White Snake (2019) Hollywood Movie Review in Hindi
White Snake (2019) |
White Snake (वाइट स्नेक) 2019 की हॉलीवुड की एक Computer Animation, Fantasy American Chinese फिल्म है। इस फिल्म की कहानी Damao ने लिखी है और Amp Wong और Zhao Ji ने मिलकर इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर Gary Wang, Gillian Zhao और Cui Di हैं जिन्होंने इस फिल्म को 'Light Chaser Animation Studios' और 'Warner Bros.' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है।
White Snake (वाइट स्नेक) फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में Zhang Zhe और Yang Tianxiang देखने को मिलेंगे।
White Snake (वाइट स्नेक) फिल्म को China में Mandarin language में January 11, 2019 को रिलीज़ किया गया था। अभी हाल ही में इस फिल्म को Hindi भाषा में रिलीज़ किया गया है।
White Snake Trailer
White Snake (वाइट स्नेक) फिल्म की कहानी की अगर बात की जाये तो फिल्म की कहानी Snake Spirit और Snake Hunter के बीच की लव स्टोरी है। अगर आप लव स्टोरी फिल्मों के फैन है तो आपको ये फिल्म ज़रूर आएगी।
White Snake (वाइट स्नेक) फिल्म की IMDb Rating 7.1/10 है। इस फिल्म को 88% Google users ने पसंद किया है। इस फिल्म को काफी लोगों ने पसंद किया है और तो और सभी बच्चो को ये फिल्म पसंद आ रही है। अब ऐसे में आप इस बढ़िया सी फिल्म को देखना बिल्कुल भी मिस न करें।
For More News Visit