Had we ever thought of their feelings??, their trauma they are passing through?? This movie shows that all...
A story based on true incident of those people who had passed through this trauma when spending their part of their life.
It also shows when our own people will show the true colors when its required, the unintentional or else we can say the accidental bonding with other bystanders gives us a mental strength and support by which we could over come the pain of "DETACHMENT" from our loved one who in the ICU expects a day when he/she gets to see the beautiful world again....
No one is superior in this movie when it comes to performance, all of them had done a wonderful performance. Such kind of movies will always be encouraged so that the thought that we kept of our approach towards life will definitely chance & start to accept the things in a more practical way...
Songs, BGM was good and it was having that emotional touch...
As the tile suggest, MADHURAM ( SWEET), life is not only the happy moments, but if a difficulty / pain arises how to convert that period into sweetness had been portrayed...
A family loving movie of ALL TIME...."
तो दोस्तों अगर आप कोई नई साउथ की फिल्म देखना चाहते है तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। लोगों ने इस फिल्म को काफी अच्छी reviews और रेटिंग दिए है और यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। दोस्तों आप अगर यह फिल्म देखना चाहते है तो आप इस फिल्म को कहीं भी और कभी भी देख सकते है सिर्फ और सिर्फ OTT Platform SONYLiv पर।
For More News Visit