Sardar Udham 2021 New Bollywood Movie Review in Hindi
'Sardar Udham' 2021 की Bollywood की एक Crime, Drama, Biography Genre की एक Hindi Language में बनी नयी फिल्म है। Sardar Udham फिल्म के डायरेक्टर Shoojit Sircar हैं। इस फिल्म का स्क्रीनप्ले Ritesh Shah और Shubhendu Bhattacharya ने किया है। इस फिल्म के dialogues Ritesh Shah ने लाख है।
इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स Ronnie Lahiri और Sheel Kumar हैं जिन्होंने इस फिल्म को 'Rising Sun Films' और 'Kino Works' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को Amazon PrimeVideo द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।
'Sardar Udham' फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में Vicky Kaushal देखने को मिलेंगी। इस फिल्म में इन्होने काफी मेहनत की है और इस फिल्म को दिलचसप बनाया है। वहीँ Banita Sandhu, Shaun Scott, Stephen Hogan और Amol Parashar ने भी सहायक भूमिका में बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है जो तारीफेकाबिल है।
Sardar Udham Movie Cast
1. Vicky Kaushal
2. Banita Sandhu
'Sardar Udham' फिल्म को India में OTT Platform Amazon PrimeVideo पर 15 October 2021 को रिलीज़ किया गया है।
'Sardar Udham' फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो कहानी Udham Singh (Vicky Kaushal) के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है। कहानी बहुत हिस्टोरिकल और रोमांचक है, इसमें उधम सिंह के बारे में बताया गया है कि कैसे वो जलियावालाबाग हत्याकांड में बचे और कैसे उन लोगो का बदला लिए जो उस दिन मरे गए थे।
Sardar Udham Movie Trailer
सरदार उधम सिंह का किरदार हमारे Vicky Kaushal निभा रहे है जो की एक बेहतरीन कलाकार है। जिन्होंने Uri: The Surgical Strike और Raazi जैसे कई हिट और दमदार फिल्मे हमे दी है।
चलिए अब हम बात कर लेते हैं 'Sardar Udham' फिल्म के Rating के बारे में। 'Sardar Udham' फिल्म को रिलीज़ हुए अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है इसलिए इस फिल्म की IMDB Rating 9.2/10 है जिसे 3.7k IMDB User ने दिया है। अभी ज्यादा लोगों ने रेटिंग नहीं दी है।
लेकिन इस फिल्म को 95% Google User द्वारा like किया जा चुका है। मैं आपको बता दूँ कि फिल्म में आप कहीं भी बोर नहीं होंगे क्योंकि फिल्म की कहानी आपको हर एक जगह पर बाँध कर रखेगी।
तो दोस्तों आप इस बढ़िया सी फिल्म को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ OTT Platform Amazon PrimeVideo पर देखना बिल्कुल भी न भूलें।
For More News Visit