No One Gets Out Alive (2021) New Hollywood Movie Review in Hindi
'No One Gets Out Alive' is 2021 की एक Horror, Drama, Mystery फिल्म है जो की Adam Nevill की किताब 'No One Gets Out Alive' पर आधारित है और इस फिल्म को Santiago Menghini ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का Screenplay Jon Croker और Fernanda Coppel हैं जबकि इस फिल्म की कहानी Jon Croker द्वारा ही दी गयी है।
'No One Gets Out Alive' फिल्म के प्रोड्यूसर्स Jonathan Cavendish और Will Tennant हैं और इन्होंने इस फिल्म को 'The Imaginarium' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है और इस फिल्म को NETFLIX द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।
'No One Gets Out Alive' movie में आपको मुख्य भूमिका में Cristina Rodlo और Marc Menchaca देखने को मिलेंगे वहीँ इस फिल्म में कुछ सहायक कलाकार भी है जिनके बिना ये फिल्म पूरी नहीं हो सकती थी। ये सहायक कलाकार हैं - Victoria Alcock, David Figlioli, David Barrera, Joana Borja, Alejandro Akara, Jose Palma, Mitchell Mullen, Vala Noren, Jeff Mirza. इन सभी कलाकार ने इस फिल्म में बहुत ही अच्छी ऐक्टिंग की है।
इस फिल्म को OTT Platform NETFLIX पर 29th September 2021 को English और Hindi दोनों भाषा में रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म की कुल अवधि 1h 25min है।
No One Gets Out Alive Movie Trailer
'No One Gets Out Alive' फिल्म की कहानी एक immigrant महिला Ambar के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है। वह अपने सपनो को सच करने के लिए अमेरिका आती है लेकिन मजबूरी में उसे एक बोर्डिंग हाउस में रूम लेना पड़ता है जहाँ वह खुद को एक डरावने सपने में पाती है और वह खुद को इस डरावने सपने से बचाने में असमर्थ है।
तो क्या वह इस मुसीबत से खुद को बचा पायेगी या फिर कहानी में आपको कुछ और ही नया मोड़ देखने को मिलेगा। इसका पता आपको ये फिल्म देखकर करना होगा।
बात करें अगर इस फिल्म के रिव्यु के बारे में तो 'No One Gets Out Alive' फिल्म की IMDb Rating 5.3/10 है। इस फिल्म की रेटिंग से ये पता चलता है की ये फिल्म 50% लोगों को ही पसंद आयी है वहीँ दूसरी तरफ इस फिल्म को केवल 40% Google User ने ही पसंद किया है।
इस फिल्म को पसंद न करने के पीछे दो बड़े कारण है -
1. फिल्म को पसंद न करने का एक पहला बड़ा कारण यह है कि आजकल हर हफ्ते NETFLIX पर 2-3 नयी मूवी रिलीज़ हो रही है जिससे लोगों को सारी फ़िल्में देखने का मौका ही नहीं मिल रहा।
2. इस फिल्म को पसंद न करने का दूसरा बड़ा कारण है इसके कलाकार। जी हाँ दोस्तों इस फिल्म में कोई भी ऐसा कास्ट नहीं है जिसने बड़ी फिल्मों में काम किया है। इसी वजह से लोग इस फिल्म को उतना पसंद नहीं कर रहे हैं।
खैर ये तो बात थी इस फिल्म के ना पसंद की बाकी अगर आप कोई नयी हॉलीवुड फिल्म देखना चाहते हैं जो की हॉरर हो तो आपको ये फिल्म एक बार ज़रूर देखनी चाहिए, हो सकता है आपको ये फिल्म पसंद आ जाये।
For More News Visit