The Tomorrow War (2021) Most Awaited Hollywood Movie Review in Hindi
The Tomorrow War (2021) |
The Tomorrow War 2021 की Most Awaited Hollywood Movie है जिसका इंतज़ार हम सभी बहुत दिनों से कर रहे हैं। जो भी लोग Marvel Studios की Guardians of the Galaxy और Jurassic World जैसी हिट फिल्मों को देख चुके हैं वे Chris Pratt को बहुत ही अच्छी तरह से जान चुके होंगे। हम सभी यहीं आशा करेंगे कि ये फिल्म भी Chris Pratt की बाकी फिल्मों की ही तरह बहुत ही ज़्यादा अच्छी होगी।
जहाँ तक मुझे लगता है कि आप सभी इस फिल्म के Trailer को देख ही चुके होंगे और Trailer को देख कर आपको ये पता ही चल चूका होगा की फिल्म की कहानी क्या है? लेकिन अगर आपने अब तक इस फिल्म के ट्रेलर को नहीं देखा है तो आप एक बार इस ट्रेलर को देख लीजिये आपको फिल्म की पूरी कहानी समझ में आ जाएगी।
The Tomorrow War (2021) Movie Trailer in Hindi
The Tomorrow War फिल्म को July 2, 2021 को दुनिया भर में OTT Platform Amazon Prime Video पर English language में रिलीज़ किया जा रहा है। ये फिल्म India में भी इसी दिन रिलीज़ होगी और सबसे ख़ास बात ये है कि ये फिल्म India में 4 Languages में रिलीज़ हो रही है - English, Hindi, Tamil और Telugu.
The Tomorrow War फिल्म 2021 की एक Action, Adventure, Sci-Fi फिल्म है जिसे Chris McKay ने Direct किया है। इस फिल्म की इतनी कमाल की कहानी को Zach Dean ने लिखा है। इस फिल्म को बहुत से प्रोड्यूसर्स ने मिलकर इस फिल्म को 'Paramount Pictures', 'Skydance Media', 'New Republic Pictures', 'Phantom Four Films' और 'Lit Entertainment Group' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। ये प्रोड्यूसर्स David Ellison, Dana Goldberg, Don Granger, Jules Daly, David S. Goyer और Adam Kolbrenner हैं।
The Tomorrow War Movie में आपको कई अच्छे और हिट फ़िल्में देने वाले casts ने काम किया है जो इस प्रकार से हैं - Chris Pratt, Yvonne Strahovski, J. K. Simmons, Betty Gilpin, Sam Richardson, Edwin Hodge, Jasmine Mathews, Ryan Kiera Armstrong और Keith Powers. इन सभी की Acting काबिले तारीफ है।
इस फिल्म की कहानी में आपको फ्यूचर में होने वाले युद्ध को रोकने के लिए फ्यूचर से कुछ वॉर फाइटर्स आते हैं और उन्हें बताते हैं की अब से 30 सालों के बाद पृथ्वी पर एलियंस का हमला होगा और कोई नहीं बचेगा। इस लिए वह फ्यूचर से प्रेजेंट में लोगों को युद्ध में ले जाने के लिए आये हैं और जैसा की आपने ट्रेलर में देख ही लिया है की बहुत से लोग इस लड़ाई में प्रेजेंट से फ्यूचर में जाते हैं जिनमे से ही एक है Dan Forester (Chris Pratt) जो कि एक Delta Force Operator रह चुका है और वह भी इस लड़ाई में हिस्सा लेता है क्योंकि ये लड़ाई किसी आपस की लड़ाई नहीं है बल्कि ये लड़ाई मानव जाति के अस्तित्व की लड़ाई है।
तो क्या ये सभी लोग इस लड़ाई को जीतकर मानव जाति को बचाने में कामयाब होते हैं या फिर फिल्म के climax में हमे कुछ और ही नया देखने को मिलेगा। इसका पता हम सबको 2 July 2021 को पता चल जायेगा। तब तक के लिए आपको इस फिल्म का इंतज़ार करना होगा। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही ज़्यादा तगड़ा है जिसे देखकर ये मन करने लगता है कि तुरंत ही इस फिल्म को देख लें। लेकिन जब तक ये फिल्म रिलीज़ नहीं होगी तब तक हम इस फिल्म को नहीं देख सकते हैं इसलिए तबतक के लिए हम सभी को इस फिल्म का Wait करना ही पड़ेगा।
जहाँ तक इस फिल्म के रिव्यु की बात है तो फिल्म अभी रिलीज़ ही नहीं हुई है इसलिए हम ये नहीं बता सकते हैं कि ये फिल्म कैसी है। हो सकता है कि जैसा इस ट्रेलर में दिखाया गया है उससे भी ज़्यादा अच्छी पूरी फिल्म हो या फिर ये भी हो सकता है कि ये फिल्म और भी कई नामी फिल्मों की तरह सिर्फ नाम से ही अच्छी हो लेकिन फिल्म में कुछ ख़ास न हो लेकिन जहाँ तक हमारा मानना है फिल्म के 90% अच्छे होने के चान्सेस हैं और जब फिल्म रिलीज़ होगी तब हम सबको इस फिल्म की रेटिंग, टैग्स और लाइक्स तो पता चल ही जायेंगे जिससे भी ये क्लियर हो जायेगा की फिल्म कितनी अच्छी है और कितनी अच्छी नही है। लेकिन दोस्तों आप ये तो मत ही भूलियेगा की आप सभी को इस फिल्म को 2 July 2021 को देखना है।
For More News Visit