-->
The Family Man (2021) Season 2 Review in Hindi | Manoj Bajpai, Samantha Akkineni

The Family Man (2021) Season 2 Review in Hindi | Manoj Bajpai, Samantha Akkineni

The Family Man (2021) Season 2 Review in Hindi
The Family Man (2021) Season 2
 
The Family Man Season 2, 2021 की एक Crime, Drama, Thriller वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज की कहानी राज निदिमोरू, कृष्णा डीके और सुमन कुमार द्वारा लिखी गई है। इस वेब सीरीज को दो डायरेक्टर ने मिलकर डायरेक्ट किया है - कृष्णा डीके ने और सुपर्ण एस वर्मा ने जिसमे से कृष्णा डीके ने इस बार एपिसोड पहला, दूसरा, छठा और नौवा डायरेक्ट किया है वहीं बाकी एक एपिसोड्स को सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज को राज निदिमोरू और कृष्णा डीके द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस वेब सीरीज को Amazon Prime Video द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

The Family Man के इस सीज़न में आपको मुख्य भूमिका में मनोज बाजपेयी, समांथा अक्कीनेनी, शारिब हाशमी, प्रियमणि, सीमा बिस्वास, दलीप ताहिल, विपिन शर्मा, श्रीकृष्ण दयाल और राजेश बालाचंद्रन देखने को मिलेंगे। हम आपको ये बता दें कि मनोज बाजपेई की ये वेब सीरीज 2019 में आई थी और इस वेब सीरीज से मनोज बाजपेई ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया था। खास बात ये है कि इस बार भी एक साउथ इंडियन फ़िल्म की जानी मानी हस्ती भी इस वेब सीरीज के सीज़न 2 से अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं। आप सभी लोग इस हस्ती को बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं। इस जानी मानी हस्ती का नाम समांथा अक्कीनेनी है जो कि आपको एक अलग ही अंदाज़ में देखने को मिलेंगी।

The Family Man Season 2 को भारत में OTT Platform Amazon Prime Video पर 4 जून 2021 को रिलीज़ किया जाना था लेकिन Amazon Prime Video ने अपने दर्शकों को एक बड़ा ही अच्छा गिफ्ट यह दिया की इस सीरीज को Amazon Prime Video ने 3 तारीख की रात में ही पब्लिश कर दिया। आपको हम ये बता दें कि इस वेब सीरीज को पहले फरवरी में रिलीज होना था लेकिन Tandav वेब सीरीज के आने के बाद इस वेब सीरीज पर रोक लगा दिया गया था क्योंकि इसमें भी Tandav वेब सीरीज की तरह काफी गालियाँ थी इसलिए इसे उस समय रिलीज़ न कर के 3 जून की रात को OTT Platform Amazon Prime Video पर रिलीज़ किया गया है। The Family Man के सीजन 2 में कुल 9 एपिसोड हैं और हर एक एपिसोड की औसतन अवधि 40-60 मिनट के बीच है। 

अगर हम बात करें इस वेब सीरीज की कहानी के बारे में तो एक बार फिर से कहानी श्रीकांत के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है। गैसकांड हो जाने के बाद श्रीकांत खुद को इन सबका ज़िम्मेदार मानता है और अपने पोस्ट से रिजाइन देकर वह मुंबई चला जाता है और एक प्राइवेट कम्पनी में काम करने लगता है जहां का बॉस उससे आधी उम्र का होता है और वह हमेशा उसे डांटा करता है। लेकिन इन सबके बीच वह अब ज्यादा समय अपने परिवार को देता है। इसी बीच एक बार फिर से श्रीकांत को एक कॉल आता है और एक बड़े केस को सुलझाने के लिए उसे बुलाया जाता है। जिससे वह एक बार फिर से अंडरकवर ऑफिसर की तरह काम करने लगता है। अब आप सभी लोग इस बात को तो जान ही चुके होंगे कि श्रीकांत की फैमिली कैसी है जैसे - उसका बेटा जो की अभी भी हमेशा साइलेंसर वाली गन की बात करता रहता है। उसकी बेटी का उसके बॉयफ्रेंड के साथ कुछ अलग ही चक्कर चल रहा है और उसकी पत्नी एक काउंसलर से अपॉइंटमेंट ले आई है।

ये तो थी श्रीकांत के घर की बात और उसकी कहानी लेकिन इस सीजन की कहानी शुरू होती है श्रीलंका से जब श्रीलंका की सेना तमिल विद्रोहियों के कैंप को तबाह कर देती है। तमिल विद्रोहियों का नेता भास्करन है और एक दिन उसके हाथ में एक अखबार आता है जिसमे उसकी ही मौत की ख़बर रहती है। इस खबर से डर कर भास्करन लंदन चला जाता है जिससे श्रीलंका का बंदरगाह चीनी कम्पनी न हथिया ले इसलिए भारत के प्रधानमंत्री इस बंदरगाह को भास्करन के भाई को सौंप देने को श्रीलंका सरकार से कहती है। और इन्ही सब पर पूरी कहानी आधारित है जिसे समझने के लिए आपको ये वेब सीरीज देखनी पड़ेगी। वेब सीरीज बहुत ही ज्यादा सस्पेंस से भरी पड़ी है और आप इस वेब सीरीज में कहीं भी बोर नहीं होंगे।

बात करें अगर हम The Family Man Season 2 के Review के बारे में तो The Family Man Season 2 को IMDb पर 8.8/10 की Rating दी है। इस वेब सीरीज का लोग बहुत पहले से इंतजार कर रहे थे इसलिए 95% Google User ने इस वेब सीरीज को लाईक किया है। तो दोस्तों इतनी अच्छी रेटिंग और लाइक्स मिलने के बाद तो आपको ये वेब सीरीज एक ही दिन मे समाप्त कर देना चाहिए तो जाइए जल्द से जल्द इस वेब सीरीज को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ देख लीजिए।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit