Bob Biswas 2021 New Bollywood Movie Review in English
Overview
'Bob Biswas' 2021 की Bollywood की एक Drama, Thriller, Crime Genre की एक Hindi Language में बनी नयी फिल्म है। 'Bob Biswas' फिल्म के डायरेक्टर Diya Annapurna Ghosh हैं dialogues Sujoy Ghosh और Raj Vasant ने मिलकर लिखा है। इस फिल्म की story Sujoy Ghosh ने लिखी है।
Who have produced 'Bob Biswas' Movie?
इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स Gauri Khan, Sujoy Ghosh और Gaurav Verma हैं जिन्होंने इस फिल्म को 'Red Chillies Entertainment' और 'Bound Script Production' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को ZEE5 द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।
Who is in the lead role of 'Bob Biswas'?
'Bob Biswas' फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में Abhishek Bachchan और Chitrangada Singh देखने को मिलेंगे। इसके अलावा Paran Bandopadhyay, Purab Kohli, Barun Chanda, Bhanu Uday, Amar Upadhyay, Kanchan Mullick, Ronith Arora, Samara Tijori, Ditipriya Roy, Karanuday Jenjani, Vishwanath Chatterjee, Kunal Verma, Yusuf Hussain, Pabitra Rabha, Rajatabha Dutta और Tina Desai आपको सहायक भूमिका में देखने को मिलेंगे। इन सभी ने इस फिल्म में बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है जो इस फिल्म को और भी ज़्यादा इंटरेस्टिंग बनाती है।
1. Abhishek Bachchan
2. Chitrangada Singh
When was 'Bob Biswas' movie released?
'Bob Biswas' फिल्म को India में OTT Platform ZEE5 पर 3 December, 2021 को रिलीज़ किया गया है। इसे आप जब चाहे तब ZEE5 App पर या फिर ZEE5 वेबसाइट पर जाकर सब्सक्रिप्शन लेकर देख सकते हैं। ये फिल्म 2h 11min की है।
What is the story of 'Bob Biswas' film?
'Bob Biswas' फिल्म की कहानी के बारे में अगर बात की जाये तो फिल्म की कहानी Bobby Biswas (Abhishek Bachchan) के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है।
फिल्म में Bobby Biswas एक insurance एजेंट रहता है जो की अपने अतीत के बारे में सब-कुछ भूल चूका रहता है 8 साल बाद कोमा से उठने के बाद वह अपने पत्नी और बेटे के साथ रहता है लेकिन एक दिन कुछ अनजान लोग आते है और उससे दुबारा अपने खतरनाक काम पर वापस आने को कहते है।
Bob Biswas का किरदार kahaani (2012) के एक काल्पनिक किरदार से लिया गया है जिस फिल्म में Vidya Balan मुख भूमिका में दिखती है।
'Bob Biswas' Movie Trailer
Let's talk about the review of 'Bob Biswas' movie?
चलिए अब हम बात कर लेते हैं 'Bob Biswas' फिल्म के रिव्यु के बारे में। 'Bob Biswas' फिल्म को रिलीज़ हुए अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है इसलिए इस फिल्म को अभी ज्यादा लोगों ने रेटिंग नहीं दिया है लकिन जिन्होंने रेटिंग दिया है वो काफी अच्छी है जैसे इस फिल्म को 7.4/10 की IMDb rating 1.4K IMDb User द्वारा मिली है। फिल्म में आप कहीं भी बोर नहीं होंगे क्योंकि फिल्म की कहानी आपको हर एक जगह पर बाँध कर रखेगी।
इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अपने अपने हिसाब से लोग इस फिल्म को Google पर रेटिंग दे रहे हैं। इस फिल्म को अबतक 93% Google Users पसंद कर चुके हैं। वही एक गूगल यूजर ने इस फिल्म को गूगल पर 5 Star (⭐⭐⭐⭐⭐) की रेटिंग देकर अपने विचार प्रस्तुत किये हैं जिसे मैं आपको दिखाना चाहता हूँ।
"Don't go by reviews by any paid media's and prints. This movie is engaging.
Yes , it's a spin off from kahani to this level.
As putting on weight of 105 kgs itself is a hard task to bring in the natural look for Abhishek. And we comment as the picture is not good. Just put your legs in his shoes and think, how he would have gone through that hard times with overweight and acted.
Abhishek had done a wonderful acting in BOB BISWAS after Guru, Yuva, etc. with different looks.
After all it's a very good movie.
I would rate 5 on a scale of 5."
तो दोस्तों आपने अब तो देख ही लिया है कि कैसे लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। इसलिए आप जाइये और इस नयी क्राइम और ड्रामा से भरी फिल्म को एक बार अपने घरवालों और दोस्तों के साथ बैठ कर ज़रूर देखें ये फिल्म आपको ज़रूर पसंद आएगी।
For More News Visit