Ek Thi Begum (2020) Season 1 Review in Hindi by The Review Times
Ek Thi Begum (2020) Season 1 |
'Ek Thi Begum' 2020 की भारतीय Hindi भाषा में बनी एक Crime, Drama, Thriller MX Original वेब सीरीज़ है, जिसे Sachin Darekar ने लिखा है जबकि इस सीरीज़ के निर्देशक Sachin Darekar और Jai Tank हैं।
इस सीरीज के Producers Manish Bhogate और Ninad Raikar हैं और इन्होंने इस सीरीज को 'Times Studio' प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले प्रोड्यूस किया है और इस वेब सीरीज को 'MX Player' द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।
'Ek Thi Begum' वेब सीरीज में आपको Anuja Sathe, Ankit Mohan, Chinmay Mandlekar, Rajendra Shisatkar और Abhijeet Chavan मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज में हर एक किरदार ने कमाल की ऎक्टिंग की है जो इस सीरीज को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाती है।
इस वेब सीरीज का अभी दो सीजन आ चुका है और इसके पहले सीजन को OTT Plaform 'MX Player' पर 8 April 2020 को रिलीज़ किया गया था। इस वेब सीरीज के पहले सीजन में कुल 14 एपिसोड थे और प्रत्येक एपिसोड की औसत लंबाई लगभग 30-40 मिनट के बीच थी।
Ek Thi Begum Season 1 Trailer
'Ek Thi Begum' सीरीज की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। यह सीरीज अशरफ भाटकरी (Anuja Sathe) के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने पति जहीर भाटकरी (Ankit Mohan) का बदला लेना चाहती है, लेकिन क्या वह अपने इस मकसद में कामयाब हो पाती है या फिर हमे वेब सीरीज में कुछ और नया देखने को मिलता है। इसका पता आपको तभी चलेगा जब आप ये वेब सीरीज देखेंगे।
'Ek Thi Begum' के वेब सीरीज के पहले सीजन के रिव्यू की अगर बात करें तो इस वेब सीरीज को 4.6k IMDb User द्वारा 8.8/10 की रेटिंग मिली है। रेटिंग को देखकर तो ये साफ़ पता चलता है कि इस वेब सीरीज को लोगों ने बहुत ही ज़्यादा पसंद किया है।
तो दोस्तों अगर आप किसी बढ़िया रेवेंजफुल वेब सीरीज को देखना चाहते तो आपको यह कमाल की वेब सीरीज को जरूर देखना चाहिए।
For More News Visit