-->
83 [2021] | Movie Review in HD

83 [2021] | Movie Review in HD

83 (2021) Movie Review in Hindi by The Review Times
83 (2021) Movie Review

83 Movie Overview

दोस्तों आप सभी को जिस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार था और जिस फिल्म के लिए बॉलीवुड के बहुत ही चर्चित व्यक्ति जो की बहुत दिनों से बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब थे अब ये सब कुछ खत्म होने जा रहा है क्योंकि इस शुक्रवार (24 December 2021) को इस चर्चित व्यक्ति जिसका नाम Ranveer Singh (रणवीर सिंह) है, की बिल्कुल नयी फिल्म '83' रिलीज़ हो रही है।

मैं इस बात को बहुत ही अच्छी तरह से जानता हूँ कि हम सभी रणवीर सिंह की इस फिल्म का बहुत दिनों से इंतज़ार कर रहे थे और अब जाकर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के रिलीज़ होने के साथ ही Ranveer Singh के फैंस के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा है।

तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको रणवीर सिंह की इस नयी फिल्म '83' के बारे में हर एक बात खुल कर बताऊंगा इसलिए अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर देखना चाहते हैं तो पहले इस फिल्म के बारे में सबकुछ जान लीजिये।

Who is the writer of 83 movie?

'83' 2021 की Bollywood के बहुत ही हिट ऐक्टर Ranveer Singh की एक नयी Biography, History, SportsDrama फिल्म है। इस फिल्म की Story Sanjay Puran Singh ChauhanRanveer Singh और Jiiva द्वारा दी गयी है। वहीँ इस फिल्म के डायलॉग्स को Kabir Khan और Sumit Arora ने लिखा है।

Who directed 83 movie?

'83' फिल्म का स्क्रीनप्ले Kabir KhanSanjay Puran Singh Chauhan और Vasan Bala ने किया है और Kabir Khan ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। दोस्तों आप सभी ने Bajrangi Bhaijaan, Ek Tha Tiger, Phantom और Sultan जैसी हिट फ़िल्में तो देखी ही होंगी और आप सभी इस बात को जान ही रहे हैं कि ये फिल्म कितनी ज़्यादा अच्छी रह चुकी है। इसलिए आप Kabir Khan द्वारा डायरेक्ट की गयी इस फिल्म को ज़रूर से देखिएगा।

Who produced 83 film?

'83' मूवी के प्रोड्यूसर्स Deepika Padukone, Kabir Khan, Sheetal Vinod Talwar, Vishnuvardhan Induri और Sajid Nadiadwala हैं और इन सभी ने इस फिल्म को 'Reliance Entertainment', 'Phantom Films', 'Vibri Media', 'KA Productions', 'Nadiadwala Grandson Entertainment' और 'Kabir Khan Films' प्रोडक्शन कम्पनीज़ के तहत मिलकर प्रोड्यूस किया है।

What is the name of distribution company of the film 83?

'83' movie को बहुत ज़्यादा companies द्वारा distribute किया गया है। ये distribution companies हैं - 'Reliance Entertainment', 'PVR Pictures', 'Raaj Kamal Films International', 'YNOT X', 'AP International', 'Annapurna Studios', 'Prithviraj Productions', 'E4 Entertainment', 'Global Cinemas', 'Kichcha Creations', 'Shalini Arts'.

Who is in the lead role of the film 83?

रणवीर सिंह की इस नयी फिल्म '83' में हमे मुख्य एवं सहायक भूमिका में Ranveer Singh, Deepika PadukonePankaj Tripathi, Tahir Raj Bhasin, Jiiva, Saqib Saleem, Jatin Sarna, Chirag Patil, Dinker Sharma, Nishant Dahiya, Harrdy Sandhu, Sahil Khattar, Ammy Virk, Adinath Kothare, Dhairya Karwa और R Badree देखने को मिलेंगे।

फिल्म में सभी छोटे-बड़े कलाकार ने बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है जिसकी वजह से फिल्म को देखने में और भी ज़्यादा मज़ा आता है।

1. Ranveer Singh


2. Deepika Padukone


3. Pankaj Tripati


4. Tahir Raj Bhasin


5. Jiiva


When was the movie 83 released?

'83' फिल्म के अगर रिलीज़ होने की बात करें तो फिल्म बहुत ही पहले रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो सका और जब अब कोरोना के मामले देश भर में कम हो चुके हैं तब जाके इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर ने इस फिल्म के रिलीज़ होने की तारीख को फाइनल किया और इस फिल्म को देश भर के सिनेमाघरों में 24 December, 2021 को रिलीज़ कर दिया।

'83' फिल्म की कुल अवधि 2h 42min है और अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो जाकर इस फिल्म को आप अपने पास वाले सिनेमाघर में देख सकते हैं।

What is the main story of the movie 83?

अब बारी है फिल्म '83' की कहानी जानने की। तो दोस्तों आप में से कितने लोग ऐसे हैं जो कपिल देव (Kapil Dev) को नहीं जानते हैं, मैं जानता हूँ की ऐसा भारत कोई नहीं होगा जो इस बड़ी हस्ती को न जनता हो और जाने भी क्यों न जब कपिल देव (Kapil Dev) ने भारत को उस सम्मान से नवाज़ा है जिस सम्मान को हर वो देश चाहता है जो क्रिकेट खेलता है।

जी हाँ दोस्तों कपिल देव (Kapil Dev) वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को पहली बार One Day International (ODI) World Cup का ख़िताब जिताया था।

फिल्म की पूरी कहानी 1983 में हुए One Day International (ODI) World Cup के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है। फिल्म में कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका में हमे Ranveer Singh (रणवीर सिंह) देखने को मिलते हैं और पूरी कहानी कपिल देव (Kapil Dev) के जीवन से लेकर उनके One Day International (ODI) World Cup जितने तक के सभी अच्छे बुरे पलों और उनके One Day International (ODI) World Cup को जितने की स्ट्रेटेजी को बताती है।

फिल्म में आप कहीं भी बोर नहीं होने वाले हैं ऐसा मेरा वादा है आपसे क्योंकि ये फिल्म आपको अंत तक जाते-जाते बहुत ही ज़्यादा इमोशनल कर देगी।

Trailer of the film 83


When I can watch 83 film in HD?

दोस्तों अगर आप '83' फिल्म को HD में देखने की सोच रहे हैं तो आपका इंतज़ार खत्म हो चुका है क्योंकि अब ये फिल्म HD में रिलीज़ हो गयी है जिसे आप जब चाहे तब देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक Subscription लेना होगा।

On which OTT platform I can watch 83 film?

दोस्तों मैं आपको ये बात बता दूँ कि इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए इस फिल्म के HD राइट्स को दो OTT Platforms ने खरीद लिया है। यानि आपको अगर इस फिल्म को HD में देखना है तो आपको इसके लिए दो में से किसी एक OTT Platform का Subscription लेना पड़ेगा। ये फिल्म आपको दो OTT Platform Netflix और Disney+Hotstar पर देखने को मिल जाएगी। इस फिल्म को अब (21 March 2022 से) आप HD में देख सकते हैं इनमे से किसी भी एक OTT Platform पर।

Can I watch 83 film with my family?

दोस्तों मैं आपको इस बात को अच्छी तरह से बताना चाहूंगा की आप इस फिल्म को किसी के भी साथ बैठ कर देख सकते हैं। कहने का मतलब ये है कि आप इस फिल्म को अगर चाहे तो अपने दोस्तों के साथ देखें या फिर आप इस फिल्म को अपने घरवालों के साथ देखें या फिर आप इसे अकेले देखें आपको कोई भी अश्लील दृश्य देखने को नहीं मिलने वाला। इसलिए इस फिल्म को बेझिझक होकर सिनेमाघर में जाकर देख लीजिये।

What should my age to watch 83 film in theatre?

अगर आपकी उम्र 10 साल से ज़्यादा की है तो आप इस फिल्म को अपने घर वालों के साथ आराम से बैठ कर देख सकते हैं। लेकिन अगर आपकी उम्र इससे कम है तो फिर आपको ये फिल्म तभी देखना होगा जब आपकी उम्र 10 साल या फिर उससे ज़्यादा हो जाये।

Honest Review of 83 film

अंत में अब मैं आपको '83' फिल्म के रिव्यु के बारे में बताने जा रहा हूँ। तो दोस्तों जैसा की हम सभी इस बात को बड़ी अच्छी तरह से जानते हैं की Ranveer Singh (रणवीर सिंह) एक बहुत ही अच्छे Bollywood Actor हैं और उनकी अभी तक की सारी फ़िल्में हिट हुई हैं और ये फिल्म भी बाकी फिल्मों की ही तरह हिट होने की कगार पर है।

इस फिल्म को रिलीज़ हुए अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन इस फिल्म को कुछ लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है तो वहीँ दूसरी तरफ कई लोग इस फिल्म को ज़्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं। लोगों ने इस फिल्म को IMDb और Google पर अच्छी और बुरी रेटिंग देकर अपने विचार ज़ाहिर भी किये हैं।

दोस्तों बता दूँ कि इस फिल्म को 22K यूजर ने IMDb पर 7.3/10 की रेटिंग दी है। वहीँ इस फिल्म को अभी रिलीज़ हुए ज़्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन अबतक 85% Google users ने इस फिल्म को लाइक भी कर दिया है। जिससे ये साफ़ पता चलता है की ज़्यादातर लोगों को फिल्म पसंद आ रही है।

User Review of the film 83

एक Google यूजर को तो ये फिल्म इतनी ज़्यादा पसंद आयी की उसने इस फिल्म को 5 Star (⭐⭐⭐⭐⭐) की रेटिंग दी और अपने रिव्यु को Google पर शेयर करके बताया जिसे मैं आपको दिखाना चाहूंगा।

"A perfect movie..!!
Director’s, Asst. director’s work is simply commendable, the way they synchronized to match real video tapes with individual actor’s show. 

Batting stand, bowling action, talking accent etc. awesome..!! 

All the actors, they actually copied the real characters. 

Thank you Kabir, for producing such a beautiful concept."


वहीँ एक IMDb यूजर को ये फिल्म उतनी पसंद नहीं आयी है और उसने इस फिल्म को बहुत ही ख़राब रेटिंग दी है और अपने थॉट्स को सबके साथ शेयर किया है  जिसे मैं आपको दिखाना चाहूंगा।

"We all know what to expect with a cash grab biopic. Cliches aft cliches n tons of melodrama. The lead character with a fake wig on his head looks more like a clown.

Because the expectations of the biopic are so narrow and heavily commodified, the actors involved don't really get a chance to be actors. They have to be impersonators.

Ranveer Singh doesn't even look like an impersonator.

He doesn't look like Kapil Dev at all. He looks like a clown.

The movie looks more like a parody."

Conclusion of the film 83

तो दोस्तों देखा ना आपने की कैसे ये फिल्म कुछ लोगों को तो बहुत पसंद आ रही है तो वहीँ दूसरी ओर इस फिल्म को कुछ लोग बिल्कुल भी नहीं पसंद कर रहे हैं। इसका पता तो आपको चल ही जाएगा जब आप ये फिल्म देखेंगे।

लेकिन मैं आपको ये बात बताना चाहूंगा कि तो दोस्तों अगर आप भी है Ranveer Singh (रणवीर सिंह) के दीवाने और आप कोई Sports से रिलेटेड कोई मूवी देखने की सोच रहे हैं तो जल्दी से अपनी बाइक उठाइये और अपने पास वाले सिनेमाघर में जाकर इस फिल्म को देखिये।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit