Red (2021) South Movie Review in Hindi | Official Hindi Audio Released
Red (2021) की Telugu में रिलीज़ हुई Action, Crime, Drama से भरी South Indian Movie है। जिसके लेखक Magizh Thirumeni और स्क्रीनप्ले Kishore Tirumala ने किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर भी Kishore Tirumala ही है।
इस फिल्म के प्रोड्यूसर Sravanthi Ravi Kishore है जिन्हो ने इस फिल्म को 'Sri Sravanthi Movies' प्रोडक्शन कंपनी के तहत इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
Red में आपको Ram Pothineni, Nivetha Pethuraj, Malvika Sharma और Amritha Aiyer मुख कलाकार के रूप में दिखेंगे। सभी ने इस फिल्म में काफी अच्छा काम किया है जो की कबिलियतरीफ है।
RED movie को India में Telugu language में Theater में 14 January, 2021 को रिलीज़ किया गया था। यह फिल्म Ott plateform NETFLIX पर Telugu language में available जिसे आप जब चाहे देख सकते हो। इस फिल्म की अवधि 2hr 26min है।
Red Movie Trailer
अगर हम RED फिल्म की स्टोरी के बारे में बात करे तो यह फिल्म एक murder mystery फिल्म है जिसमे एक मर्डर केस में पुलिस को एक suspect की फोटो मिलती है पर ट्विस्ट यह रहता है की उसी शकल के दो आदमी रहते है। अब देखना यह है की क्या पुलिस असली suspect को पकड़ पाती है ?क्या असली मुजरिम को सजा दे पाती है ?
फिल्म की कहानी काफी दमदार है और suspense से भरी हुई है जिसे देखने में काफी मजा आएगा। यह फिल्म आपको कही भी बोर नहीं करेगी।
अगर हम इस फिल्म की Rating देखते है तो इस फिल्म को 2k IMDB User द्वारा 6.6/10 की IMDB Rating मिली है और इस फिल्म को 71% Google User द्वारा Like भी किया गया है।
ज्यादातर लोगो ने इस फिल्म (Red) को काफी अच्छे reviews दिए है। इस फिल्म का कुल budget 30 crore था पर इस फिल्म का box office collection 29 crore ही रहा। यह फिल्म उतनी अच्छी कमाई नहीं कर सकी।
तो दोस्तों अगर आप कोई शानदार murder mystery फिल्म या Action, Crime movie देखने के शौक़ीन है या आप Ram Pothineni के बढ़े फैन है और उसकी नै फिल्म देखना चाहते है तो दोस्तों आपको यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए। यह फिल्म NETFLIX पर Telugu language में available है और अगर आप इस फिल्म को Hindi language में देखना चाहते है तो unofficial dubbed इस फिल्म का कुछ websites पर available है जहाँ से आप इस फिल्म को Hindi में unofficially देख सकते है।
For More News Visit