Rang De (2021) New South Movie Review in Hindi | Nithin, Keerthy Suresh
Nithin और Keerthi Suresh द्वारा अभिनीत नई फिल्म Rang De (रंग दे) रिलीज़ हो चुकी है। Rang De 2021 की South India की Telugu language में बनी एक Comedy, Romantic, Drama film है। इस फिल्म को Venky Atluri ने लिखा और direct किया है। Rang De (रंग दे) फिल्म को Suryadevara Naga Vamsi द्वारा 'Sithara Entertainments' Production Company के तहत produce किया है। इस फिल्म के distributor 'Aditya Films' और 'Sri Venkateswara Films' हैं।
Rang De (रंग दे) फिल्म में मुख्य भूमिका में आपको Nithin और Keerthi Suresh नज़र आएंगे। अन्य मुख्य कलाकारों में Vijaya Krishna Naresh, Kausalya, Vennela Kishore, Brahmaji और Rohini नज़र आएंगे।
Rang De (रंग दे) फिल्म 26 March, 2021 को Telugu भाषा में Theatre में रिलीज़ हुई है। फिल्म का हिंदी dubbed version भी आ चुका है। इस फिल्म की अवधि 2h 8min है।
Rang De (रंग दे) फिल्म की कहानी में Arjun और Anu की है जो बचपन से पड़ोसी हैं, लेकिन उनकी सोच बिल्कुल भी नहीं मिलती। Arjun एक बिगड़ैल लड़का है जो अपने पड़ोसी Anu से ईर्ष्या करता है, क्योंकि वह उसके आस-पास के सभी लोगों से प्यार करती है। उसे पता चलता है कि वह उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहती है तो Arjun उसकी योजना को बर्बाद करने का फैसला करता है।
पूरी कहानी जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी। फिल्म बहुत ही अच्छी है और फिल्म में एक से बढ़कर एक कॉमेडी सीन भी देखने को मिलेंगे।
Rang De (रंग दे) फिल्म की IMDb Rating 6.8/10 है। इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया है और 94% Google Users इस फिल्म को आलरेडी पसंद कर चुके हैं। इतना ही नहीं लोगों ने इस फिल्म को पसंद करने के साथ ही कई अच्छे Tags भी दिए हैं जैसे - Family Movie, Fun, Funny, Romantic, Feel-Good, Touching, Emotional, Good Songs, Must Watch, Amazing Music.
और तो और इस फिल्म का बजट ₹30 करोड़ था जबकि इस फिल्म ने मात्र 8 दिनों में ही ₹27 करोड़ की कमाई कर ली थी। अब ऐसे में इतने ज़्यादा हिट हीरो और हीरोइन की फिल्म अगर आप नहीं देखते हैं तो आप अगर फिल्मों के दीवाने हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं इस फिल्म को ना देखकर। इसलिए जाइये जल्दी से इस बढ़िया ही फिल्म को अपने घर वालों और दोस्तों के साथ देख लें ये फिल्म आपको ज़रूर पसंद आएगी।
For More News Visit