-->
Ray (2021) New Indian Web Series Review in Hindi

Ray (2021) New Indian Web Series Review in Hindi

Ray (2021) New Indian Web Series Review
Ray (2021) Web Series

Ray 2021 की Hindi Language में बनी एक Psychological, Thriller, Drama वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को Niren Bhatt और Siraj Ahmed द्वारा लिखा गया है और ये वेब सीरीज एक Short Story पर based है जिसे Satyajit Ray ने लिखा है। इस वेब सीरीज को तीन अलग अलग डायरेक्टर Srijit Mukherji, Abhishek Chaubey और Vasan Bala ने मिलकर डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज को OTT Platform Netflix द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

Ray वेब सीरीज में आपको Manoj Bajpayee, Neeraj Pradeep Purohit, Gajraj Rao, Ali Fazal, Shweta Basu Prasad, Anindita Bose, Kay Kay Menon, Bidita Bag, Dibyendu Bhattacharya, Harshvardhan Kapoor, Radhika Madan और Chandan Roy Sanyal मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे।

Ray web series को इंडिया में Hindi भाषा में 25 June 2021 को OTT Platform Netflix रिलीज़ किया गया है और इसका अभी एक सीजन आया है और इसके पहले सीजन में कुल 4 एपिसोड हैं और इन चारो फिल्मों की स्टोरी अलग अलग है।

Ray वेब सीरीज की कहानी को 3 डायरेक्टर ने मिलकर डायरेक्ट किया है और सारी की सारी कहानी एक दूसरे से अलग है। आपको चार एपिसोड में चार अलग अलग कहानियां देखने को मिलेंगी। इन चार एपिसोड के नाम 'Hungama Hai Kyon Barpa', 'Bahrupiya', 'Forget Me Not' और 'Spotlight' है। अब इन चारों कहानियों में क्या है इसका पता आपको ये वेब सीरीज देख कर करना पड़ेगा।

अगर बात करें हम इस वेब सीरीज के रिव्यु के बारे में तो Ray वेब सीरीज को अभी 99 User ने 9.1/10 की IMDb Rating दी है। रेटिंग को देख कर तो यहीं लगता है कि जो भी लोग इस वेब सीरीज को देख रहे हैं उन्हें ये वेब सीरीज अच्छी ही लग रही है इसलिए आप जा कर इस वेब सीरीज को देख लीजिये और ये डीसाइड कर लीजिये की लोगों द्वारा दी गयी रेटिंग अच्छी है या नहीं।
 
You have to wait 15 seconds.

For More News Visit