-->
Yahan Sabhi Gyani Hain (2020) Bollywood Movie Review by The Review Times

Yahan Sabhi Gyani Hain (2020) Bollywood Movie Review by The Review Times

Yahan Sabhi Gyani Hain [2020] | Movie Review
Yahan Sabhi Gyani Hain [2020]

Yahan Sabhi Gyani Hain 2020 की Bollywood की एक Comedy Drama फिल्म है जिसे Anant Tripathi ने लिखा और डायरेक्ट किया है और Alka Sharma, Siddhant Sharma और Sidhartha Sharma ने इस फिल्म को Ulterior Vision Production Company के तहत प्रोड्यूस किया है।

Yahan Sabhi Gyani Hain फिल्म में मुख्य भूमिका में आपको Atul Srivastava, Neeraj Sood, Apoorva Arora, Meena Nathani औरVineet Kumar देखने को मिलेंगे।

Yahan Sabhi Gyani Hain फिल्म को 7 February 2020 को रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म की अवधि 1h 55min है।

Yahan Sabhi Gyani Hain फिल्म की कहानी बहुत ही हास्यात्मक है। कहानी कानपुर में रहनेवाले पप्पू तिवारी (Atul Srivastava) की है। पप्पू तिवारी विरासत में मिली एक अपनी प्रॉपर्टी को बेचना चाहते हैं। इस प्रॉपर्टी को बेचने में पप्पू तिवारी की मदद उनका साला लड्डू (Neeraj Sood) भी कर रहा है, जो कि उनके साथ ही उनके घर में रहता है।

इसी बीच पप्पू के सपने में उनकी मरी हुई मां आने लगती हैं। पप्पू को लगने लगता है कि शायद उनकी मां नहीं चाहती कि प्रॉपर्टी बिक जाए। जब पप्पू अपने पारिवारिक ज्योतिषी से इस बारे में बताता है, तो ज्योतिषी पप्पू को बताते हैं कि, शायद उस प्रॉपर्टी में गड़ा हुआ धन छुपा हुआ है और उनकी मां सपने में आकर इस बात का इशारा कर रही हैं।

इसके अलावा ज्योतिषी पप्पू को उनकी बेटी गोल्डी (Apoorva Arora) की शादी करवाने की भी सलाह देते हैं और कहते हैं कि गोल्डी की शादी के बाद वो करोड़पति हो जाएंगे। पप्पू अपने पारिवारिक ज्योतिषी की सलाह के बाद बेटी गोल्डी की शादी फिक्स कर देते हैं और प्रॉपर्टी में गड़ा हुआ धन खोजने लगते हैं।

अब क्या पप्पू तिवारी बेटी की शादी के बाद करोड़पति बन जाएंगे और क्या उन्हें प्रॉपर्टी में गड़ा हुआ धन मिलेगा। ये जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी। फिल्म की कहानी बहुत ही रोमांचक और कॉमेडी से भरपूर है। कहानी कहीं भी बोर नहीं करती है।


Yahan Sabhi Gyani Hain फ़िल्म की IMDb रेटिंग 5.2/10 है। इस फ़िल्म को लोगों ने बहुत पसंद नहीं किया  गया है। लेकिन फिर भी इस फिल्म को 85% Google User द्वारा like किया गया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी ठीक है। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है।

फिल्म में कई ऐसे फनी सीन्स हैं जो कि, आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। इस फिल्म को लोगो द्वारा पसंद किये जाने का कारण इस फिल्म में दिखाए गए दृश्य और कॉमेडी है। इसीलिए लोग इसे पसंद कर रहे हैं।

तो अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो जल्दी से देख लीजिये और पता कीजिये की इसकी रेटिंग जो लोगो द्वारा दी गयी है वो सही है या नहीं। और अगर आप कोई comedy फिल्म देखना चाहते हैं तो ये फिल्म 'Yahan Sabhi Gyani Hain' आप देख सकते हैं।

You have to wait 15 seconds.

Visit Now