-->
Dark (2017) Web series Review in Hindi

Dark (2017) Web series Review in Hindi

Dark (2017) web series Review in Hindi
Dark (2017) Season 1, 2, 3 Review

Dark (डार्क) 2017 की हॉलीवुड की German भाषा में बनी एक Crime, Mystery, Drama web series है। इस वेब सीरीज की कहानी Jantje Friese, Ronny Schalk, Marc O. Seng, Martin Behnke और Daphne Ferraro ने लिखी है। इस वेब सीरीज को Baran bo Odar और Jantje Friese ने मिलकर बनाया है।

Dark web series को Justyna Müsch, Jantje Friese, Quirin Berg, Max Wiedemann और Baran bo Odar ने "Wiedemann & Berg Television" production company के तहत produce किया है और इस वेब सीरीज को Best OTT Platform NETFLIX द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

Dark वेब सीरीज के कुल 3 सीजन आये हैं और आपको इन सभी सीजन को मिलकर मुख्य रूप से कई कलाकार देखने को मिलेंगे जिन्होंने इस वेब सीरीज में एक से बढ़कर एक बढ़िया एक्टिंग की है। ये कलाकार कुछ इस प्रकार से हैं जैसे -

Louis Hofmann, Oliver Masucci, Julika Jenkins, Andreas Pietschmann, Maja Schöne, Lisa Vicari, Lisa Kreuzer, Dietrich Hollinderbäumer, Jördis Triebel, Karoline Eichhornm, Mark Waschke, Daan Lennard Liebrenz, Moritz Jahn, Gina Stiebitz, Paul Lux, Christian Pätzold, Sebastian Hülk, Sebastian Rudolph, Stephan Kampwirth, Peter Benedict, Deborah Kaufmann, Anne Ratte-Polle, Michael Mendl, Antje Traue, Anatole Taubman, Angela Winkler, Barbara Nüsse.

Dark Season 1 Trailer


Dark (डार्क) वेब सीरीज का कुल 3 सीजन आ चुका है जिसमे कुल मिलाकर 26 Episodes है और इसके हर एक सीजन के एपिसोड की अवधि 40-75 मिनट के बीच है।

Dark web series का Season 1 OTT Platform NETFLIX पर English और German language में 1 December 2017 को रिलीज़ किया गया था जिसमे कुल 10 एपिसोड्स थे।

इसके सीजन 2 को भी NETFLIX पर English और German language में 21 June 2019 को रिलीज़ किया गया था। इसके सीजन 2 में कुल 8 एपिसोड्स थे। प्रत्येक एपिसोड की औसत अवधि 40-65 मिनट के बीच थी।

अभी पिछले साल इसके final season 3 को OTT Platform NETFLIX पर 27 June 2020 को भी English और German language में ही रिलीज़ किया गया था जिसमे कुल 8 एपिसोड्स थे और इसके सभी एपिसोड की औसत अवधि 50-75 मिनट के बीच थी।

Dark Season 2 Trailer


रही बात इस वेब सीरीज के हिंदी डबिंग की तो इस वेब सीरीज की डिमांड इतनी ज़्यादा है कि इस वेब सीरीज को कुछ कंपनी ने unofficially ही हिंदी में डबिंग करके वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। बता दें की इस वेब सीरीज को जल्द ही हिंदी में India में NETFLIX पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।

बात करें Dark (डार्क) वेब सीरीज की कहानी के बारे में तो वेब सीरीज की कहानी Winden नाम के छोटे Town में एक 11 साल के लड़के Mikkel Nielsen के गायब हो जाने के साथ शुरू होती है। इस शहर के कई लोग Nuclear Power Plant में काम किया करते हैं। इस शहर में Mikkel Nielsen अपनी बहन और दोस्तों के साथ मिलकर एक लापता लड़के की तलाश कर रहे होते हैं जब Mikkel गायब हो जाता है।

Mikkel की तलाश में ही कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है जो की आप सोच भी नहीं सकते। एक के बाद एक ऐसे ऐसे दृश्य और रहस्य वेब सीरीज में देखने को मिलते हैं जो आपको हर एक एपिसोड देखने को मजबूर कर देते हैं। इसका हर एक सीजन खुद में ही इतना पर्याप्त है कि आप इस सीरीज के हर एक सीजन को देखने के बाद सोच में पड़ जायेंगे की वेब सीरीज में क्या ही चल रहा है।

Dark Season 3 Trailer


अगर बात की जाये इस वेब सीरीज के रिव्यु के बारे में तो 'Dark' वेब सीरीज की IMDb Rating 316k user द्वारा 8.8/10 दी गयी है। इतना ही नहीं वेब सीरीज को 95% Google Users पसंद भी कर चुके हैं। अब ऐसे में अगर आप इस वेब सीरीज को नहीं देखेंगे तो क्या ही देखेंगे।

इसलिए दोस्तों आप जा कर इस बहुत ज़्यादा बढ़िया वेब सीरीज को एक बार अपने दोस्तों के साथ ज़रूर देखें। ये वेब सीरीज आपको एक अलग ही Level का मज़ा देगी। 

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit